शादी का दिन हम सबके लिए बेहद खास होता है और इसके लिए हम अपने लुक को बेहद खास तरह से डिजाइन करते हैं। वहीं ब्राइडल लुक को स्टाइल करने के लिए ज्वेलरी का अहम रोल होता है, लेकिन इनका दाम बेहद ज्यादा होता है और हर कोई इसे खरीद नहीं सकता है। वहीं इसे केवल एक ही बार कैरी किया जाता है और रख दिया जाता है। इसलिए हम और आप इसे रेंट पर लेना पसंद करते हैं।
अगर आप भी ब्राइडल ज्वेलरी को रेंट पर लेने की सोच रही हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको बताने वाले हैं वेस्ट दिल्ली की कुछ ऐसी मार्केट्स के बारे में जहां से आप ब्राइडल ज्वेलरी को रेंट पर ले सकती हैं और अपने ब्राइडल लुक में चार चांद लगा सकती हैं।
तिलक नगर वेस्ट दिल्ली की जानी-मानी मार्केट में से एक है। हालांकि यहां आपको शादी से जुड़ी लगभग सभी चीजें आसानी से मिल जाएगी, लेकिन अगर आप ब्राइडल ज्वेलरी को रेंट पर लेने का सोच रही हैं तो आपको यहां इसके लिए काफी सारी दुकाने देखने को मिलेंगी। यहां आपको लगभग 2000 रुपये से लेकर 6000 रुपये तक में ब्राइडल ज्वेलरी आसानी से मिल जाएगी। आप यहां आने के लिए मेट्रो की मदद लें और प्राइवेट व्हीकल को अवॉयड करें। (मंगलसूत्र के लेटेस्ट डिजाइन)
इसे भी पढ़ें : West Delhi : पैसे खर्च करने की जगह रेंट पर भी ले सकते हैं ब्राइडल ऑउटफिट, जानें डिटेल्स
यह मार्केट खासकर वेडिंग शॉपिंग के लिए मशहूर है। बता दें कि यहां आपको बड़े-बड़े डिजाइनर के डिजाइन किए गए सभी चीजें देखने को मिलेंगी। इसमें ऑउटफिट से लेकर ज्वेलरी तक शामिल है। यहां पहुंचने के लिए आप मेट्रो की मदद ले सकती हैं। यहां के नजदीकी मेट्रो स्टेशन का नाम राजौरी गार्डन है और यह मेट्रो की ब्लू लाइन और पिंक लाइन में आता है। आपको यहां करीब 3000 रुपये से लेकर 10000 रुपये तक में ब्राइडल ज्वेलरी रेंट पर मिल जाएगी। (ब्रेसलेट स्टाइल मंगलसूत्र)
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें : देखें ब्राइडल पर्ल ज्वेलरी सेट के ये 3 डिजाइन
सस्ती और बजट फ्रेंडली शॉपिंग करने के लिए उत्तम नजर में स्थित आर्य समाज रोड बेहद मशहूर है। यह जगह हर समय भीड़-भाड़ से भरी रहती है, इसलिए यहां पहुंचने के लिए आप मेट्रो का इस्तेमाल कर सकती हैं। यहां के नजदीकी मेट्रो स्टेशन का नाम उत्तम नगर वेस्ट और उत्तम नगर ईस्ट है। यह मार्केट दोनों मेट्रो स्टेशन के बीच में आता है। आपको यहां करीब 1500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक में ब्राइडल ज्वेलरी रेंट पर मिल जाएगी।
इसी के साथ अगर आपको हमारे बताए गए ये ब्राइडल ज्वेलरी को रेंट पर लेने के लिए दिल्ली के बेस्ट जगहें पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट कर जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit : adorebypriyanka, pinterest
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।