दिशा पटानी के यह दिलकश अंदाज बना देंगे आपको भी दीवाना

दिशा के यह लेटेस्ट स्टाइल आपको अपना दीवाना बना देंगे।

Mitali Jain
disha patani malang actress latest looks m

एम.एस.धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी“ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली दिशा पटानी सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिंए ही नहीं जानी जाती, बल्कि उनका स्टाइल भी यंग गर्ल्स को काफी इंस्पायर करता है। दिशा पटानी जल्द ही आदित्य राय कपूर के साथ फिल्म मलंग में नजर आने वाली हैं और पिछले कुछ वक्त से वह अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। इसके अलावा दिशा अपने सोशल मीडिया अकांउट पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने लेटेस्ट लुक अपने फैस के साथ शेयर करती रहती हैं। उनकी हर तस्वीर में उनका स्टाइल साफतौर पर झलकता है।

अगर आप कुछ वेस्टर्न पहनना चाहती हैं और वह भी बेहद स्टाइलिश अंदाज में, तो दिशा के कई लुक्स आपको इंस्पायर करेंगे। तो चलिए आज हम आपसे दिशा पटानी के कुछ बेहतरीन व स्टाइलिश लुक्स शेयर कर रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद आप भी यकीनन उनकी फैन बन जाएंगी-

रेड गाउन लुक

disha patani malang actress latest looks red gown

इस लुक में दिशा ने रेड कलर का फुल स्लीव्स गाउन पहना है, जिसमें थाई पर स्लिट लुक दिया गया है। इस वीनेक गाउन पर बेल्ट लुक को भी शामिल किया गया है। अपने लुक को दिशा ने लॉन्ग ईयररिंग्स के साथ एसेसरीज किया है। वहीं मेकअप में रेड लिपस्टिक और हेयर्स में ओपन हेयर विद कर्ल्स लुक दिया है। दिशा का यह लुक किसी भी पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है।

इसे भी पढ़ें- Disha Patani Fitness Secret: मलंग एक्‍ट्रेस की फिटनेस का राज है ये डाइट, आप भी फॉलो करें

प्रिंटेड पैंट टॉप लुक

disha patani malang actress latest looks pant top

इस लुक में दिशा बेहद ब्यूटीफुल लग रही हैं। दिशा ने व्हाइट ट्यूब टॉप के उपर हाईनेक क्रॉप टॉप फुलस्लीव्स पिंक टॉप पहना है। वहीं इसके साथ दिशा में व्हाइट एंड पिंक कलर की प्रिंटेड पैंट कैरी की है। एसेसरीज में दिशा ने हूप्स ईयररिंग्स और रिंग्स पहनी है, वहीं मेकअप को दिशा ने बेहद लाइट रखा है और हेयर्स में कर्ल्स उनके लुक को काफी अट्रैक्टिव बना रहा है।

 

शार्ट ड्रेस लुक

disha patani malang actress latest looks short dress

शार्ट ड्रेस में अगर आप स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो दिशा के इस लुक से इंस्पिरेशन लें। इस लुक में दिशा ने वाइन कलर की मिनी ड्रेस पहनी है और अपने लुक को उन्होंने ब्लैक बूट्स के साथ कंप्लीट किया है। वहीं मेकअप को दिशा ने dewy makeup किया है, जिसमें मैचिंग आई मेकअप उनके लुक को काफी खूबसूरत बना रहा है। वहीं एसेसरीज में दिशा ने स्टेटमेंट ईयररिंग पहनी है।

 

ब्लैक गाउन लुक

disha patani malang actress latest looks black gown

अगर आप नाइट पार्टी में जा रही हैं या फिर आपने अपने पार्टनर के साथ डिनर डेट का प्लॉन बनाया है तो आपको दिशा का यह लुक काफी प्रभावित करेगा। इस लुक में दिशा ने ब्लैक कलर का ट्यूब गाउन पहना है, जिसे उन्होंने बेहद ही स्टाइलिश अंदाज में कैरी किया है। इस थाई स्किट गाउन में दिशा बेहद sizzling लग रही हैं और अपने इस गाउन के साथ उन्होंने ब्लैक हील्स पहनी हैं। एसेसरीज में उन्होंने ईयररिंग्स, रिंग्स और ब्रेसलेट कैरी किया है। दिशा का मेकअप भी नाइट फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट है। मेकअप में उन्होंने अपनी आईज पर ज्यादा फोकस किया है और लिप्स को लाइट कलर दिया है। वहीं हेयर्स में दिशा ने ओपल लुक रखा है।

इसे भी पढ़ें- दिशा पाटनी टैवलिंग करते टाइम अपने पर्स में रखती हैं ये चीजें

वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो दिशा आदित्य रॉय कपूर के साथ फिल्म मलंग में नजर आएंगी। यह फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है। इसके अलावा दिशा अपनी फिटनेस और टाइगर श्रॉफ के साथ रिलेशन को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं।

Recommended Video

Disclaimer