herzindagi
trendy kiara advani hairstyles looks in hindi

कियारा आडवाणी के ये हेयरस्टाइल हैं दुल्हन के लिए एकदम परफेक्ट

वेडिंग की ड्रेस सेलेक्ट करने के बाद अगर आपके कोई हेयरस्टाइल समझ नहीं आ रहा है, तो आप इस लेख में बताए गए कियारा आडवाणी से हेयरस्टाइल के आइडियाज ले सकती हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-02-10, 18:08 IST

शादियों का सीजन चल रहा है। कभी कोई सेलेब्स शादी करते नजर आ रहा है, तो कभी कोई रिश्तेदार......वैसे भी यह महीना इज़हार-ए-इश्क का है...ऐसे में यह तो बहुत ही खुशकिस्मती की बात है कि अगर हमें अपनी मोहब्बत हासिल हो जाए। वरना हम दावत-ए-इश्क में सिर्फ मेहमान बनकर रह जाएंगे..बरहाल।

जब हमारी शादी होती है तो हम सभी का सपना होता है कि हमारे लुक में नयापन आए। इसलिए हम अपने आउटफिट्स से लेकर हेयरस्टाइल, मेकअप पर काफी ध्यान देते हैं। मगर हम सिर्फ अपने हेयरस्टाइल पर ध्यान दें, तो हमारा पूरा लुक बदल सकता है। जी हां, ऐसा इसलिए क्योंकि बाल हमारे लुक में चार-चांद लगाने का काम करते हैं।

अगर आप भी अपने लिए ट्रेंडी हेयरस्टाइल तलाश रही हैं, तो आप कियारा आडवाणी से हेयर स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं। यह तो हम सभी को मालूम है कि हाल ही में सिड-कियारा एक दूजे के हुए हैं। इसलिए सभी की नजरें कियारा आडवाणी पर टिकी हैं। ऐसे में आप भी इन हेयरस्टाइल से अपने लुक को क्लासी बना सकती हैं।

लो बन हेयरस्टाइल

Low bun hairstyle in hindi

अगर आप किसी फैमिली फंक्शन में जा रही हैं और कुछ ट्रेडिशनल आउटफिट्स वियर कर रही हैं, तो लो बन हेयरस्टाइल आपके लिए बेस्ट है। इसे बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं होगी। बस आपको हमारे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

कैसे करें?

  • कॉम्ब
  • हेयर पिंस
  • हेयर बैंड
  • बन एक्सटेंशन

कैसे बनाएं?

  • लो बन बनाने के लिए सबसे पहले आपको बालों की ऑफ सेंटर पार्टिंग करनी होगी।
  • आप पार्टिंग अपने फेस के हिसाब से पार्टिंग कर सकते हैं। आप बीच या फिर साइड की पार्टिंग कर सकती हैं।
  • बेहतर होगा कि आप अपने बालों को स्ट्रेट भी कर सकती हैं। अब अपने बालों को स्ट्रेट करें और पीछे की तरफ ले जाएं।
  • फिर बालों को रोल करें और स्कैल्प के सेंटर में जाकर पिंस से टक कर लें।
  • इस रोल पर आप अच्छी तरह से हेयर स्प्रे कर लें ताकि आपके बाल सेट हो जाएं। बस आप इसके बाद बन एक्सटेंशन लगा लें।
  • आप ऊपर से इसे किसी अच्छी-सी हेयर एक्सेसरीज से डेकोरेट भी कर सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे ज़रूर पढ़ें-30 साल की महिलाओं को ट्राई करने चाहिए ये 5 मिनट हेयरस्टाइल आइडियाज

चोटी हेयर स्टाइल

Choti hairstyle in hindi

कियारा आडवाणी का ये हेयरस्टाइल काफी ट्रेडी है, जिसे सूट या फिर ट्रेडिशनल ड्रेस पर बनाया जा सकता है। हालांकि, चोटी बनाने का ट्रेंड नया नहीं है, लेकिन समय के साथ इसमें थोड़े एक्सपेरिमेंट किए जाने लगे हैं। अगर आप थोड़ी मॉडर्न टाइप की हैं, तो यह हेयरस्टाइल आपके लिए बेस्ट है। (ओपन हेयरस्टाइल्स)

कैसे करें?

  • हेयर पिंस
  • कॉम्ब
  • हेयर स्प्रेरिबन

कैसे बनाएं?

  • सबसे पहले आपको अपने आगे के बालों की मांग निकालकर चोटी बनाने के लिए तैयार कर लें।
  • इसके लिए बालों को तीन हिस्सों में बांट लें और आगे के हिस्से की फ्रेंच चोटी बांध लें और पीछे के बालों को ऐसा ही रहने दें।
  • बालों को आप पिंस की मदद से सिक्योर कर सकती हैं। बेहतर होगा कि आप पिंस की जगह रबड़ बैंड और रिबन का इस्तेमाल करें।
  • इसके बाद अपने बालों को पीछे से स्ट्रेट कर लें और फिर पूरे बालों पर स्प्रे कर लें।

सिंपल ओपन हेयरस्टाइल

simple hairstyle of kiara advani

आप अपने लुक को क्लासी बनाने के लिए सिंपल ओपन हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती हैं। यह एक ऐसा हेयरस्टाइल लहंगा, साड़ी, स्कर्ट पर बनाया जा सकता है। अगर आप अपने ओपन हेयर में कई अलग-अलग लुक्स क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में साइड पार्टिंग कर्ल ओपन हेयर लुक रख सकती हैं।

कैसे करें?

  • कॉम्ब
  • हेयर पिंस
  • हेयर स्प्रे
  • हेयर बैंड

इसे ज़रूर पढ़ें-ब्राइडल लुक में चार चांद लगा देंगे ये हेयरस्टाइल, आप भी करें ट्राई

कैसे बनाएं?

  • खुले बालों में पफ बनाना काफी आसान है क्योंकि इसके लिए आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है।
  • बस आपको अपने बालों को सुलझाना है और अपने आगे के बालों में पफ बनाना है।
  • इसके लिए आप पफ स्टैंड का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। बस आप अपने पीछे के बालों को स्ट्रेट कर सकती हैं।

तो अब आप किस हेयरस्टाइल को अपने बालों में क्रिएट करना पसंद करेंगी? यह हमें नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।