herzindagi
beautiful mehndi designs 2025

Full Hand Karwa Chauth Mehndi Designs 2025: मेहंदी की इन खूबसूरत डिजाइंस से भर जाएंगे आपके हाथ , पति भी कर देंगे तारीफों की बौछार ...यहां देखें फुल हैंड मेहंदी डिजाइंस

करवा चौथ फुल हैंड मेहंदी डिजाइंस 2025: देखें खूबसूरत मोर, कलश, मेहराब, हाथी-छतरी और कमल वाली फुल हैंड मेहंदी डिजाइनें। इन डिजाइंस से आपके हाथ लगेंगे बेहद खास और पति भी कर देंगे तारीफों की बौछार।
Editorial
Updated:- 2025-10-09, 20:03 IST

करवा चौथ पर मेहंदी लगाने का क्रेज हर महिला को होता है। किसी को कलाई तक मेहंदी डिजाइन भाती हैं, तो किसी को फुल हैंड मेहंदी लगाना पंसद होता है। करवा चौथ की मेहंदी खास हो ऐसा भी हर महिला चाहती है, मगर सबसे ज्‍यादा दिक्‍कत आती है मेहंदी की डिजाइन का चुनाव करने में। खासतौर जिन महिलाओं को फुल हैंड मेहंदी लगवाने का शौक होता है, उन्‍हें मेहंदी की डिजाइन नहीं मिलती है। इसलिए हम आपको करवा चौथ के लिए कुछ बहुत ही खूबसूरत मेहंदी की डिजाइन दिखाने जा रहे हैं, जो न केवल आपके हाथों को खूबसूरत अंदाज देंगी बल्कि आपके पति का भी मन मोह लेंगी।

करवा चौथ के लिए मोर वाली फुल हैंड मेहंदी डिजाइन

करवा चौथ के लिए आप अगर हाथों में फुल हैंड मेहंदी लगावाने जा रही हैं, तो हाथों में मोर डिजाइन वाली मेहंदी लगवाएं। आप 2 से 3 मोर बनवाएं इससे आपके हाथ अच्‍छी तरह कवर हो जाएंगे, वहीं मोर के पंख से मेहंदी को आप डेकोरेट कर सकती हैं। यह मेहंदी आप हाथों के फ्रंट और बैक दोनों साइज लगा सकती हैं।

b9ac7f99583efbc2ea508c75cb329c51

करवा चौथ पर लगवाएं कलश मेहंदी डिजाइन

कलश को हिंदू धर्म में बहुत ही पर्वित माना जाता है। करवा चौथ पर भी कलश का बहुत अधिक महत्‍व है। आप यदि करवा चौथ पर फुल हैंड मेहंदी लगवा रही हैं तो इस डिजाइन में कलश की आकृति को जोड़ सकती हैं। इससे आपकी मेहंदी बहुत ही डिजाइनर और करवा चौथ की थीम को मैच करते हुए नजर आएगी।

इसे जरूर पढ़ें- Arabic Mehndi Designs for Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर 200 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में लगावाएं मेहंदी की ये डिजाइंस, यहां देखें तस्‍वीरें

WhatsApp Image 2025-10-09 at 7.35.52 PM

करवा चौथ मेहराब मेहंदी डिजाइन

करवा चौथ पर आप हाथों में मेहराब मेहंदी डिजाइन से ही पूरे हाथ भर सकती हैं। इसके साथ आप खूबसूरत जाल और बॉर्डर बनाकर अपनी मेहंदी को और भी ज्‍यादा शानदार बनवा सकती हैं। आप चाहें तो सीधी बेल बनवाकर भी अपनी मेहंदी को अलग अंदाज दे सकती हैं।

WhatsApp Image 2025-10-09 at 7.58.14 PM

करवा चौथ के लिए हाथी और छतरी मेहंदी डिजाइन

अगर आप हाथों में राजस्‍थानी अंदाज की मेहंदी लगवाना चाहती हैं, तो हाथी और छतरियों की खूबसूरत आकृतियां बना सकती हैं। इससे आपकी मेहंदी बहुत ही ट्रेडिशनल और डिजाइनर लगेगी। वैसे इस तरह की मेहंदी में थोड़ा समय ज्‍यादा लगता है और यह बहुत अच्‍छा आर्टिस्‍ट ही आपके हाथों में इस तरह की मेहंदी लगा सकती है।

0c39210f1402896a43ccc00d12bedff2

करवा चौथ लगाएं कमल वाली मेहंदी डिजाइन

कमल को बहुत ही पावन और पवित्र माना गया है। आप फुल हैंड मेहंदी में कमल के मोटिफ लगवा सकती हैं और उसके आस-पास सुंदर-सुंदर बेल डिजाइन बनाकर या झूमर आदि बनाकर आप मेहंदी को स्‍पेशल अंदाज दे सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- Karwa Chauth Mehndi Designs 2025: करवा चौथ पर मेहंदी लगाने का नहीं मिल रहा समय, ट्राई करें 10 मिनट वाली ये सिंपल डिजाइन; हाथों की बढ़ जाएगी रौनक

02033b34d6296326d86b28578de95e22

करवा चौथ पर यह खूबसूरत फुल हैंड मेहंदी डिजाइंस देखें और अपने हाथों के लिए भी इन्‍हीं में से एक चुनें। लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक करें। ऐसे ही और लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।