लाइटवेट और हल्की ज्वेलरी लगभग हम सभी को पहनना बेहद पसंद होता है। हमें खासकर ऐसी ज्वेलरी पहनना पसंद होता है जो देखने में तो हैवी लगें लेकिन पहनने में काफी हल्की हों। ये ज्वेलरी न केवल पहनने में क्लासी लगती है बल्कि कंफर्टेबल भी रहती है। हम अक्सर अपने लिए ऐसी ज्वेलरी और नेकलेस की तलाश करते रहते है, जिन्हें हम आसानी से कैरी कर सकें। साथ ही यह देखने में काफी स्टाइलिश और आकर्षक लगें। आजकल आपको बाजार में कई तरह की लाइट वेट ज्वेलरी देखने को मिल जाएगी, जिन्हें आप अपने वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल आउटफिट तक पहन सकती हैं। चलिए आज हम आपको दिखाएंगे लाइटवेट नेकलेस की कुछ यूनिक और खूबसूरत डिजाइन जिन्हें आप पहन कर दिखेगीं स्टिनंग।
देखें लाइटवेट नेकलेस के ये सबसे खूबसूरत डिजाइंस
- Sweksha Bajpai
- Editorial
- Updated - 18 Nov 2022, 12:11 IST
1 फ्लोरल डिजाइन नेकलेस
फ्लोरल ज्वेलरी की बात ही कुछ और होती है। इस तरह की ज्वेलरी पहनने के बाद लुक में निखार आ जाता है। ये नेकलेस डिजाइन देखने में काफी सिंपल और प्यारी लगती है। आप फ्लोरल डिजाइन नेकलेस को जींस टॉप से लेकर सलवार सूट तक आसानी से कैरी कर सकती हैं। बाजार में आप इस नेकलेस डिजाइन में लार्ज वैरायटी देखने को मिल जाएगी।
2 पत्ती डिजाइन नेकलेस
पत्ती डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में है। मार्केट में आपको पत्ती डिजाइन में पायल से इंयरिंग्स तक आसानी से मिल जाएंगे। आप इन्हें ऑनलाइन या ऑफलाइन आसानी से खरीद सकती हैं। बाजार में इस तरह के नेकलेस आपको 300 रुपये से लेकर 600 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगें। आप इन्हें रोज घर पर भी पहन सकती हैं।
3 कुंदन डिजाइन नेकलेस
कुंदन ज्वेलरी की बात ही अलग होती है। अगर आप चाहती है कि आपका गला सबसे ज्यादा खूबसूरत लगे और इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत भी न करनी पड़े तो आपको कुंदन डिजाइन वाले नेकलेस पहनना चाहिए। यकीन मानिए ये नेकलेस डिजाइन देखने में जितनी खूबसूरत लगती है पहनने में भी उतनी ही अच्छी लगती है।
4 स्टोन डिजाइन नेकलेस
स्टोन डिजाइन नेकलेस को आप किसी भी तरह के फंक्शन में आसानी से कैरी कर सकती हैं। यह पहनने में बहुत क्लासी लुक देता है। बाजार में आपको इस तरह से नेकलेस 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। आजकल आपको बाजार में कलरफुल स्टोन नेकलेस मिल जाएंगे, ऐसे में आप अपने आउटफिट के हिसाब से स्टोन का चुनाव कर सकती हैं। (सिंपल पायल डिजाइंस )
5 थ्री लेयर डिजाइन नेकलेस
अगर आप कुछ यूनिक और सबसे अलग ट्राई करना चाहती हैं, तो आपको ये थ्री लेयर डिजाइन नेकलेस जरूर ट्राई करना चाहिए। आप इसे ऑफिस वियर से लेकर पार्टी में भी स्टाइल कर सकती हैं। बाजार में आपको इस थ्री लेयर नेकलेस में लार्ज वैरायटी देखने को मिल जाएगी। हालांकि अगर आपको थ्री लेयर नेकलेस नही पसंद आ रहा है, तो आप डबल लेयर डिजाइन भी ट्राई कर सकती है।
इसे भी पढ़ें: इन नेकपीस डिजाइन्स की मदद से अपने ब्राइडल लुक को बनाएं गार्जियस
6 बटरफ्लाई डिजाइन नेकलेस
बटरफ्लाई डिजाइन देखने में काफी सिंपल लगती है। शायद ही आपने इसे ज्यादा लोगों को पहने देखा होगा। कभी-कभी आपको यह डिजाइन आसानी से मार्केट में भी नहीं मिलेगा। आप इसे ऑनलाइन भी मंगा सकती हैं। आप इसमें अपने हिसाब से कलर का चुनाव कर सकती हैं। साथ ही लुक में निखार लाने के लिए आप मैंचिग की इयररिंग को भी पहनें। इससे आपके लुक में चार चांद लग जाएंगे।
7 पर्ल डिजाइन नेकलेस
पर्ल डिजाइन देखने में काफी सिंपल और सोबर लगती है। बाजार में आपको पर्ल डिजाइन में इयररिंग्स से लेकर कंगन तक देखने को मिल जाएंगे। आपको इस पर्ल डिजाइन नेकलेस में भी डबल लेयर थ्री लेयर तक नेकलेस मिल जाएंगे। बाजार में आपको इस तरह के नेकलेस 1000 रुपये तक में आराम से मिल जाएंगे।
इसे जरूर पढ़ें: जानें, किस तरह के नेकलाइन के साथ कैसा नेकलेस करता है सूट
8 घुंगरू डिजाइन नेकलेस
घुंगरू डिजाइन नेकलेस को आप कोशिश करें की ट्रेडिशनल आउटफिट में पहनें। साथ ही आप घुंगरू डिजाइन में ऑक्सीडाइजड नेकलेस लें। यह देखने में काफी खूबसूरत लगता है। आप इसे हैवी अनारकली सूट से लेकर साड़ी तक में स्टाइल कर सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
pic credit: youtube, google
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।