साड़ी का फैशन कभी आउट नहीं होता है। बॉलीवुड हसीनाओं से लेकर आम लोग तक साड़ी पहनना पसंद करते हैं। हम भी एक्ट्रेसेस के लुक्स से अक्सर इंस्पिरेशन लेते रहते हैं। दरअसल, अभिनेत्रियों का फैशन सेंस काफी अट्रैक्टिव होता है। जिसको देखते ही हम उसको रीक्रिएट करने का सोचने लगते हैं। यदि आपको भी साड़ी पहनना और डीवाज के लुक्स को कॉपी करना पसंद है।
आज हम आपको बॉलीवुड की शानदार और क्यूट एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज के एवरग्रीन साड़ी लुक्स दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप किसी भी मौके और मौसम में स्टाइल करके जलवा दिखा सकती हैं। आइए एक नजर डाल लेते हैं अभिनेत्री के इन साड़ी लुक्स पर।
पिंक साटन साड़ी
View this post on Instagram
हाल में जैकलीन ने इंस्टाग्राम पर बेबी पिंक कलर की साटन साड़ी में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है। इस साड़ी में डीवा एकदम गुलाबी परी लग रही हैं। साड़ी पर जरी वर्क के छोटे-छोटे पैच बने हुए हैं। साथ में उन्होंने एल्बो लेंथ का ब्लाउज कैरी किया हुआ है। अभिनेत्री ने साड़ी के साथ बालों को कर्ल लुक और फ्रंट में पफ बनाते हुए हाफ हेयर स्टाइल बनाई है। साथ में स्टड इयररिंग्स मिनिमल मेकअप टच देते हुए अपना लुक कंप्लीट किया है। इस तरह की साड़ी हर फंक्शन और मौसम में परफेक्ट लुक देती हैं।
ये भी पढ़ें:जैकलीन फर्नांडीज के स्मोकी आई मेकअप लुक को इस तरह करें क्रिएट
रेडी टू वियर फिश कट हाफ साड़ी
View this post on Instagram
अभिनेत्री बादामी कलर की सिंपल सोबर फिश कट हाफ साड़ी में भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस तरह की रेडी टू वियर साड़ियां आजकल खूब फैशन में चल रही हैं। यह साड़ी बिगिनर्स यानि जो पहली बार साड़ी पहन रही हैं या फिर जिनको साड़ी पहनना नहीं आता उनके लिए बेस्ट रहती हैं। एक्ट्रेस की साड़ी के किनारों पर सिक्विन वर्क वाली टसल लेस लगी हुई है। जिससे साड़ी लुक और भी ज्यादा अट्रैक्टिव लग रहा है। साड़ी के पल्लू पर बड़ी सी बो लगी हुई है। साथ में ऑफ शोल्डर ब्लाउज काफी जंच रहा है। इस साड़ी को आप छोटे से बड़े हर फंक्शन में स्टाइल करके खुद को गॉर्जियस बना सकती हैं।
नेटिड व्हाइट साड़ी
View this post on Instagram
यदि आप भी जैकलीन की तरह ग्लैमरस लुक चाहती हैं, तो उनकी तरह नेटिड व्हाइट साड़ी को कॉपी कर सकती हैं। साड़ी के साथ डीवा ने मैचिंग फुल स्लीव्स ब्लाउज पेयर किया है, जो कि साड़ी लुक को परफेक्ट बना रहा है। इस साड़ी पर पर्ल वर्क काफी अट्रैक्टिव लुक दे रहा है। अभिनेत्री ने इस साड़ी के साथ कोई भी ज्वेलरी नहीं पहनी है। हेयर स्टाइल में डीवा ने फंकी बन रखा है। इस साड़ी को आप वेडिंग से लेकर उसके हर फंक्शन में पहन सकती हैं। यह काफी मॉडर्न लुक देती हैं।
ये भी पढ़ें:जैकलीन की तरह आप भी वेस्टर्न आउटफिट में दिख सकती हैं खूबसूरत, ऐसे करें स्टाइल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram/Jacqueliene Fernandez
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों