अक्सर हम अपने लुक को चुनने के लिए इंटरनेट की सहायता लेते हैं और उसी के जरिये नए फैशन ट्रेंड को समझकर शॉपिंग करना पसंद करते हैं। बता दें कि आजकल ये बिल्कुल आम हो गया है। वहीं लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को समझने के लिए हम बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के पहने डिजाइनर आउटफिट्स को भी रीक्रिएट करवाना पसंद करते हैं।
इन बॉलीवुड एक्ट्रेस की बात करें तो आजकल जाह्नवी कपूर के ऑल व्हाइट लुक्स फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं और इनके ये लुक्स देखने में काफी क्लासी भी नजर आ रहे हैं। अगर आप भी किसी भी फंक्शन या पार्टी में स्टाइलिश और क्लासी दिखना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं जाह्नवी कपूर के कुछ स्टाइलिश ट्रेडिशनल लुक्स जिसे आप बेहद आसानी से रीक्रिएट करवा सकती हैं। साथ ही बताएंगे उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप ताकि आप दिखें अप्सरा सी खूबसूरत।
पर्ल वर्क लहंगे में जान्हवी कपूर
लहंगा तो लगभग हर शादी में पहना जाता है। बता दें कि इस खूबसूरत लहंगे को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। वहीं इस तरह का मिलता-जुलता लहंगा आपको मार्केट में करीब 3000 रुपये से लेकर 6000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।
HZ Tip : इस तरह के लहंगे के साथ आप ज्वेलरी को मिनिमल ही रखें और केवल पर्ल स्टड इयररिंग्स के साथ लुक को कम्प्लीट करें।इसे भी पढ़ें :Banarasi Saree: पुरानी बनारसी साड़ी को इस तरह करें रीयूज और पाएं सेलिब्रिटी लुक
सीक्वेन साड़ी में जान्हवी कपूर
आजकल सीक्वेन वर्क काफी चलन में है। बता दें कि इस तरह की साड़ी में आपको कई तरह के पैटर्न मिल जाएंगे। इस साड़ी को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। वहीं इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।
HZ Tip : इस तरह की साड़ी के साथ आप पर्ल स्टड इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए आप ओपन कर्ल्स हेयर स्टाइल बना सकती हैं।इसे भी पढ़ें :कॉलर वाली आउटफिट्स को स्टाइल करने के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल, दिखेंगी खूबसूरत
बॉर्डर वर्क साड़ी में जान्हवी कपूर
View this post on Instagram
इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर Atelier Shikaarbagh ने डिजाइन किया है। देखने में यह साड़ी जितनी सिंपल नजर आ रही हैं, उतनी ही क्लासी यह देखने में भी लग रही है। इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में करीब 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। (शरारा स्टाइलिंग टिप्स)
HZ Tip : इस तरह की साड़ी के साथ सिल्वर या एंटीक ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए आप ओपन फ्रंट ब्रेड हेयर स्टाइल बना सकती हैं और बचे बालों को ओपन छोड़ सकती हैं।
अगर आपको जान्हवी कपूर के ये स्टाइलिश लुक्स और उन्हें स्टाइल करने के टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों