
घरेलू फंक्शन हो या ऑफिस की पार्टी हर महिला चाहती है कि वह खूबसूरत दिखें। ऐसे में आउटफिट्स के साथ-साथ ज्वेलरी पर भी ध्यान देना जरूरी है। खासतौर पर अगर आप सिल्क की साड़ी पहन रही हैं, तो उसके साथ ज्वेलरी का चुनाव करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। अमूमन महिलाएं सिल्क साड़ी के साथ ट्रेडिशनल गोल्ड ज्वेलरी पहन लेती हैं, मगर आजकल एंटीक ज्वेलरी का ट्रेंड चल रहा है और बाजार में आपको गोल्ड में ही एंटीक ज्वेलरी सेट्स मिल जाएंगे। आज हम आपको ऐसे ही कुछ सेट्स डिजाइंस दिखाएंगे, जो आपके मन को इतना ज्यादा मोह लेंगे कि आप आज ही शॉपिंग करने निकल पड़ेंगी। बेस्ट बात तो यह है कि आप किसी भी कलर या पैटर्न की सिल्क साड़ी के साथ इन्हें पहन सकती हैं। तो चलिए लेटेस्ट डिजाइंस वाले एंटीक ज्वेलरी सेट्स देखते हैं।
साउथ इंडिया की फेमस टेम्पल ज्वेलरी डिजाइंस अपने आप में एंटीक है। इसमें आपको हैवी और लाइटवेट सेट मिल जाएंगे , जिनमें नेकलेस, ईयररिंग्स और कंगन भी आपको मिल जाएंगे।टेम्पल ज्वेलरी एंटीक ज्वेलरी सेट में आपको देवी लक्ष्मी, भगवान कृष्ण और शंकर पार्वती आदि की आकृति मिल जाएगी। आप इसे हैवी या लाइट वेट सिल्क साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। इसमें आपको बहुत सारे अलग-अलग पैटर्न्स भी मिल जाएंगे।

डल फिनिश वाली ज्वेलरी आजकल काफी ट्रेंड में हैं। अभी तक बाजार में डल फिनिश वाली ईयररिंग्स ही देखी जा रही थी, मगर अब आपको बाजार में डल फिनिश वाले एंटीक ज्वेलरी सेट भी मिल जाएंगे। यह गोल्डन कलर के तो होते हैं, मगर इनकी फिनिशिंग थोड़ी डल होती है, जो बहुत ही अलग लुक देती है। इन ज्वेलरी सेट्स में से कुछ में आपको स्टोन वर्क तो कुछ में मीना वर्क मिल जाएगा, जो इन्हें और भी ज्यादा रॉयल बनाता है। सिल्क साड़ी के साथ आप जब इस तरह का सेट पहनकर घर से निकलेंगी, तब सब ही आपसे पूछेंगे कि आखिर आपने यह सेट खरीदा कहां से हैं।
यह भी पढ़ें- Temple Jewellery Set Designs: सिंपल सी साड़ी को पार्टी लुक देना है, तो कैरी करें ये ज्वेलरी सेट

कुंदन और मोती के हार आपने बहुत सारे देखे होंगे, मगर बाजार में अब एंटीक लुक वाले ज्वेलरी सेट भी आने लगे हैं। ऐसे ज्वेलरी सेट को आप किसी भी हल्के-फुल्के फंक्शन में लाइटवेट सिल्क साड़ी के साथ पहनती हैं, तो आप बेहद ग्रेसफुल नजर आती हैं। इस तरह के सेट दिखने में हैवी और पहनने में लाइटवेट होते हैं। इसमें आपक कुंदन और मोती का खूबसूरत काम देखने को मिलेगा, जो आपको शाही अंदाज देगा।

ऑक्सेडाइज एंटीक गोल्ड ज्वेतरी सेट भी आजकल मार्केट में खूब नजर आ रहे हैं और इसमें आपको एक से बढ़कर एक डिजाइंस भी देखने को मिलेंगी। खासतौर पर आप साड़ी लुक को मॉडर्न टच देना चाहती हैं, तो ऑक्सेडाइज एंटीक गोल्ड ज्वेलरी सेट आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है। इसे आप किसी भी डल फिनिश वाली सिल्क साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें- आपके एथनिक लुक को चार गुना सुंदर बना देंगे ये मोती के ज्वेलरी सेट

यह एंटीक ज्वेलरी सेट आपको अच्छे लगे हों, तो बाजार से आप इससे मिलते-जुलते एंटीक ज्वेलरी सेट खरीद सकती हैं। यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: bhamanfashion/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।