जान्हवी कपूर के पहनें इन व्हाइट कलर के आउटफिट्स को आप भी कर सकती हैं पॉकेट फ्रेंडली बजट में रीक्रिएट

किसी भी आउटफीट को स्टाइल करने से पहले सही कलर और लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को समझना बेहद जरूरी होता है ताकि हम अपने लिए परफेक्ट आउटफिट चुन पाए।

janhvi kapoor all white looks in hindi

अक्सर हम अपने लुक को चुनने के लिए इंटरनेट की सहायता लेते हैं और उसी के जरिये नए फैशन ट्रेंड को समझकर शॉपिंग करना पसंद करते हैं। बता दें कि आजकल ये बिल्कुल आम हो गया है। वहीं लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को समझने के लिए हम बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के पहने डिजाइनर आउटफिट्स को भी रीक्रिएट करवाना पसंद करते हैं।

इन बॉलीवुड एक्ट्रेस की बात करें तो आजकल जाह्नवी कपूर के ऑल व्हाइट लुक्स फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं और इनके ये लुक्स देखने में काफी क्लासी भी नजर आ रहे हैं। अगर आप भी किसी भी फंक्शन या पार्टी में स्टाइलिश और क्लासी दिखना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं जाह्नवी कपूर के कुछ स्टाइलिश ट्रेडिशनल लुक्स जिसे आप बेहद आसानी से रीक्रिएट करवा सकती हैं। साथ ही बताएंगे उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप ताकि आप दिखें अप्सरा सी खूबसूरत।

पर्ल वर्क लहंगे में जान्हवी कपूर

pearl work lehenga

लहंगा तो लगभग हर शादी में पहना जाता है। बता दें कि इस खूबसूरत लहंगे को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। वहीं इस तरह का मिलता-जुलता लहंगा आपको मार्केट में करीब 3000 रुपये से लेकर 6000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : इस तरह के लहंगे के साथ आप ज्वेलरी को मिनिमल ही रखें और केवल पर्ल स्टड इयररिंग्स के साथ लुक को कम्प्लीट करें।इसे भी पढ़ें :Banarasi Saree: पुरानी बनारसी साड़ी को इस तरह करें रीयूज और पाएं सेलिब्रिटी लुक

सीक्वेन साड़ी में जान्हवी कपूर

janhvi kapoor wearing sequin saree

आजकल सीक्वेन वर्क काफी चलन में है। बता दें कि इस तरह की साड़ी में आपको कई तरह के पैटर्न मिल जाएंगे। इस साड़ी को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। वहीं इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : इस तरह की साड़ी के साथ आप पर्ल स्टड इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए आप ओपन कर्ल्स हेयर स्टाइल बना सकती हैं।इसे भी पढ़ें :कॉलर वाली आउटफिट्स को स्टाइल करने के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल, दिखेंगी खूबसूरत

बॉर्डर वर्क साड़ी में जान्हवी कपूर

View this post on Instagram

A post shared by Tanya Ghavri (@tanghavri)

इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर Atelier Shikaarbagh ने डिजाइन किया है। देखने में यह साड़ी जितनी सिंपल नजर आ रही हैं, उतनी ही क्लासी यह देखने में भी लग रही है। इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में करीब 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। (शरारा स्टाइलिंग टिप्स)

HZ Tip : इस तरह की साड़ी के साथ सिल्वर या एंटीक ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए आप ओपन फ्रंट ब्रेड हेयर स्टाइल बना सकती हैं और बचे बालों को ओपन छोड़ सकती हैं।

अगर आपको जान्हवी कपूर के ये स्टाइलिश लुक्स और उन्हें स्टाइल करने के टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP