Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    इंडियन ही नहीं, वेस्टर्न आउटफिट में भी बेहद ब्यूटीफुल नजर आती हैं सोनम बाजवा

    पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा के यह ब्यूटीफुल वेस्टर्न लुक आपको भी उनका फैन बना देंगे।
    author-profile
    • Mitali Jain
    • Editorial
    Updated at - 2020-02-11,18:19 IST
    Next
    Article
    Punjabi actress sonam bajwa

    कई पंजाबी फिल्मों और गानों में नजर आ चुकी एक्ट्रेस सोनम बाजवा को लोग काफी पसंद करते हैं। वीरवार, वांग दा नाप, सूरमा जैसे कई हिट सॉन्ग में सोनम बाजवा ने एक्टिंग की है। सोनम बाजवा पंजाबी सिनेमा का एक जाना-माना नाम है। वैसे तो सोनम अधिकतर स्क्रीन पर इंडियर आउटफिट में ही नजर आती हैं, लेकिन रियल लाइफ में वह इंडियन से लेकर वेस्टर्न आउटफिट सब कुछ कैरी करती हैं। इतना ही नहीं, वह अपने लुक के साथ भी एक्सपेरिमेंट करना काफी पसंद करती हैं। उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी सिर्फ इंडियन ही नहीं, वेस्टर्न आउटफिट में भी कई सारी तस्वीरें मौजूद हैं, जो यकीनन काफी इंप्रेसिव हैं।

    अगर आप भी सोनम बाजवा को पसंद करती हैं और उनके इंडियन ही नहीं, वेस्टर्न अवतार को भी फॉलो करना चाहती हैं तो आपको उनके यह लुक्स जरूर पसंद आएंगे। आज हम आपको सोनम के कुछ बेहतरीन वेस्टर्न लुक दिखा रहे हैं, जो किसी भी लड़की को इंस्पायर करेंगे-

    इसे जरूर पढ़ें: ईवनिंग पार्टी में पहनना है कुछ खास, मौनी के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

     
     
     
     
    View this post on Instagram

    Last one ☀️

    A post shared by Sonam Bajwa (@sonambajwa) onJan 29, 2020 at 10:14pm PST

    क्रॉप टॉप विद जींस

    वैसे तो टॉप विद जींस लुक एकदम केजुअल माना जाता है। लेकिन इस लुक को भी सोनम बाजवा ने बेहद खूबसूरती से कैरी किया है। इस लुक में सोनम ने स्काई ब्लू कलर का हाईनेक क्रॉप टॉप पहना हैं, जिसमें मल्टीकलर स्ट्राइप्स हैं। वहीं स्लीव्स को फुल स्लीव्स लुक दिया गया है। इस टॉप को सोनम ने ब्लू कलर की जींस के साथ पेयरअप किया है। वहीं मेकअप में सोनम ने नो मेकअप लुक रखा है और हेयर्स को लाइट कर्ल्स किया है। सोनम के इस लुक को कॉलेज गोइंग गर्ल्स आसानी से कॉपी करके स्टाइलिश दिख सकती हैं। व्हाइट कलर को पहनना है स्टाइलिश तरीके से, हिना खान के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

    इसे जरूर पढ़ें: Oscars Awards: प्रियंका चोपड़ा के ये 5 ऑस्‍कर लुक्‍स आपको कर देंगे स्‍पीचलेस

     
     
     
    View this post on Instagram

    Melatonin poppin’

    A post shared by Sonam Bajwa (@sonambajwa) onJan 19, 2020 at 9:59pm PST

    शार्ट ड्रेस 

    इस लुक में सोनम बाजवा ने एनिमल प्रिंट की शार्ट ड्रेस पहनी है। इस ड्रेस में स्लीवलेस लुक इसे और भी खास बना रहा है। वहीं एसेसरीज में सोनम ने लाइट पेंडेंट पहना है और बालों को कर्ल लुक दिया है। मेकअप को सोनम ने बेहद लाइट रखा है। डे टाइम में अगर आप बाहर जा रही हैं तो सोनम के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। दिशा पटानी के यह दिलकश अंदाज बना देंगे आपको भी दीवाना

     
     
     
    View this post on Instagram

    🌱🌱🌱🌱 📸 @aviraj HMU @khushbusoni06 @rajani_makeup

    A post shared by Sonam Bajwa (@sonambajwa) onDec 4, 2019 at 7:49am PST

    वन पीस ड्रेस 

    इस लुक में सोनम ने वन पीस ड्रेस पहनी हैं, जिस पर फ्लोरल प्रिंट उसे बेहद खूबसूरत बना रहा है। इस ड्रेस को थाई स्लिट लुक दिया गया है। वहीं स्लीव्स में भी कट डिजाइन है। इस लुक में सोनम ने नो एसेसरीज लुक रखा है। मेकअप को सोनम ने काफी लाइट रखा है और हेयर्स को सिंपल ब्रेड लुक दिया है।  नया ब्लाउज सिलवाना है तो मीरा राजपूत के इन 5 डिजाइन से लें इंस्पिरेशन

     
     
     
    View this post on Instagram

    ‘’ վօմ Տʍҽӏӏ Ӏíƙҽ Ӏօѵҽ ‘’ Jinde Meriye trailer at 5pm tomorrow 🌹🌹

    A post shared by Sonam Bajwa (@sonambajwa) onDec 17, 2019 at 8:06am PST

    शार्ट डांगरी

    डांगरी एक ऐसा आउटफिट है, जो यंग गर्ल्स पर काफी अच्छा लगता है। इस लुक में सोनम ने भी शार्ट डांगरी पहनी है। इस ब्लैक डांगरी के साथ सोनम ने व्हाइट कलर का हाईनेक क्रॉप फुल स्लीव्स टॉप टीमअप किया।

    Recommended Video

    अपने लुक को और भी खास बनाने के लिए सोनम ने इसके साथ नी-लेंथ लॉन्ग बूट्स भी कैरी किए। मेकअप को सोनम ने बेहद लाइट रखा और हेयर्स को मिडिल पार्टिंग के साथ ओपन स्ट्रेट लुक दिया।

     
     
     
    View this post on Instagram

    🌱

    A post shared by Sonam Bajwa (@sonambajwa) onNov 28, 2019 at 3:41am PST

    मोनोक्रोमेटिक लुक

    सोनम का यह मोनोक्रोमेटिक लुक सिंपल होने के बावजूद भी काफी खास लग रहा है। इस लुक में सोनम ने ब्लैक कलर का टॉप पहना है, जिसे फ्रंट से बो लुक दिया गया है।

    इसके साथ सोनम ने ब्लैक कलर की ही जींस टीमअप की है। बेहद लाइट मेकअप और ओपन हेयर्स में सोनम यकीनन बेहद ब्यूटीफुल लग रही हैं।

     

     

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi