ऑफिस में न्यू लुक पाने के लिए जींस के साथ स्टाइल करें ये कश्मीरी कुर्ती, देखें डिजाइंस

ऑफिस में न्यू लुक पाने के लिए आप इस आर्टिकल में दिखाई गई कश्मीरी  कुर्ती को स्टाइल कर सकती हैं और इस तरह की कुर्ती में आप काफी स्टाइलिश नजर आएंगी।

kashmiri kurti latest design with jeans for office

ऑफिस में कई महिलाएं जींस वियर हैं लेकिन इसके साथ किस तरह टॉप पहने इस बात को लेकर अक्सर महिलाएं परेशान रहती है। वहीं अगर आप भी इस बात को लेकर परेशान हैं तो आपकी ये परेशानी आसान हो सकती है। जींस के साथ आप कश्मीरी कुर्ती स्टाइल कर सकती हैं । इस आर्टिकल में हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइन वाली कश्मीरी कुर्ती दिखा रहे हैं जो ऑफिस में न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है ।

कॉटन एम्ब्रायडरी कुर्ती

cotton embroidery suit

इस तरह की कुर्ती आप जींस के साथ स्टाइल कर सकती हैं । ये कुर्ती न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट आप्शन हो सकती है । यह कुर्ती कॉटन फैब्रिक में है साथ ही इसमें एम्ब्रायडरी वर्क किया हुआ है । इस तरह की कुर्ती आपको ऑनलाइन मिल जाएंगी साथ ही बाजार से भी आप इसे 600 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं । वही इस तरह की कुर्ती आप कई सारे कलर ऑप्शन में ले सकती हैं ।

इस कुर्ती के साथ पर्ल वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Button Designs: प्लेन कुर्ती से लेकर सलवार-सूट को फैंसी बनाने में मदद करेंगे स्टोन वाले बटन के ये नए डिजाइंस

आरी वर्क कुर्ती

aari work kurti

इस तरह की आरी वर्क कुर्ती भी आप ऑफिस में पहनकर जा सकती है और इस तरह की कुर्ती आप ब्लू और व्हाइट दोनों ही कलर की जींस के साथै वियर कर सकती हैं । यह कुर्ती आपको ऑनलाइन मिल जाएंगी साथ ही बाजार से भी आप इसे 700 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं ।

इस कुर्ती के साथ चेन टाइप वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं साथ हो फुटवियर में आप हील्स पहन सकती है ।

फ्लोरल कुर्ती

Floral Kurti

यह फ्लोरल कुर्ती भी आप ऑफिस में स्टाइल की जा सकती है । यह कुर्ती फ्लोरल प्रिंट है और इस तरह की कुर्ती आपको कई सारे कलर और डिजाइन में मिल जाएंगी जिसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों मिल जाएंगी । इस कुर्ती को आप 800 रुपये तक की कीमत में खरीद कसती हैं ।

इस कुर्ती के साथ आप झुमके स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Pakistani Style Suit: सना जावेद के पाकिस्तानी स्टाइल सूट कलेक्शन को देख आप भी हो जाएंगी फिदा, देखें डिजाइंस और करें स्टाइल

अगर आपको कुर्ती की ये डिजाइंस पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit : myntra,amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP