जब ठंड का मौसम आता है तो ऐसे में हम खुद को इस तरह से स्टाइल करना चाहते हैं कि ना केवल सर्द हवाओं से बचाव हो सके, बल्कि लुक भी बेहद स्टनिंग लगे। इस मौसम में अक्सर हम एथनिक वियर पहनने से बचते हैं, लेकिन वास्तव में अगर आप स्मार्टली खुद को स्टाइल करती हैं तो इससे एथनिक वियर में भी एक ग्रेसफुल लुक कैरी कर सकती हैं। मसलन, अगर आप इस मौसम में लहंगा पहनने का मन बना रही हैं तो उसके साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना जा सकता है। फुल स्लीव्स ब्लाउज आपको ठंडी हवाओं से बचाता है।
हालांकि, कई लड़कियों को ऐसा लगता है कि लहंगे के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज उनके लुक को खराब कर देगा। जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है। फुल स्लीव्स ब्लाउज को पेयर करते समय आपको कुछ छोटे-छोटे टिप्स पर फोकस करने की जरूरत होती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर लहंगे के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज को पेयर किया जा सकता है-
सही हो फैब्रिक
जब आप लहंगे के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज को पेयर कर रही हैं तो ऐसे में आपको उसका फैब्रिक सोच-समझकर चुनना चाहिए, जिससे आपका लुक बेहद खास लगे। मसलन, शाम के फंक्शन के लिए आप लहंगे के साथ रिच फैब्रिक ब्लाउज जैसे वेलवेट, सिल्क और ब्रोकेड को चुन सकती हैं। वहीं, दोपहर के समय में शिफॉन या जार्जेट के फुल स्लीव्स ब्लाउज को पेयर किया जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें-Velvet Blouse Designs: रॉयल और क्लासी लुक के लिए वेलवेट ब्लाउज को इन साड़ी के साथ करें मिक्स मैच, लुक लगेगा परफेक्ट
बनाए रखें बैलेंस
जब आप फुल स्लीव्स ब्लाउज पहन रही हैं तो ऐसे में आपको अपने ओवर ऑल लुक को बैलेंस करना आना चाहिए। आप इस बात का ध्यान रखें कि फुल-स्लीव ब्लाउज़ आपकी बाजुओं को ढकता है, इसलिए बैलेंस बनाने के लिए आप हल्के फ्लो या वॉल्यूम वाला लहंगा चुन सकती हैं। थोड़ी फ्लेयर या लेयर वाली स्कर्ट आपके लुक को बेहद खास बनाती है।
स्लीव डिज़ाइन के साथ हों एक्सपेरिमेंटल
अमूमन लड़कियां सोचती हैं कि लहंगे के साथ फुल स्लीव्स डिजाइन ब्लाउज काफी बोरिंग लगेगा। लेकिन आप स्लीव डिजाइन में एक्सपेरिमेंटल हो सकती हैं। मसलन, अगर आपके लहंगे पर बहुत ज़्यादा कढ़ाई की गई है, तो ब्लाउज़ की स्लीव्स को सिंपल रखें। वहीं, मॉडर्न या फ्यूजन लुक के लिए शीयर या नेट स्लीव्स को सलेक्ट करें। अगर आप अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं तो ऐसे में फ़्लेयर्ड या रफ़ल्ड फुल स्लीव्स को चुनें। शादियों या पार्टियों के लिए आप स्लीव्स पर बीडवर्क, कढ़ाई या मिररवर्क को स्टाइल कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-Close Round Neck Blouse: साड़ी से लेकर प्लाजो के साथ भी वियर कर सकती हैं ये क्लोज राउंड नेकलाइन ब्लाउज, देखें डिजाइंस
हेयरस्टाइल के साथ हों एक्सपेरिमेंटल
जब आप लहंगे के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज को पेयर कर रही हैं तो ऐसे में आपको हेयरस्टाइल को लेकर भी एक्सपेरिमेंटल होना बेहद जरूरी है। इससे आपको अपने लुक में एक परफेक्ट टच मिलता है। मसलन, अगर आप लहंगे में एक रॉयल लुक चाहती हैं तो फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ एक स्लीक लो बन या साइड बन में बनाएं। हालंकि, इसके अलावा लूज कर्ल या एक मैसी ब्रेड भी बनाया जा सकता है। अगर आप एक क्विक हेयरस्टाइल की तलाश में हैं ता ऐसे में अपने बालों को फ्लोरल पिन, पर्ल क्लिप आदि लगाकर ओपन हेयर लुक भी कैरी कर सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों