लुक को आकर्षक बनाने के लिए हम अक्सर स्टाइलिंग को तरह-तरह से कस्टमाइज करते हैं और इसके लिए हम ज्यादातर लेटेस्ट ट्रेंड को फॉलो करते हैं। इसी तरह से स्टाइलिश लुक पाने के लिए नेकलाइन के हिसाब से भी हेयर स्टाइल को चुनना बेहद जरूरी होता है।
नेक लाइन की बात करें तो आजकल टर्टल नेक को काफी पसंद किया जा रहा है और इसे एलिगेंट लुक देने के लिए आपको हेयर स्टाइल काफी सोच-समझकर चुनना चाहिए। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं टर्टल नेक लाइन को स्टाइलिश लुक देने के लिए कुछ खास हेयर स्टाइल्स और बताएंगे इन हेयर स्टाइल्स से जुड़ी कुछ खास टिप्स।
स्लीक ओपन हेयर स्टाइल
ओपन हेयर स्टाइल को आजकल पसंद किया जाता है। वहीं टर्टल नेकलाइन के साथ अगर आप अपने लुक को सिंपल और एलिगेंट रखना चाहती हैं तो इस तरह से ओपन स्लीक हेयर लुक को फाइनल कर सकती हैं। इस तरह के हेयर स्टाइल के लिए आप बालों को कान के पीछे की तरफ से पिन अप जरूर करें और बची लेंथ को स्ट्रैट कर लें। ऐसा करने से आपका लुक काफी क्लीन नजर आएगा।
इसे भी पढ़ें:पतले बालों के लिए परफेक्ट हैं ये 4 हेयर स्टाइल, दिखेंगी खूबसूरत
ओपन कर्ल्स हेयर स्टाइल
ओपन कर्ल्स हेयर स्टाइल सबसे आसान और सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला हेयर स्टाइल है। बता दें कि इस तरह का हेयर लुक टर्टल नेक के साथ काफी स्टाइलिश और मॉडर्न लुक देने में आपकी सहायता करेगा। वहीं इसके लिए आप लेंथ के नीचले हिस्से को भी कर्ल्स करें और कोशिश करें कि इसके लिए आप मीडियम साइज के कर्ल्स ही करें। ऐसा करने से आपका लुक काफी खूबसूरत नजर आएगा। चाहे तो फ्रंट साइड के लिए आप ब्रेड हेयर स्टाइल बना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:हेयर एक्सटेंशन्स से जुड़ी ये बातें होती हैं केवल एक Myth,एक्सपर्ट से जानें
बन हेयर स्टाइल्स
View this post on Instagram
बन में आपको कई तरह के लुक्स आसानी से देखने को मिल जाएंगे, लेकिन अपने लुक को क्लासी बनाने के लिए आप इस तरह का सिंपल और स्लीक हेयर स्टाइल चुन सकती हैं। इस तरह का हेयर स्टाइल आप इंस्टेंट 5 मिनट में रेडी होते समय के लिए चुन सकती हैं। वहीं अगर दोस्तों के साथ अचानक बाहर जाना पड़ रहा है या पार्टनर के साथ लास्ट मिनट डेट पर जाना है और बालों को धोने का समय आपके पास नहीं है तो इस तरह का स्लीक अपडू बन काम आ सकता है।
अगर आपको एलिगेंट लुक पाने के लिए टर्टल नेक लाइन के साथ ये हेयर स्टाइल्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों