करवा चौथ पर मेहंदी लगाने का क्रेज हर महिला को होता है। किसी को कलाई तक मेहंदी डिजाइन भाती हैं, तो किसी को फुल हैंड मेहंदी लगाना पंसद होता है। करवा चौथ की मेहंदी खास हो ऐसा भी हर महिला चाहती है, मगर सबसे ज्यादा दिक्कत आती है मेहंदी की डिजाइन का चुनाव करने में। खासतौर जिन महिलाओं को फुल हैंड मेहंदी लगवाने का शौक होता है, उन्हें मेहंदी की डिजाइन नहीं मिलती है। इसलिए हम आपको करवा चौथ के लिए कुछ बहुत ही खूबसूरत मेहंदी की डिजाइन दिखाने जा रहे हैं, जो न केवल आपके हाथों को खूबसूरत अंदाज देंगी बल्कि आपके पति का भी मन मोह लेंगी।
करवा चौथ के लिए आप अगर हाथों में फुल हैंड मेहंदी लगावाने जा रही हैं, तो हाथों में मोर डिजाइन वाली मेहंदी लगवाएं। आप 2 से 3 मोर बनवाएं इससे आपके हाथ अच्छी तरह कवर हो जाएंगे, वहीं मोर के पंख से मेहंदी को आप डेकोरेट कर सकती हैं। यह मेहंदी आप हाथों के फ्रंट और बैक दोनों साइज लगा सकती हैं।
कलश को हिंदू धर्म में बहुत ही पर्वित माना जाता है। करवा चौथ पर भी कलश का बहुत अधिक महत्व है। आप यदि करवा चौथ पर फुल हैंड मेहंदी लगवा रही हैं तो इस डिजाइन में कलश की आकृति को जोड़ सकती हैं। इससे आपकी मेहंदी बहुत ही डिजाइनर और करवा चौथ की थीम को मैच करते हुए नजर आएगी।
इसे जरूर पढ़ें- Arabic Mehndi Designs for Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर 200 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में लगावाएं मेहंदी की ये डिजाइंस, यहां देखें तस्वीरें
करवा चौथ पर आप हाथों में मेहराब मेहंदी डिजाइन से ही पूरे हाथ भर सकती हैं। इसके साथ आप खूबसूरत जाल और बॉर्डर बनाकर अपनी मेहंदी को और भी ज्यादा शानदार बनवा सकती हैं। आप चाहें तो सीधी बेल बनवाकर भी अपनी मेहंदी को अलग अंदाज दे सकती हैं।
अगर आप हाथों में राजस्थानी अंदाज की मेहंदी लगवाना चाहती हैं, तो हाथी और छतरियों की खूबसूरत आकृतियां बना सकती हैं। इससे आपकी मेहंदी बहुत ही ट्रेडिशनल और डिजाइनर लगेगी। वैसे इस तरह की मेहंदी में थोड़ा समय ज्यादा लगता है और यह बहुत अच्छा आर्टिस्ट ही आपके हाथों में इस तरह की मेहंदी लगा सकती है।
कमल को बहुत ही पावन और पवित्र माना गया है। आप फुल हैंड मेहंदी में कमल के मोटिफ लगवा सकती हैं और उसके आस-पास सुंदर-सुंदर बेल डिजाइन बनाकर या झूमर आदि बनाकर आप मेहंदी को स्पेशल अंदाज दे सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Karwa Chauth Mehndi Designs 2025: करवा चौथ पर मेहंदी लगाने का नहीं मिल रहा समय, ट्राई करें 10 मिनट वाली ये सिंपल डिजाइन; हाथों की बढ़ जाएगी रौनक
करवा चौथ पर यह खूबसूरत फुल हैंड मेहंदी डिजाइंस देखें और अपने हाथों के लिए भी इन्हीं में से एक चुनें। लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक करें। ऐसे ही और लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।