जब हम सिल्क फैब्रिक के बारे में सोचते हैं तब हमारे जहन में बनारसी सिल्क साड़ी की छवि जरूर उभर कर आती है। जाहिर है, बनारसी सिल्क वर्षों से अपनी खूबसूरती के लिए महिलाओं के बीच लोकप्रिय है।
साड़ी लवर महिलाओं की वॉर्डरोब में तो आपको एक से बढ़कर एक बनारसी सिल्क साड़ी भी मिल जाएंगी। मजे की बात तो यह है कि बनारसी सिल्क साड़ी को आप कितना भी चाहें पहन लें वह कभी पुरानी नजर नहीं आती हैं या यूं कह लें कि उनका फैशन कभी आउट नहीं होता है। ऐसे में अगर आप 4 बार भी एक साड़ी को पहन लें तो 5वीं बार आपको वही साड़ी पहनने में बोरियत महसूस होने लग जाएगी।
खासतौर पर अगर साड़ी भारी है तो आप हर अवसर पर उसे कैरी नहीं कर सकती हैं। ऐसे में फैशन इंडस्ट्री का एक बहुत ही अच्छा नियम है कि आप अपनी पुरानी साड़ी को अपसाइकिल कर सकती हैं और उससे नए आउटफिट्स तैयार करा सकती हैं।
वैसे तो साड़ी को अपसाइकिल करने और उससे दूसरे आउटफिट्स रीक्रिएट कराने का फैशन बरसों से चला आ रहा है। मगर अब बॉलीवुड स्टार्स और इंडियन फैशन डिजाइनर्स के द्वारा सस्टेनेबिलिटी को तेजी से प्रमोट किया जा रहा है और बहुत सारे सेलिब्रिटीज एवं फैशन डिजाइनर्स इस पर काम कर रहे हैं और इसे शोकेस भी कर रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Saree Looks: ये 5 इंडो-वेस्टर्न साड़ी लुक्स अपनाएं, नजर आएंगी स्टाइलिश
View this post on Instagram
आलिया भट्ट ने की शुरुआत
कुछ वक्त पहले ही आलिया भट्ट की शादी हुई है और अपनी शादी में उन्होंने मेहंदी की रस्म में अपसाइकिल्ड साड़ियों के पैचेस वाला लहंगा कैरी किया था, जिसेफैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्राने डिजाइन किया था। यह पैच वर्क कश्मीरी, बनारसी, गुजराती, कांचीपुरम आदि फैब्रिक से लिए गए थे और बेस्ट बात तो यह है कि कपड़े के सभी टुकड़े किसी पुरानी साड़ी से लिए गए थे।
हालांकि, आलिया से पहले और भी ऐसी कई एक्ट्रेस रही हैं, जिन्होंने अपनी शादी में जो साड़ी पहनी, वह उनकी दादी नानी के जमाने की थी। इन सेलिब्रिटीज में राधिका आपटे और यामी गौतम का नाम आता है। मगर बरसों पुरानी साड़ी को अपसाइकिल करके उससे नया आउटफिट तैयार करके पहनने का चल आलिया भट्ट ने शुरू किया है।
NMACC में पुरानी बनारसी सिल्क साड़ी की झलक
हालही में मुंबई में नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने NMACC (नीता मुकेश अंबानी कलचरल सेंटर) की ओपनिंग की और इस अवसर को 3 दिन तक सेलिब्रेट किया गया। जिसमें बनारसी सिल्क का जलवा कई सेलिब्रिटीज बिखेरती हुई नजर आईं।हैरानी तब हुई जब फेमस फैशन डिजाइनर अमित अग्रवाल ने विंटेज बनारसी साड़ी को अपसाइकिल करके बेहद खूबसूरती से शोकेस किया।
सबा अजाद का साड़ी गाउन
अमित अग्रवाल के द्वारा सबा अजाद का यह साड़ी गाउन एसेंबल किया गया है। इसमें जहां एक तरफ विंटेज बनारसी ब्रोकेड साड़ी है, जिस पर गोल्ड थ्रेड वर्क गया है। वहीं साड़ी को गाउन शेप देने के लिए यूनिक फैब्रिक मैटीरियल से प्लीटेड बस्टर और बॉडी स्कलप्ट तैयार किया गया है। इस अनोखी ड्रेपिंग टेकनीक की आप बिना सराहना किए नहीं रह सकते हैं, जो साड़ी और गाउन में अनोखे अंदाज में हल्का सा अंतर पैदा करने में मददगार बन रही है।
हालांकि, साड़ी ड्रेपिंग का यह स्टाइल बहुत ही अलग है और कोई हुनरमंद स्टाइलिस्ट ही इसे रीक्रिएट कर सकता है। मगर आप चाहें तो एक बार इसे ट्राई जरूर करके देखें।
इसे जरूर पढ़ें- दोस्त की शादी में आप पर टिक जाएंगी सभी की निगाहें, बनारसी लहंगे में दिखेंगी सबसे अलग
प्रियंका चोपड़ा की स्ट्रकचर्ड साड़ी
स्ट्रकचर्ड साड़ी का फैशन इन दिनों काफी ट्रेंड में है, मगर इस तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा ने स्लिट अंदाज में साड़ी ड्रेपिंग की है, उससे आपकी नजरें नहीं हट रही होंगी। यह बात जानकर आपको और भी ज्यादा हैरानी होगी कि प्रियंका चोपड़ा ने जो साड़ी कैरी की है वो भी 60 वर्ष पुरानी है। खदी सिल्क पर ब्रोकेड वीविंग वाली इस साड़ी में सिल्वर थ्रेड वर्क हे और गोल्ड इलेक्ट्रोप्लेटिंग है।
साड़ी के साथ प्रियंका ने सीक्वेंस शीट होलोग्राफिक बस्टर को ट्यूब टॉप स्टाइल में ड्रेप किया है और फिर बनारसी सिल्क साड़ी को स्लिट अंदाज में कैरी किया है। कमाल की बात तो यह है कि साड़ी से ज्यादा यह साड़ी ड्रेस नजर आ रही है।
आपकी वॉर्डरोब में अगर कोई विंटेज साड़ी मौजूद है तो आप उसे नया ड्रेपिंग अंदज देकर ड्रेस स्टाइल में कैरी कर सकती हैं। आप चाहें तो थोड़ा अलग लुक रीक्रिएट करने के लिए ब्रालेट या क्रिस-क्रॉस ब्लाउज के साथ इस तरह से साड़ी को ड्रेप कर सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों