
आमतौर पर, जब महिलाएं एक ही लुक कैरी करके बोर हो जाती हैं, तो अपने लुक में चेंज लाने के लिए वह डिफरेंट आउटफिट्स या कलर्स ऑप्शन को चुनती हैं। मसलन, व्हाइट, ब्लू और ब्लैक कुछ ऐसे कलर्स हैं, जो हर लड़की के वार्डरोब में होते ही हैं, लेकिन ऑरेंज एक ऐसा कलर है, जो देखने में तो स्टाइलिश लगता है, लेकिन यह समझ में नहीं आता है कि इसे किस तरह क्लब किया जाए। खासतौर से, अगर आप ऑरेंज कलर पैंट को स्टाइल कर रही हैं तो ऐसे में आप यह सोच रही होंगी कि इसे किस कलर के साथ स्टाइल करें या फिर किस कलर के टॉप या शर्ट को पेयर करें।
ऑरेंज एक बेहद ही ब्राइट कलर है और इसलिए इसमें अपने लुक को बैलेंस करने के लिए आपको थोड़ा स्मार्टली खुद को स्टाइल करना होता है। ऐसे कई कलर्स हैं, जो ऑरेंज के साथ बेहद अच्छे लगते हैं। बस जरूरी है कि इन्हें सही तरह से टीमअप किया जाए। अगर आपने भी ऑरेंज कलर पैंट को अपने लुक का हिस्सा बनाया है तो ऐसे में आप इसे स्टाइल करने के लिए इस लेख से आईडियाज ले सकती हैं-
ब्लैक एक ऐसा कलर है, जो किसी भी आउटफिट के साथ काफी अच्छा लगता है। ऐसे में अगर आपने ऑरेंज कलर पैंट को पहनने का मन बनाया है, तो इसके साथ ब्लैक कलर टॉप को स्टाइल किया जा सकता है। आप इस लुक में अपने स्टाइल को एन्हॉन्स करने के लिए लॉन्ग्र स्टेटमेंट पेंडेंट को भी पहन सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- जानिए चिकनकारी कुर्ते को स्टाइल करने के कुछ बेहतरीन आईडियाज
ब्लैक की तरह ही व्हाइट भी एक बेहतरीन कलर है, जो किसी भी अन्य कलर के साथ बेहद अच्छी तरह क्लब करता है। व्हाइट टॉप विद ऑरेंज कलर पैंट को आप सिर्फ केजुअल्स या हॉलिडे में ही नहीं, बल्कि ऑफिस में भी कैरी कर सकती हैं। हालांकि, इस लुक में आप टॉप की जगह व्हाइट शर्ट को पेयर करें और इसके साथ एक ब्लेजर को स्टाइल किया जा सकता है। इस लुक में हील्स और एक स्मार्टवॉच आपके स्टाइल को एन्हॉन्स करेगी।

अगर आप केजुअल्स में ऑरेंज पैंट को पहनना चाहती हैं तो इसके साथ प्रिंटेड टी-शर्ट को भी स्टाइल किया जा सकता है। अगर आप इस लुक में वी-नेक या हाई नेक टी-शर्ट पहन रही हैं तो इसके साथ स्टेटमेंट नेकपीस आपके लुक को और भी खास बनाएगा। आप सनग्लासेस और वॉच या ब्रेसलेट की मदद से अपने लुक को एसेसराइज करें।

इसे जरूर पढ़ें- अपने पुराने अनारकली कुर्ते को 5 तरह से दें नया लुक
अगर ब्राइट ऑरेंज कलर के पैंट को स्टाइल करने की बात हो तो उसके साथ स्काई ब्लू कलर बेहद ही अच्छी तरह क्लब करता है। अगर आपको ब्लू कलर पसंद है तो ऑरेंज पैंट के साथ स्काई ब्लू टॉप या टी-शर्ट को पहना जा सकता है। इस लुक में अगर आप वी-नेक अपर वियर को कैरी करती हैं, तो आपका लुक और भी ज्यादा निखरता है। साथ ही वी-नेक अपरवियर के साथ नेकपीस की लेयरिंग भी की जा सकती है।

अगर आप ऑरेंज कलर पैंट में एक सेफ स्टाइलिंग करना चाहती हैं तो ऐसे में मोनोक्रोमेटिक लुक भी अपनाया जा सकता है। आप ऑरेंज कलर पैंट के साथ मैचिंग टॉप को स्टाइल करें। अगर आप चाहें तो इसमें डिफरेंट प्रिंट्स या सीक्वेंस आदि स्टाइल को भी सलेक्ट कर सकती हैं। साथ ही अपने लुक को क्लासी बनाने के लिए आप बेल्ट से लेकर स्टेटमेंट एसेसरीज को स्टाइल करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।
यह विडियो भी देखें