आजकल की महिलाएं किसी भी स्टाइल आइकॉन से बिल्कुल भी कम नहीं है। वे बेहद अच्छे तरीके से जानती हैं कि किस तरह की ऑउटफिट को किस तरह से स्टाइल करना है। लेकिन कई बार वे महंगे से महंगे लहंगे को खरीद तो लेती हैं पर उसे ज्यादा बार रिपीट पहनना पसंद नहीं करती हैं।
अगर आप भी उन्हीं महिलाओं में से एक हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें, जिसमें हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरह से घर पर रखें पुराने लहंगे को एक बार नहीं बल्कि कई अलग-अलग तरीके से स्टाइल कर सकती हैं और दिख सकती हैं बेहद स्टाइलिश और अप-टू-डेट।
अगर आपका पुराना रखा लहंगा स्कर्ट बेहद हैवी है तो आप इसे प्लेन टर्टल नेक टॉप के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसके लिए आप एक बेसिक ब्लैक कलर को चुनें। साथ ही इसे स्टाइल करने के लिए ज्वेलरी में रानी हार को चुनें।इसके अलावा आप गले के साथ लगे चोकर नेकलेस को भी ट्राई कर सकती हैं। हेयर स्टाइल के लिए आप स्लीक ओपन हेयर स्टाइल को चुनें। ऐसा करने पर आपका लुक बेहद स्टाइलिश दिखाई देगा। आप चाहे तो दुपट्टे को स्किप भी कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : दिखना चाहती हैं बोल्ड तो रेड कलर को करें होल्ड
अगर आपके पुराने लहंगे की चोली बेहद भारी वर्क वाली है तो आप इसके साथ प्लेन लॉन्ग स्कर्ट पहन सकती हैं। इसके लिए आप किसी भी लोकल टेलर की मदद ले सकती हैं। साथ ही लहंगे स्कर्ट को थोड़ा डिजाइनर लुक देने के लिए आप चाहे तो गोटा-पट्टी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा आप चाहे तो लहंगा स्कर्ट में डोरी का इस्तेमाल कर सकती हैं और उन पर हैवी लटकन को लगा सकती हैं। ध्यान रहे कि आप लहंगा स्कर्ट को डिजाइन करते समय ब्लाउज के कलर कंट्रास्ट और डिजाइन को ध्यान में रखें।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें : मम्मी की पुरानी साड़ी से ऐसे बनाएं खूबसूरत लहंगा
अगर आप कुछ ट्रेंडी ट्राई करना चाहती हैं तो आप पुराने रखे लहंगा स्कर्ट के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज को ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए आप किसी भी लोकल डिजाइनर की मदद ले सकती हैं। आप चाहे तो लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए स्लीव्स पर थोड़ा वर्क या पैटर्न बनवा सकती हैं। इस तरह की ऑउटफिट के साथ आप हेयर स्टाइल के लिए बन हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं। इसके अलावा आप ओपन हेयर स्टाइल में वेवी कर्ल्स को भी चुन सकती हैं। ज्वेलरी के लिए आप स्टड्स इयररिंग्स को स्टाइल करें। साथ ही आप गले के चोकर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये पुराने रखें लहंगे को दोबारा स्टाइलिंग करने के लिए टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।
साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।