Pakistani Style Suit: सना जावेद के पाकिस्तानी स्टाइल सूट कलेक्शन को देख आप भी हो जाएंगी फिदा, देखें डिजाइंस और करें स्टाइल

Suit Styling Tips: स्टाइलिश दिखने के लिए आप सेलेब्रिटीज के ट्रेडिशनल लुक्स को अपने बजट के अनुसार रीक्रिएट भी कर सकते हैं।

sana javed pakistani style suit design

Suit Designs 2024: रेडीमेड कपड़ों के जमाने में आज भी हम अपनी मर्जी से किसी भी आउटफिट को सिलवाना पसंद करते हैं। सूट हम रोजाना से लेकर किसी पार्टी या फंक्शन में भी पहनते हैं। हालांकि, इसके लिए हमें मार्केट में कई फैंसी ऑप्शन आसानी से मिल जाएंगे।

आजकल की बात करें तो पाकिस्तानी स्टाइल के सलवार-सूट को काफी पसंद किया जा रहा है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं एक्ट्रेस सना जावेद के स्टाइलिश पाकिस्तानी स्टाइलिश सलवार-कमीज लुक्स और बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स-

मोरी डिजाइन वर्क सूट

सिंपल और पेस्टल स्टाइल का लूज पाकिस्तानी स्टाइल सूट पहनना चाहती हैं तो इस तरीके के मोरी डिजाइन के सलवार-सूट को वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। इस चौड़े घेरे वाले सूट को डिजाइनर जास्मीन ऑनलाइन द्वारा डिजाइन किया गया है।

HZ Tip: इस तरीके के लुक के साथ आप मेसी लुक वाली फ्रंट ब्रेड हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :Suit Designs: देखने में बेहद स्टाइलिश नजर आते हैं फुल घेरे वाले ये सूट डिजाइंस

शॉर्ट कुर्ती शरारा सूट

pakistani style sharara suit

हैवी और स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह के चौड़े घेरे वाले शॉर्ट सूट को चुन सकती हैं। इस कलीदार शरारा लुक को डिजाइनर नक्षी क्लोदिंग स्टोर द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरीके के पाकिस्तानी स्टाइल सूट आपको मार्केट में रेडीमेड मिल जाएंगे।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप हैवी झुमकी इयररिंग्स को पहन सकती हैं।इसे भी पढ़ें : Latest Suit Designs: पतली दिखने के लिए सूट के इन लेटेस्ट डिजाइंस को करें अपनी वार्डरोब में शामिल

अनारकली स्टाइल सूट

pakistani style anarkali suit

पाकिस्तानी स्टाइल सूट में अनारकली डिजाइन एवरग्रीन रहता है। डिजाइनर मोहगिनी द्वारा इस सिल्क सूट को डिजाइन किया गया है। इस तरह के सूट आपको मार्केट में लगभग 4000 रुपये में मिल जाएंगे।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप बालों के लिए बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं।

अगर आपको पाकिस्तानी स्टाइल सूट के डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें-

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP