herzindagi
bun hair style for karwa chauth

Bun Hairstyle For Karwa Chauth : रेगुलर हेयर स्टाइल से हटकर ट्राई कीजिए बन हेयर डू, दिखेंगी बेहद एलिगेंट

इस दिन महिलाएं हर छोटी-बड़ी चीजों का खास ख्याल रखती हैं ताकि उनके विवाहित जीवन में कोई अर्चन न आ सकें।
Editorial
Updated:- 2022-10-07, 15:52 IST

वैसे तो हिंदू धर्म में कई छोटे-बड़े त्योहार आते जाते रहते हैं लेकिन साल में एक बार आने वाला करवा चौथ का त्योहार सुहागिनों के लिए बेहद खास माना जाता है। इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं और अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए निर्जला व्रत भी रखती हैं।

करवा चौथ के दिन महिलाएं हर चीज का खास ख्याल रखती हैं और जब बात उनके लुक की हो तो वे कुछ ज्यादा ही चिंतित दिखाई देती हैं। ऐसे में वे कई बार करवा चौथ के लिए ऑउटफिट तो चुन लेती हैं मगर वे हेयर स्टाइल के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करती हैं।

आपको बता दें कि अपने लुक को कंप्लीट बनाने के लिए ऑउटफिट के साथ-साथ जरूरी है कि आप सही तरीके से हेयर स्टाइल पर भी ध्यान दें। इसलिए आज हम आपको दिखाएंगे कुछ ऐसे बन हेयर स्टाइल जिन्हें आप इस करवा चौथ के मौके पर ट्राई कर सकती हैं और दिख सकती हैं बेहद लाजवाब। 

मेसी बन हेयर स्टाइल

messy bun

  • मेसी बन देखने में बेहद स्टाइलिश और एलिगेंट लगता है।
  • इस तरह का बन आप साड़ी या सलवार-कमीज के साथ ट्राई कर सकती हैं।
  • खासकर हाइलाइट हुए बालों के लिए मेसी बन बेस्ट ऑप्शन रहेगा।
  • हेयर स्टाइल को कंप्लीट लुक देने के लिए आप हेयर ऐक्सेसरी का इस्तेमाल कर सकती हैं। 
  • इस तरह का बन आप खुद से मिनटों में भी बना सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें- दोस्तों के साथ अचानक बाहर जाने का बना है प्लॉन, तो बनाएं यह क्विक हेयरस्टाइल

स्लीक बैक बन हेयर स्टाइल

back bun

  • स्लीक स्टाइल देखने में बेहद एलिगेंट लुक देता है।
  • इस तरह का हेयर स्टाइल आप साड़ी के साथ ट्राई कर सकती हैं।
  • साथ ही आप हेयर स्टाइल को कंप्लीट लुक देने के लिए आप हेयर ऐक्सेसरी का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • हेयर ऐक्सेसरी के लिए आप गजरा इस्तेमाल(घर पर आसानी से बनाएं गजरा) करें। 

 

सिंपल स्टाइल बन हेयर स्टाइल

यह विडियो भी देखें

simple bun

  • सोबर लुक पसंद करने वाली महिलाएं सिंपल स्टाइल बन हेयर स्टाइल(लॉन्ग हेयर पर ट्राय करें ये हेयरस्टाइल्स) को बेहद पसंद करती हैं।
  • इस तरह का बन आप सलवार-कमीज और साड़ी के साथ ट्राई कर सकती हैं।
  • बन को सजाने के लिए आप चाहे तो हेयर ऐक्सेसरी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इस तरह का बन आप कुछ ही मिनटों में बना सकती हैं।
  • आप चाहे तो फ्रंट स्टाइलिंग को खुद से कस्टमाइज कर पफ भी ट्राई कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- गजरे को बनाना है हेयरस्टाइल का हिस्सा, इन आईडियाज की लें मदद

 

 

तो अगर आपको हमारे बताएं गए ये हेयर स्टाइल पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें और ऐसे कई अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image credit- 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।