देखें श्‍लोका मेहता की प्री इंगेजमेंट मेहंदी के फंक्‍शन की तस्‍वीरें

आकाश और श्‍लोका की सगाई के फंक्‍शन से पहले अंबानी परिवार ने 27 जून की शाममेहंदी का फंक्‍शन ऑर्गेनाइज किया। इस फंक्‍शन की कुछ तस्‍वीरें ईशा अंबानी ने अपने इंस्‍टाग्राम पर अपलोड की हैं। 

Isha ambani uploaded pics of akash ambani and shloka mehta's mehendi function

देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी और देशे के बड़े हीरा व्यापारी रसेल मेहता की बेटी श्‍लोका मेहता की सगाई, खबरों के मुताबिक 30 जून को होने वाली है। इस फंक्‍शन की तैयारियां जोर शोर से अंबानी परिवार में शुरू हो चुकी हैं। आकाश और श्‍लोका की सगाई के फंक्‍शन से पहले अंबानी परिवार ने 27 जून की शाम मेहंदी का फंक्‍शन ऑर्गेनाइज किया। इस फंक्‍शन की कुछ तस्‍वीरें ईशा अंबानी ने अपने इंस्‍टाग्राम पर अपलोड की हैं। यह पार्टी मुकेश अंबानी के आलीशान घर आंटीला में ही आयोजित की गई थी।

Isha ambani uploaded pics of akash ambani and shloka mehta's mehendi function

श्‍लोका की महंदी

ऐसा पहली बार देखने को मिला है जब इंगेजमेंट से पहले मेहंदी का फंक्‍शन इतना धूमधाम से मनाया गया हो मगर श्‍लोका और आकाश की वेडिंग को स्‍पेशल बनाने के लिए अंबानी परिवार हर वो काम कर रहा है जो आज तक नहीं हुआ है। वैसे आपको बता दें कि अपनी मेहंदी के फंक्‍शन में श्‍लोका बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। ईशा अंबानी द्वारा डाली गई तस्‍वीरों में एक तस्‍वीर और वीडियो श्‍लोका का भी है। श्‍लोका ने अपनी मेहंदी के फंक्‍शन में फेमस फैशन डिजाइनर अनामिका खन्‍ना द्वारा डिजाइन किया हुआ डार्क नेवी ब्‍लू कलर का लहंगा पहना है। लहंगे का ब्‍लाउज स्‍लीवलेस है और पूरे लहंगे में मल्‍टी कलर थ्रेड से एम्ब्रॉयडरी की गई है। मिनिमल मेकअप और पिंक लिपस्टिक में श्‍लोका बेहद सुंदर दिख रही थीं। ईशा ने अपनी होने वाली भाभी श्‍लोका का एक वीडियो भी अपडेट किया है इस वीडियो में श्‍लोका हाथों में मेहंदी लगाएं ‘रॉक एंड रोल’ डांस कर रही हैं। श्‍लोका ने अपने इस फंक्‍शन में फूलों वाली ज्‍वैलरी भी पहन रखी है।

Isha ambani uploaded pics of akash ambani and shloka mehta's mehendi function

ईशा अंबानी की डिजाइनर ड्रेस

तस्‍वीरों में ईशा अंबानी ने पिंक और ऑफ व्‍हाइट कलर की ड्रेस पहनी है। ड्रेस पर चुन्‍नी प्रिंट और गोल्‍डन एम्ब्रॉयडरी की गई है। ईशा का मेकअप आर्टिस्‍ट वरदान नायक ने किया है। भाई के प्री इंगेजमेंट मेहंदी का फंक्‍शन में ईशा बेहद सिंपल और सोवर दिख रही हैं। ईशा का मिनिमल मेकअप उनको परफेक्‍ट मेहंदीपार्टी लुक दे रहा है।

shloka ki mehendi

मुंबई में होगी सगाई

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई 30 जून को होगी। इन दोनों की सगाई का डिजिटल कार्ड पहले ही बनवा लिया गया था। कार्ड के अनुसार यह सगाई मुंबई में होगी। मुंबई के 39, अल्टामाउंट रोड पर बने एंटीलिया को सगाई के लिए चुना गया है। आपको बता दें कि यह मुकेश अंबानी का घर है। कार्ड के बैकग्राउंड में फिल्‍म काइपोचे का गाना बज रहा है। कार्ड की शुरुआत में श्लेाका और आकाश अंबानी की तस्वीरें आती हैं और SA (श्लोका-आकाश) का लोगो आता है फिर इसमें सभी के परिवार के सदस्यों के नाम दिए जाते हैं। अंत में तारीख और समय के बारे में सूचित किया गया है।

shloka ki mehendi

ये सितारे भी फंक्‍शन में आए

श्‍लोका और आकाश की प्री इंगेजमेंट पार्टी में प्रियंका चोपड़ा के अलावा ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन, कैटरीना कैफ, करण जौहर और किरन राव को भी देखा गया। फिलहाल केवल प्रियंका ने ही अपने इंस्‍टाग्राम पर श्‍लोका और आकाश के मेहंदी के फंक्‍शन की कुछ तस्‍वीरें अपलोड की हैं और उसमें दोनों को बधाई देते हुए लिखा है ‘मेहंदी है रचने वाली’।

#shlokamehta ki mehndi. @shloka11 #akashambani #ishaambani #ambanifamily

A post shared by isha ambani (@iishaambani) onJun 27, 2018 at 8:20am PDT

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP