Year Ender: अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करें इस साल हिट रहीं ये ज्वेलरी डिजाइंस

ज्‍वेलरी बॉक्‍स में इस वर्ष हिट रही इन डिजाइंस को भी करें शामिल। ट्रेंड में रही ज्‍वेलरी डिजइंस के बारे में जानने के लिए पढ़ें ये आर्टिकल। 

jewellery trends in india pics

ज्‍वेलरी पहनने का शौक तो हम महिलाओं में कभी कम हो ही नहीं सकता है, क्‍योंकि ज्‍वेलरी हमारे सोलाह श्रृंगार का एक अहम हिस्‍सा है। ऐसे में हर साल की तरह इस साल भी ज्‍वेलरी में ढेरों ट्रेंड्स देखे गए।

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि इस वर्ष कौन सी ज्‍वेलरी डिजाइंस हिट रही हैं और अगर आपके ज्‍वेलरी क्‍लेक्‍शन वे शामिल नहीं हैं, तो आप भी एक बार इन्‍हें खरीदने के बारे में सोच सकती हैं।

latest jewellery trends

पर्ल ज्‍वेलर Pearl Jewellery

पर्ल ज्‍वेलरी का फैशन नया नहीं है। बल्कि वर्षों से पर्ल ज्‍वेलरी हम महिलाओं की फेवरेट रही है। जैसे-जैसे वक्‍त बीतता गया वैसे-वैसे पर्ल ज्‍वेलरी में बहुत सारे बदलाव आते गए। आज भी हम महिलाओं की पहली पसंद पर्ल ज्‍वेलरी ही है।

बेस्‍ट बात तो यह है कि पर्ल ज्‍वेलरी को आप किसी भी आउटफिट के साथ पहन सकती हैं। पर्ल में आपको चोकर, रानी हार, लेयर्ड नेकलेस और स्‍टाइलिश ट्रेंडी ज्‍वेलरी भी मिल जाएगी।

इसे जरूर पढ़ें- देखें लाइटवेट नेकलेस के ये सबसे खूबसूरत डिजाइंस

new gold necklace designs pics

ऑक्सिडाइस्‍ड ज्‍वेलरी Oxidised Jewellery

ऑक्सिडाइस्‍ड ज्‍वेलरी का ट्रेंड भी पुराना है मगर इस वर्ष इसका कम बैक हुआ है और न केवल सेलिब्रिटीज ने बल्कि हमारे जैसी आम महिलाओं द्वारा भी इसे खूब पसंद किया गया। ऑक्सिडाइस्‍ड ज्‍वेलरी भी आप किसी भी तरह के आउटफिट के साथ पहन सकती हैं। इसमें आपको लाइट और हैवी वेट दोनों तरह की ज्‍वेलरी सेट मिल जाएंगे। केवल ज्‍वेलरी सेट ही नहीं ऑक्सिडाइस्‍ड ज्‍वेलरी में आपको सिंगल एवं डिजाइनर इयररिंग्‍स, ब्रेसलेट और पायल आदि मिल जाएंगी। आप साड़ी, सलवार कमीज, लहंगा और वेस्‍टर्न आउटफिट्स के साथ भी ऑक्सिडाइस्‍ड ज्‍वेलरी पहन सकती हैं। बाजार में आपको इस ज्‍वेलरी की ढेरों वैरायटी मिल जाएगी।

latest jewellery designs

एमराल्ड ज्‍वेलरी Emerald Jewellery

एमराल्ड एक प्रकार का प्रेशियस स्टोन होता है और इस स्‍टोन को ज्‍वेलरी में भी इस्तेमाल किया जाता है। इस वर्ष एमराल्ड ज्वेलरी को बहुत पसंद किया गया। बेस्‍ट बात तो यह है कि डायमंड,गोल्‍ड और कुंदन सभी के साथ एमराल्ड का मैच बहुत ही खूबसूरत नजर आता है। एथनिक आउटफिट के साथ एमराल्ड ज्वेलरी अगर आप क्‍लब करती हैं, तो आपके लुक में चार-चांद लग जाते हैं।

jewellery trends that stood out in

टेम्‍पल ज्वेलरी Temple Jewellery

इस वर्ष टेम्‍पल ज्‍वेलरी के लिए भी हम महिलाओं का क्रेज देखा गया। खासतौर टेम्पल ज्वेलरी वाले इयररिंग्स काफी लोकप्रिय रहे। वैसे तो यह साउथ इंडियन ट्रेडिशनल ज्‍वेलरी स्‍टाइल है, मगर इसे अब नॉर्थ इंडियन ब्राइड्स भी पहना खूब पसंद कर रही हैं।

इसे टेम्‍पल ज्‍वेलरी इसलिए कहा जाता है क्‍योंकि इसमें हिंदू देवी-देवता की प्रतिमाएं बनी होती हैं। आपको बाजार में टेम्‍पल ज्वेलरी में केवल इयररिंग्स भी मल जाएंगे।

new gold necklace designs

हूप्स Hoops

इयररिंग्स में हूप्‍स और डैंगलर्स को भी इस वर्ष महिलाओं द्वारा बहुत पसंद किया गया। इस वर्ष इनमें वैरायटी भी खूब देखी गई और कई शेप और साइज में ये उपलब्‍ध नजर आए। वैसे शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की फिल्म 'चुपके-चुपके' से हूप्‍स और डैंगलर्स का फैशन आया था। मगर यह आज भी बहुत ज्‍यादा पसंद किया जा रहा है।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP