दिखना है स्टाइलिश तो बॉबी पिन से बनाएं ये ट्रेंडी हेयर स्टाइल

जब भी हम हेयर स्टाइल बनाते हैं तो इसके लिए अलग-अलग तरह की एक्सेसरीज का इस्तेमाल करते हैं ताकि अपने बालों को खूबसूरत बना सके।

Bobby pin for hairstyle

जब भी हम हेयर स्टाइल बनाते हैं तो इसके लिए कई सारी एक्सेसरीज को सर्च करते हैं ताकि लुक को परफेक्ट बना सकें। कई बार तो हम बालों को फूलों से ही सजा लेते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम सोचते हैं बालों में कुछ यूनिक एक्सेसरीज को ट्राई किया जाए। जिसकी वजह से हमारा लुक परफेक्ट नजर आए।

ऐसे में आप इस बार हेयर स्टाइल बनाने के लिए बॉबी पिन को इस्तेमाल करें। इससे सिर्फ बाल अच्छे से सेट ही नहीं होंगे, बल्कि एक यूनिक हेयर स्टाइल क्रिएट हो जाएगा। जिसे आप किसी भी पार्टी में बनाकर जा सकती हैं।

बॉबी पिन से बनाएं टैंगी ट्रैंगल हेयर स्टाइल

Tangi triangle hairstyle

साड़ी के साथ हम कई तरह के हेयर स्टाइल को ट्राई करते हैं। इसके लिए हम अलग-अलग एक्सेसरीज का इस्तेमाल करते हैं। इस बार बॉबी पिन से अपने बालों में डिजाइन को क्रिएट करें। इसके लिए पहले बालों की दोनों साइड में ब्रेड बनाएं। फिर इसे बॉबी पिन की मदद से सेट करें। इन्हें टैंगी ट्रैंगल स्टाइल में लगाएं। इस तरीके से आपका हेयर स्टाइल तैयार हो जाएगा।

बॉबी पिन से बनाएं क्राउन हेयर स्टाइल

Crown hairstyle for bobby pin

हर एक महिला को खूबसूरत दिखना काफी पसंद होता है। लेकिन इनमें से कुछ ऐसी होती हैं जो कुछ अलग एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं। अगर आपको भी कुछ डिफ्रेंट लुक क्रिएट करने के बारे में सोच रही हैं तो इसके लिए आपको सिंपल बॉबी पिन से क्राउन हेयर स्टाइल (फेस्टिव सीजन लुक) क्रिएट करना है। इसके लिए सबसे पहले अपने बालों को साइड पार्ट में बांटे।

इसके बाद एक साइड बालों को कम लेकर वहां पर क्रॉउन की शेप में बॉबी पिन लगाएं। इसके बाद बचे हुए बालों को दूसरी तरफ सेट कर दें। इस तरीके से आपका क्रॉउन हेयर स्टाइल रेडी हो जाएगा। आप चाहे तो इसे पफ बनाकर बालों के सेंटर पर भी बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Best Hairstyle Ideas : कुर्ती के साथ ट्राई करें ये 3 हेयर स्टाइल और दिखें सबसे अलग

बॉबी पिन से बनाएं क्लासिक हेयर स्टाइल

Simple hairstyle for bobby pin

अगर आप ऑफिस या फिर किसी डे पार्टी के लिए हेयर स्टाइल (ईजी हेयर स्टाइल) बना रही हैं तो इसके लिए आप बॉबी पिन की मदद से क्लासिक हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं। इसे बनाने में आपको समय भी कम लेगेगा। इसके लिए आपको बालों की साइड पार्टिशन करनी है। इसके बाद एक तरह के बालों को पिन की मदद से सेट करें और बालों को स्ट्रेट कर लें। इस तरीके का हेयर स्टाइल 5 मिनट में बनकर तैयार हो जाएगा। आप हेयर स्टाइल को वेस्टर्न आउटफिट के साथ ट्राई कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: कुर्ती को अलग-अलग तरीकों से स्टाइल करना सीखें

अगर आपके पास भी कुछ ट्रेंडी एक्सेसरीज नहीं है तो आप बॉबी पिन के इस्तेमाल से हेयर स्टाइल को क्रिएट कर सकती हैं और लुक को परफेक्ट बना सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP