आईफा के रेड कार्पेट पर बॉलीवुड की किस हीरोइन ने मारी फैशन की बाज़ी

IIFA 2018 के रेड कार्पेट पर इस साल रेखा से लेकर कृति सनन तक बॉलीवुड की ग्लैमरस वुमेन ने किया वॉक, लेकिन स्टाइल के मामले में कौन रहा सुपरहिट आइए आपको दिखाते हैं। 

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-06-26, 17:29 IST
iifa awards red carpet  main

इस साल भी आईफा अवार्ड्स की शाम बॉलीवुड स्टार्स का जलवा छाया रहा। वैसे तो IIFA 2018 में रेखा लाइम लाइट में रहीं लेकिन उनके अलावा श्रद्धा कपूर, कृति सनन, विद्या बालन दिया मिर्जा, राधिका आप्टे जैसी हीरोइन्स की ग्लैमर्स अवतार दिखा। इस साल इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अवार्ड्स थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में हुए।

बॉलीवुड की कौन की एक्ट्रेस किस डिज़ाइनर के खुबसूरत गाउन में दिखीं और उनके इस लुक के लिए 10 में से कितने मार्क्स मिल रहे हैं आइए आपको बताते हैं।

iifa awards red carpet kriti sharddha

कृति सनन ने Mark Bumgarner ब्रांड का गाउन पहना था। उनका ये गाउन इस साल आईफा के रेड कार्पेट के सबसे बेस्ट गाउन में से एक रहा। कृति सनन को इस इवेंट के लिए सुकृति ग्रोवर ने स्टाइल किया था। कृति के इस लुक के लिए उन्हें 10 में से 9 नंबर मिले

एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने भी इंटरनेशल ब्रांड Reem Acra का डिज़ाइनर गाउन पहनकर ही आईफा के रेड कार्पेट पर वॉक किया। श्रद्धा के इस लुक को स्टाइलिस्ट तान्या घरवी ने डिज़ाइन किया था। श्रद्धा कपूर के इस लुक को 10 में से 8 नंबर मिले हैं।

Read more:गोल्ड अवॉर्ड में मौनी रॉय से लेकर दिव्यांका त्रिपाठी जेनिफर विंगेट किसने मारी स्टाइल की बाज़ी

iifa awards red carpet dia konkana

एक्ट्रेस कोनकना सेन अपनी हटकर अदाकारी के लिए बॉलीवुड में जानी जाती हैं। उनके लुक्स और उनकी एक्टिंग दोनों ही बीटाउन की बाकि हीरोइन्स से काफी डिफ्रेंट है। कोनकना सेन इस अवार्ड नाइट पर फैशन डिज़ाइनर पायल खांडवाला के डिज़ाइनर आउटफिट में आयीं हालांकि उनके आउटफिट इस बार उनके फैंस को पसंद नहीं आया और उन्हें इसके लिए 10 में से सिर्फ 6 नंबर ही मिले

दिया मिर्जा हालांकि शादी के बाद कुछ चुनिंदा फिल्मम रही हैं लेकिन फैशन और स्टाइल की बात करें तो वो बाकि हीरोइन्स की तरह ही इस रेस में आगे हैं। IIFA 2018 के रेड कार्पेट पर दिया मिर्जा फैशन डिज़ाइनर क्रेशा बजाज के डिज़ाइनर गाउन में दिखीं। उनका ये गाउन हालांकि खुबसूरत था लेकिन फिर भी बॉलीवुड की और हसीनाओं से कम्पेरिज़न में थोड़ा सा पीछे रह गया इसलिए दिया मिर्जा के इस लुक के लिए उन्हें 10 में से 7 नंबर मिले

Read more:Filmfare Glamour and Style Awards मे दीपिका से लेकर सोनम कपूर पर रहीं लोगों की निगाहें

iifa awards red carpet radhika urvashi

बॉलीवुड हीरोइन्स जब ग्लैमर की बात हो तो सबसे आगे रहना ही पसंद करती हैं। अवार्ड नाइट के रेड कार्पेट पर तो बीटाउन की हर हीरोइन सबसे बेस्ट दिखना चाहती हैं क्योंकि उनका ये लुक के बारे में उनके फैंस सालभर चर्चा करते हैं। इस साल हॉट उर्वशी राउतेला आईफा 2018 की अवार्ड नाइट के लिए फैशन डिज़ाइनर अर्चना कोचर का डिज़ाइनर गाउन पहनकर पहुंची। उनका ये गाउन बेहद खुबसूरत था और उर्वशी इसमें काफी ग्लैमरस दिख रही थी। उर्वशी के इस लुक को 10 में से 9 नंबर मिले

राधिका आप्टे फिल्मों में भले ही कम ग्लैमरस या बेहद बोल्ड किरदार में नज़र आएं लेकिन हर साल अवार्ड नाइट के रेड कार्पेट पर वो ग्लैमर्स लुक में ही दिखती हैं। राधिका इस साल बैंकॉक में हुए IIFA इवेंट पर फैशन डिज़ाइनर अमित अग्रवाल के डिज़ाइनर रॉयल ब्लू गाउन में दिखीं। उनका ये लुक उनके फैंस को पसंद आया और उन्हें इसके लिए 10 में से 8 नंबर मिले

Read more:बॉलीवुड की इन हसीनाओं ने रेड कारपेट पर बिखेरे जलवे, आप भी देखिए इनकी एक झलक

iifa awards red carpet rekha nusrat

एवरग्रीन ब्यूटी आईफा अवार्ड 2018 के रेड कार्पेट पर फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा की डिज़ाइनर साड़ी में नज़र आयीं उनका ये लुक उनके एवरग्रीन लुक से हटकर था। जैकेट वाली साड़ी को भी रेखा ने काफी ग्रेसफुली कैरी किया था। रेखा के इस लुक को 10 में से 9 नंबर मिले

Read more:स्टार स्क्रीन अवार्ड की शाम में दिखा ग्लैमर का जलवा

फिल्म प्यार का पंचनामा की सीरिज़ से बॉलीवुड में कदम जमा रही एक्ट्रेस नुसरत बरुचा इंडरनेशनल फैशन डिज़ाइनर Furne One Amato ब्रांड के ग्लैमरस गाउन में नज़र आईं। वैसे फैशन के मामले में तो इस साल कोई भी हीरोइन पीछे नहीं थी लेकिन ग्लैमर के मामले में बॉलीवुड की कुछ हसीनाएं आगे रही तो कुछ पीछे। वैसे नुसरत को इस लुक के लिए 10 में से 8 नंबर मिले

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP