जैकलिन फर्नांडीस के ये बेमिसाल लुक्स शादी से जुड़े हर फंक्शन के लिए हैं परफेक्ट

फंक्शन चाहे कोई भी हो, हम सभी खूबसूरत और स्टाइलिश दिखने के लिए अपने लुक को स्टाइल करने में किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। इसके लिए हम इंटरनेट कि भी सहायता लेना पसंद करते हैं।

jacqueline fernandez inspired looks for wedding function in hindi

स्टाइलिश दिखना आसान नहीं होता है और जब बात किसी शादी के फंक्शन में जाने की हो तो स्टाइलिंग पर हम खास ध्यान देना पसंद करते हैं। वहीं आजकल हम इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के लुक्स से भी काफी प्रभावित होते नजर आ रहे हैं। बात अगर शादी से जुड़े फंक्शन की करें तो इसके लिए एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस आए दिन अपने लुक्स से फैंस को एक नया लुक रीक्रिएट करने का मौका दे रही हैं।

अगर आप भी जैकलिन फर्नांडीस के इन लुक्स को किसी भी वेडिंग फंक्शन के लिए रीक्रिएट करने का सोच रहीं हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं एक्ट्रेस के कुछ ऐसे लुक्स जो लगभग हर वेडिंग फंक्शन के लिए रहेंगे बेहद खास। साथ ही बताएंगे उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप्स ताकि आपका लुक दिखे अप-टू-डेट।

गोल्डन गाउन में जैकलिन

बता दें कि इस खूबसूरत गोल्डन कलर के शिमरी गाउन डिजाइनर ज़ारा उमरीगर ने डिजाइन किया है, लेकिन इस तरह का मिलता-जुलता गाउन आपको मार्केट में करीब 3000 रुपये से लेकर 6000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : ऐसे लुक के साथ आप बालों के लिए ओपन स्लीक हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। न्यूड मेकअप के साथ विंग आईलाइनर लगा सकती हैं। (ब्लाउज के नए डिजाइन)

इसे भी पढ़ें :एक्सपेंसिव और क्लासी दिखने के लिए इन कलर कॉम्बिनेशन को करें स्टाइल, दिखेंगी लाजवाब

हैवी लहंगे में जैकलिन

jacqueline wearing lehenga

ब्राइट कलर के इस खूबसूरत लहंगे को डिजाइनर मयूर गिरोत्रा ने डिजाइन किया है, लेकिन इस तरह का मिलता-जुलता लहंगा आपको मार्केट में करीब 4000 रुपये से लेकर 8000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : इस तरह के लुक को चार चांद लगाने के लिए आप बालों के लिए लो मेसी बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं। साथ ही हैवी कुंदन ज्वेलरी को स्टाइल कर लुक को कम्प्लीट कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :तृषा कृष्णन के साड़ी लुक्स देख आप भी हो जाएंगी इनकी फैन, ऐसे करें रीक्रिएट

साड़ी में जैकलिन

jacqueline wearing saree

एक्ट्रेस की पहनी यह साड़ी डिजाइनर पल्लवी जयपुर द्वारा डिजाइन की गई है। इस तरह की मिलती-जुलती यह साड़ी आपको करीब 2500 रुपये से लेकर 4500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। इस तरह की साड़ी के साथ मल्टी-कलर के अलावा गोल्डन कलर के गोटा-पट्टी लेस डिजाइन वाले ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं।(व्हाइट साड़ी को कैसे करें कैरी)

HZ Tip : इस तरह की हैवी वर्क वाली ऑर्गेंजा साड़ी के साथ आप हैवी इयररिंग्स को कैरी करें। साथ ही बालों के लिए आप ओपन कर्ल्स हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। इसके अलावा आप मेकअप के लिए ड्युई बेस चुन सकती हैं और ऐसी साड़ी लुक को क्लासी बनाने के लिए आप मेकअप को सटल ही रखें।

अगर आपको एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस के ट्रेडिशनल लुक्स और उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP