ज्वेलरी पहनने का शौक तो हम महिलाओं में कभी कम हो ही नहीं सकता है, क्योंकि ज्वेलरी हमारे सोलाह श्रृंगार का एक अहम हिस्सा है। ऐसे में हर साल की तरह इस साल भी ज्वेलरी में ढेरों ट्रेंड्स देखे गए।
इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि इस वर्ष कौन सी ज्वेलरी डिजाइंस हिट रही हैं और अगर आपके ज्वेलरी क्लेक्शन वे शामिल नहीं हैं, तो आप भी एक बार इन्हें खरीदने के बारे में सोच सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- दुल्हन की सुंदरता को निखार देंगे ये हैवी चोकर डिजाइंस
पर्ल ज्वेलरी का फैशन नया नहीं है। बल्कि वर्षों से पर्ल ज्वेलरी हम महिलाओं की फेवरेट रही है। जैसे-जैसे वक्त बीतता गया वैसे-वैसे पर्ल ज्वेलरी में बहुत सारे बदलाव आते गए। आज भी हम महिलाओं की पहली पसंद पर्ल ज्वेलरी ही है।
बेस्ट बात तो यह है कि पर्ल ज्वेलरी को आप किसी भी आउटफिट के साथ पहन सकती हैं। पर्ल में आपको चोकर, रानी हार, लेयर्ड नेकलेस और स्टाइलिश ट्रेंडी ज्वेलरी भी मिल जाएगी।
इसे जरूर पढ़ें- देखें लाइटवेट नेकलेस के ये सबसे खूबसूरत डिजाइंस
ऑक्सिडाइस्ड ज्वेलरी का ट्रेंड भी पुराना है मगर इस वर्ष इसका कम बैक हुआ है और न केवल सेलिब्रिटीज ने बल्कि हमारे जैसी आम महिलाओं द्वारा भी इसे खूब पसंद किया गया। ऑक्सिडाइस्ड ज्वेलरी भी आप किसी भी तरह के आउटफिट के साथ पहन सकती हैं। इसमें आपको लाइट और हैवी वेट दोनों तरह की ज्वेलरी सेट मिल जाएंगे। केवल ज्वेलरी सेट ही नहीं ऑक्सिडाइस्ड ज्वेलरी में आपको सिंगल एवं डिजाइनर इयररिंग्स, ब्रेसलेट और पायल आदि मिल जाएंगी। आप साड़ी, सलवार कमीज, लहंगा और वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ भी ऑक्सिडाइस्ड ज्वेलरी पहन सकती हैं। बाजार में आपको इस ज्वेलरी की ढेरों वैरायटी मिल जाएगी।
यह विडियो भी देखें
एमराल्ड एक प्रकार का प्रेशियस स्टोन होता है और इस स्टोन को ज्वेलरी में भी इस्तेमाल किया जाता है। इस वर्ष एमराल्ड ज्वेलरी को बहुत पसंद किया गया। बेस्ट बात तो यह है कि डायमंड,गोल्ड और कुंदन सभी के साथ एमराल्ड का मैच बहुत ही खूबसूरत नजर आता है। एथनिक आउटफिट के साथ एमराल्ड ज्वेलरी अगर आप क्लब करती हैं, तो आपके लुक में चार-चांद लग जाते हैं।
इस वर्ष टेम्पल ज्वेलरी के लिए भी हम महिलाओं का क्रेज देखा गया। खासतौर टेम्पल ज्वेलरी वाले इयररिंग्स काफी लोकप्रिय रहे। वैसे तो यह साउथ इंडियन ट्रेडिशनल ज्वेलरी स्टाइल है, मगर इसे अब नॉर्थ इंडियन ब्राइड्स भी पहना खूब पसंद कर रही हैं।
इसे टेम्पल ज्वेलरी इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसमें हिंदू देवी-देवता की प्रतिमाएं बनी होती हैं। आपको बाजार में टेम्पल ज्वेलरी में केवल इयररिंग्स भी मल जाएंगे।
इयररिंग्स में हूप्स और डैंगलर्स को भी इस वर्ष महिलाओं द्वारा बहुत पसंद किया गया। इस वर्ष इनमें वैरायटी भी खूब देखी गई और कई शेप और साइज में ये उपलब्ध नजर आए। वैसे शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की फिल्म 'चुपके-चुपके' से हूप्स और डैंगलर्स का फैशन आया था। मगर यह आज भी बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।