
गर्मियों के मौसम में महिलाएं कॉटन के हल्के-फुल्के कपड़े पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में आरामदायक कपड़ों में स्टाइलिश कैसे दिखा जाए यह सवाल अधिकतर महिलाओं के दिमाग में रहता है। ऐसे में हम आज आपके लिए लेकर आए हैं 300 रुपये से कम में मिल रही कुर्तियों की कुछ ऐसे डिजाइन जिन्हें पहन आप खूबसूरत लुक ले सकती हैं। आइए देखते हैं इन कुर्तियों के लेटेस्ट डिजाइन।


राजस्थानी टच के साथ बनी इस कुर्ती को आप Ajio से सिर्फ 199 रुपये में खरीद सकते हैं। घर पर पहनने से लेकर ऑफिस तक के लिए इस तरह कुर्ती काफी अच्छी लगती हैं। खास बात यह है कि इस समय यह कुर्ती 80% छूट पर मिल रही है।
इसे भी पढ़ेंः कुर्ती घेरे के ये लेटेस्ट डिजाइन आपके लुक में लगा देंगे चार चांद

रोजाना घर पर पहनने के लिए आप इस तरह की स्ट्रेट कुर्ती खरीद सकते हैं। Amazon पर यह कुर्ती 189 रुपये में मिल रही है।

कॉलेज जाने वाली लड़कियां भी कुर्ती पहनना पसंद करती हैं। Flipkart पर 167 रुपये में मिल रही इस कुर्ती को आप भी ट्राई कर सकती हैं।

यूनिक पैटर्न वाली इस तरह की कुर्ती आजकल काफी ट्रेंड में है जिसे आप Amazon से सिर्फ 299 रुपये में खरीद सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः Fashion Hacks: पुरानी हैवी कुर्ती को इस तरह दें नया लुक

चिकनकारी वाली कुर्तियों आजकल फिर ट्रेंड में आ चुकी है। Meesho पर यह कुर्ती 292 रुपये में मिल रही है।

काफ्तान भी एक बार फिर मार्केट में खूब खरीदा जा रहा है। ऐसे में आप काफ्तान स्टाइल कुर्ती भी खरीद सकते हैं। यह कुर्ती Flipkart पर 260 रुपये में मिल रही है।

इन सभी कुर्तियों के अलावा आप जवां दिखने के लिए इस कुर्ती को भी पहन सकते हैं।

आजकल प्रिंटेड कुर्ती काफी ट्रेंड में है। हर उम्र की महिलाएं इस तरह की कुर्ती को पहन सकती हैं। Amazon पर यह कुर्ती 249 रुपये में मिल रही है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Flipkart, Amazon, Ajio, Myntra