Wedding Fashion : जान्हवी कपूर की इन आउटफिट्स को आप भी कर सकती हैं अपने बजट में स्टाइल

आउटफिट को आकर्षक लुक देने के लिए आपको सबसे पहले बॉडी टाइप के साथ-साथ लेटेस्ट ट्रेंड की स्टाइलिंग को समझना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप सोशल मीडिया की सहायता ले सकती हैं।

Samridhi Breja
janhvi kapoor inspired outfits for wedding function in hindi

किसी भी फंक्शन में जाने के लिए अक्सर हम और आप इंटरनेट के जरिये नए फैशन ट्रेंड को समझकर शॉपिंग करना पसंद करते हैं और आजकल ये बिल्कुल आम हो गया है। वहीं लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को समझने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के पहने डिजाइनर आउटफिट्स को भी रीक्रिएट करवाना पसंद करते हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस की बात करें तो आजकल जाह्नवी कपूर के ट्रेडिशनल लुक्स फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं और इनके ये लुक्स देखने में काफी क्लासी भी नजर आ रहे हैं। अगर आप भी इस वेडिंग सीजन में स्टाइलिश और क्लासी दिखना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं जाह्नवी कपूर के कुछ स्टाइलिश ट्रेडिशनल लुक्स जिसे आप शादी से जुड़े हर फंक्शन के लिए रीक्रिएट करवा सकती हैं। साथ ही बताएंगे उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप ताकि आप दिखें खूबसूरत।

बॉडी कॉन गाउन

janhvi kapoor wearing gown

इंगेजमेंट या कॉकटेल नाइट के लिए इस तरह के बॉडीकॉन गाउन को खासकर पसंद किया जाता है। इस खूबसूरत गाउन को डिजाइनर फाल्गुनी शेन पीकॉक ने डिजाइन किया है। वहीं इस तरह का मिलता-जुलता गाउन आपको मार्केट में लगभग 3000 रुपये से लेकर 6000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : गाउन के साथ आप मेसी लुक वाला बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं। साथ ही उसे स्टोन वाली हेयर एक्सेसरी से सजा सकती हैं। साथ ही मेकअप के लिए आप स्मोकी आई लुक को चुन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :Bridal Wear : शादी के हर फंक्शन के लिए परफेक्ट हैं ये लहंगे, दिखेंगी अप्सरा

इंडो-वेस्टर्न साड़ी

janhvi kapoor wearing indo western saree

आजकल इंडो-वेस्टर्न कस्टमाइज आउटफिट्स को काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि इसे डिजाइनर फाल्गुनी शेन पीकॉक ने डिजाइन किया है, लेकिन इस तरह की मिलती-जुलती आउटफिट आपको मार्केट में लगभग 2500 रुपये से लेकर 5000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। (मनीष मल्होत्रा की ज्वेलरी कलेक्शन)

HZ Tip :इस तरह की आउटफिट के साथ आप बालों के लिए ओपन वेवी कर्ल्स हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। साथ ही डायमंड मिनिमल ज्वेलरी लुक को कैरी करें। ऐसा करने से आपका लुक काफी क्लासी नजर आएगा।

इसे भी पढ़ें :ब्राइडल ज्वेलरी खरीदने के लिए नई दिल्ली की इन मार्केट्स में जाएं

हैवी लहंगा लुक

janhvi kapoor wearing heavy lehenga

इस ग्लैमरस लहंगे को डिजाइनर फाल्गुनी शेन पीकॉक ने डिजाइन किया है, लेकिन इस तरह का मिलता-जुलता लहंगा आपको मार्केट में लगभग 3000 रुपये से लेकर 8000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। (ब्राइडल लहंगे के डिजाइन)

HZ Tip : इस तरह के लहंगे के साथ आप बालों के लिए फ्रंट स्टाइल ब्रेड बनाकर बची हुई लेंथ को कर्ल्स कर सकती हैं। साथ ही डायमंड ज्वेलरी को स्टाइल कर लुक को आकर्षक बना सकती हैं।

अगर आपको शादी से जुड़े हर फंक्शन के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के ये ट्रेडिशनल लुक्स और उसे रीक्रिएट करने की टिप्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer