herzindagi
actress alia bhatt iconic fashion moments in real life

Iconic Looks : आलिया भट्ट-सा नहीं कोई स्टाइल आइकन, ऐसे देती हैं फैशन इंस्पिरेशन

आलिया भट्ट बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा ही नहीं, बल्कि गजब की स्टाइल आइकन भी हैं। उनकी फिल्मों में ही उनके बेस्ट लुक्स नहीं दिखते, वह असल जिंदगी में भी बेस्ट फैशन स्टाइल के साथ नजर आती हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-04-28, 15:52 IST

फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया भट्ट अपनी सफेद साड़ियों से महफिल लूट ली थी। उनका यह लुक तमाम प्रमोशन में भी खूब दिखा। आलिया भट्ट की हर फिल्म में उनकी एक्टिंग ही नहीं, बल्कि लुक्स के भी काफी चर्चे रहते हैं। आलिया सही मायने में एक स्टाइल आइकन हैं। हालांकि घर पर वह हमेशा कुछ कम्फर्टेबल पहनना पसंद करती हैं। रणबीर के साथ कई आउटिंग्स में भी वह कम्फर्टेबल आउटफिट्स में नजर आती रहती हैं।

उनके ऐसे कई फैशन मोमेंट्स हैं जिनसे चुनिंदा लुक्स ढूंढना मुश्किल है, लेकिन चलिए आज हम आपको उनके रियल लाइफ वाले फैशन मोमेंट्स से एक बार फिर रूबरू करवाएं।

ग्रे पैंटसूट

View this post on Instagram

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

आलिया ने हाल ही में एक फोटोशूट करवाया, जिसमें उनके लुक ने पूरी बॉस लेडी वाइब्स दी। आलिया भट्ट एक बोल्ड और चिक स्टाइल स्टेटमेंट देती नजर आईं। एक अवॉर्ड शो के लिए उन्होंने ग्रे चेकर्ड पैंटसूट था। उन्होंने अपने लुक को पर्ल इयररिंग्स और एक क्लासिक एलिगेंट ब्रोच से एक्सेसराइज किया है। सॉफ्ट वेव्स और मिनिमल मेकअप के साथ उनका लुक पूरा हुआ। आइकॉनिक फैशन मोमेंट की कैटेगरी में यह आलिया का बेहतरीन मोमेंट्स में से एक है।

आलिया भट्ट का येलो पिंक लहंगा

आपको याद है कि अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में आलिया भट्ट के लुक्स की कितनी तारीफ हुई थी। ब्राइड्समेड का रोल उन्होंने बखूबी निभाया था और इस शादी में उनका सबसे ज्यादा चर्चित लुक येलो और पिंक रंग का लहंगा था। मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया गया यह लहंगा वाकई उनका आइकॉनिक फैशन मोमेंट था। लहंगे का रंग, इसका ब्लाउज,लूज और वेवी हेयर और मिनिमल मेकअप एकदम परफेक्ट था।

इसे भी पढ़ें : इन मूवीज में देखने को मिले आलिया भट्ट के आइकॉनिक लुक्स

ब्लश पिंक मिनी ड्रेस

alia bhatt iconic looks

शादी के बाद आलिया जब करण जौहर के टॉक शो में आई तो सबकी धड़कनें रुक चुकी थीं। उन्होंने 'एमिली इन पेरिस' से इंस्पायर्ड ड्रेस पहनी थी। ब्लश पिंक शेड में लॉन्ग स्लीव मिनी ड्रेस जिसमें पिंक पत्तियां थीं, रोमांटिक हिंट्स दे रही थी। आलिया को शादी के बाद एकदम ग्लैमरस अवतार में देख उनके फैंस बेहद खुश थे। आलिया ने अपने एक और आइकॉनिक लुक से लोगों को प्रभावित किया और बताया कि वह हर रंग को, हर प्रिंट को और डिजाइन को स्टाइल करना अच्छे से जानती हैं।

रीगल व्हाइट साड़ी

आलिया की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' एक ब्लॉकबस्टर थी। आलिया ने जैसा लुक इस फिल्म के लिए रखा, वैसा ही उनके प्रमोशनल इवेंट्स भी रहा। अपने लुक्स से उन्होंने प्रमोशनल इवेंट की स्टाइलिंग को बदल डाला था। उन्होंने प्रेस रिलीज और बाकी इवेंट्स में अपने कैरेक्टर की तरह रीगल व्हाइट साड़ी, बोल्ड लिपस्टिक और मिनिमल एक्सेसरीज से फैशन पुलिस को बहुत प्रभावित किया। उनका यह कॉन्सेप्ट यूनिक और फ्रेश था, जिसने फैशन वर्ल्ड में तहलका मचा दिया था।

पॉप कलर्स

View this post on Instagram

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

बॉलीवुड में ऐसी कितनी अभिनेत्रियां हैं जो ब्राइट कलर्स को बखूबी कैरी कर सकती हैं। उनमें से एक आलिया भट्ट हैं। आलिया यह एक और आइकॉनिक लुक उनकी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के प्रमोशन इवेंट के लिए ही स्टाइल किया गया खा। इस वाइब्रेंट पैंटसूट में उन्होंने प्रूव किया फॉर्मल को भी काफी मजेदार तरीके से पहना जा सकता है।

इसे भी पढ़ें : आलिया भट्ट के सोबर लुक्स देख आप भी हो जाएंगी फिदा

इसके अलावा भी आलिया के ऐसे न जानें कितने लुक्स हैं, जो आइकॉनिक फैशन मोमेंट्स का हिस्सा हैं। आपको बॉलीवुड क्वीन का कौन-सा लुक सबसे ज्यादा बेहतरीन लगा, हमें कॉमेंट करके बताना न भूलें।

हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा। इस लेख को लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।