herzindagi
saree style with crop top in winter

इन टिप्स की मदद से सर्दियों में अपनी साड़ी को क्रॉप टॉप के साथ स्टाइल करें, आप दिखेंगी सबसे अलग

विंटर में साड़ी स्टाइल करना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है लेकिन हम इसे ही आसान करने के तरीके बताएंगे।
Editorial
Updated:- 2023-12-21, 14:00 IST

सर्दियों में हम अक्सर गर्म कपड़े पहनना ज्यादा पसंद करते हैं। इसलिए कई सारे लोग सिर्फ वेस्टर्न आउटफिट्स ही वियर करते हैं ताकि वो अच्छे भी लगे और कम्फर्टेबल भी रहें। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमें किसी फंक्शन में जाना पड़ता है जिसके लिए हम साड़ी स्टाइल करने के बारे में सोचते हैं। लेकिन समझ नहीं आता कि कैसे साड़ी को वियर करें ताकि सबसे अलग नजर आए। ऐसे में आप इस बार साड़ी को क्रॉप टॉप के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आप सबसे अलग और खूबसूरत लगेंगी।

डीप नेकलाइन क्रॉप टॉप

Deep neckline blouse

अगर आपको नेकलाइन डीप पहनना पसंद होता है तो ऐसे में आप इस तरह के क्रॉप टॉप को स्टाइल कर सकती हैं। ये काफी अच्छे लगते हैं। इनकी खास बात ये है कि फुल स्लीव्स में आते हैं तो ज्यादा अपने आपको कवर करने की जरूरत नहीं है। आप इसके साथ वेलवेट की साड़ी वियर कर सकती हैं और उसके साथ कॉन्ट्रास्ट कर सकती हैं। मार्केट में आपको इस तरह के क्रॉप टॉप 200 से 500 रुपये में मिल जाएंगे।

पफ स्लीव्स क्रॉप टॉप

Puff sleeves crop top

अगर आपकी बाजू पतली है तो आप यहां दिखाए गए डिजाइन वाले क्रॉप टॉप को वियर कर सकती हैं। इसमें आपको मोटे कपड़े वाला क्रॉप टॉप (टॉप स्टाइल करने का तरीका) खरीदना है और साड़ी के साथ स्टाइल करना है। इससे आपको सर्दी भी नहीं लगेगी साथ ही साड़ी लुक भी परफेक्ट नजर आएगा। इस तरह के डिजाइन वाले क्रॉप टॉप आपको मार्केट में 500 से 1000 रुपये में मिल जाएंगे। स्लीव्स आप फुल ही खरीदें ताकि रात के समय कोई दिक्कत न हो।

इसे भी पढ़ें: बोरिंग ट्रेडिशनल लुक में जान डालने के लिए इन स्टाइलिंग टिप्स को करें फॉलो

यह विडियो भी देखें

शर्ट स्टाइल क्रॉप टॉप

Shirt styl crop top

अगर आपको कॉलर नेकलाइन वाले ब्लाउज पहनना पसंद है तो इसके लिए बेस्ट है कि आप कॉलर नेकलाइन वाले ब्लाउज को वियर (ब्लाउज डिजाइन) करें। इसमें आपको ब्रेस्ट तक मोटा कपड़ा मिलेगा और लॉन्ग टॉप की तरह नीचे की तरफ नेट मिलेगी। जिससे आपकी कमर भी ढक जाएगी। इस तरीके के ब्लाउज को भी आप साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं। आप चाहे तो इसके ऊपर लॉन्ग कोट वियर कर सकती हैं। इससे भी आप काफी अच्छी लगेंगी।ॉ

इसे भी पढ़ें: ठण्ड से बचना है और स्टाइलिश भी दिखना है तो इन लुक्स को करें वेडिंग फंक्शन में ट्राई

इन टिप्स का ध्यान रखेंगी तो आप सबसे अलग और सुंदर नजर आएगी। साथ ही आपको कुछ नया ट्राई करने का मौका मिलेगा।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।