herzindagi
bralette blouse for party tips

ब्रालेट ब्लाउज के ये डिजाइंस आपके पार्टी लुक में लगा देंगे चार-चांद

साड़ी के साथ स्‍टाइलिश ब्‍लाउज की तलाश में हैं, तो आपको ब्रालेट ब्‍लाउज के इन डिजाइंस को एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2022-12-19, 20:05 IST

साड़ी हमेशा से ही ट्रेडिशनल आउटफिट्स की लिस्‍ट में सबसे अव्‍वल नंबर पर रही है। हम महिलाओं के लिए साड़ी अच्‍छा एथनिक आउटफिट और कुछ भी नहीं हो सकता है। मगर आजक फैशन के बदलते रंगों को देखते हुए अब साड़ी में भी स्‍टाइल का तड़का लगाना जरूरी हो गया है।

बेशक साड़ी आज भी परफेक्‍ट एथनिक के लिए बेस्‍ट है, मगर अब हम महिलाओं को साड़ी में भी ग्‍लैमरस नजर आने का जनून सवार है। यह जनून हमें बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस स्‍टाइलिश और सीजलिंग साड़ी लुक को देखकर सवार हुआ है।

साड़ी में ढेरों वैरायटी आपको मिल जाएंगी मगर यदि आपको ग्‍लैमरस नजर आना है तो साड़ी के साथ आपको हॉट ब्‍लाउज का चुनाव करना चाहिए। आपको ब्‍लाउज में कई तरह की ट्रेंडी डिजाइंस नजर आ जाएंगी, मगर आजकल ब्रालेट ब्‍लाउज हम महिलाओं की पहली पसंद बने हुए हैं।

तो आज हम आपको ब्रालेट ब्‍लाउज के कुछ बेहतरीन डिजाइंस दिखाएंगे, जो आप भी अपने लिए रीक्रिएट करा सकती हैं

party blouse designs

फुल कवरेज ब्रालेट ब्‍लाउज

  • इस तस्‍वीर में एक्‍ट्रेस किृति सेनन ने नेट की रफल साड़ी कैरी की हुई जिसके साथ उन्‍होंने साटन का फुल कवरेज ब्रालेट ब्‍लाउज पहना हुआ है।
  • फुल कवरेज ब्रालेट ब्‍लाउज आपको स्‍टाइलिश लुक भी देगा और आप इस तरह के ब्‍लाउज में असहज भी नहीं महसूस करेंगी।
  • इस तरह के ब्‍लाउज में आप बैक में नॉट डिजाइन बनवा सकती हैं या फिर डीप गोल गला भी इस तरह के ब्‍लाउज में अच्‍छा लगेगा।
  • फुल कवरेज ब्रालेट ब्‍लाउज में आपका फ्रंट नेकलाइन ज्‍यादा डीप नहीं होती है। इसलिए हैवी ब्रेस्‍ट वाली महिलाएं भी इस तरह की ब्रालेट ब्‍लाउज डिजाइन को कैरी कर सकती हैं।

latest bralette blouse designs

स्‍ट्रैपलेस ब्रालेट ब्‍लाउज

  • ब्रालेट ब्‍लाउज की डिजाइंस में आजकल बिकिनी स्‍टाइल बहुत ज्‍यादा लोकप्रिय हो रहा है। जब से फिल्‍म 'पठान' का गीत 'बेशर्म रंग' रिलीज हुआ है, तब से महिलाओं के मध्‍य बिकिनी का क्रेज भी बढ़ गया है। ऐसे में हम जैसी आम महिलांए बेशक बिकिनी को फ्लॉन्‍ट करने में झिझक महसूस करें, मगर स्‍ट्रैपलेस ब्रालेट ब्‍लाउज आपके ब्रिकिनी पहने के शौक को कुछ हद तक पूरा कर सकता है।
  • इस तस्‍वीर में जाह्नवी कपूर ने ऐसा ही ब्‍लाउज स्‍ट्रकचर लहंगे के साथ कैरी किया हुआ। आप भी इस तहर के ब्‍लाउज को रीक्रिएट करा कर साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।
  • अगर आप असहज महसूस कर रही हैं, तो आप ब्‍लाउज में ट्रांसपेरेंट स्‍ट्रैप लगवा सकती हैं। इस तरह का ब्‍लाउज डिजाइन मीडियम साइज ब्रेस्‍ट वाली महिलाओं के लिए बेस्‍ट रहेगा।

यह विडियो भी देखें

latest bralette blouse designs for party

प्‍लीटेड ब्रालेट ब्‍लाउज

  • इस तस्‍वीर में एक्‍ट्रेस पूजा हेगड़े ने स्‍टाइलिश रफल साड़ी के साथ प्‍लीटेड ब्रालेट ब्‍लाउज कैरी किया हुआ है। इस तरह के ब्‍लउज लहंगे के साथ भी कैरी किए जा सकते हैं। मगर साड़ी के साथ इन्‍हें कैरी करके आप कॉकटेल लुक पा सकती हैं।
  • प्‍लीटेड ब्‍लाउज की नेकलाइन आप हॉलटर रखवाती हैं, तो इससे आपको परफेक्‍ट लुक तो मिलेगा ही साथ ही इसे कैरी करना भी आसान होगा।
  • इस तरह का ब्‍लाउज कैरी कर रही हैं तो आपको पल्‍लू को काउल स्‍टाइल में थोड़ा ढीला छोड़ कर शोल्‍डर पर पिनअप करना चाहिए।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।