herzindagi
tips to style your mother old saree

Old Saree Styling: मां की पुरानी साड़ी को इन तरीकों से दें नया लुक, आप दिखेंगी मॉडर्न

साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप फ्यूज़न वियर में इसे ड्रेप और स्टाइल कर सकती हैं। इसके लिए आप सेलिब्रिटीज के लुक्स को री-क्रिएट करें।
Editorial
Updated:- 2024-02-29, 20:04 IST

साड़ी पहनना हम सभी पसंद करत हैं। वहीं हम सभी लगभग ज्यादातर पहली बार मां की अलमारी में रखी साड़ी ही पहनते हैं। हालांकि इसे स्टाइल करने के कई और तरीके भी होते हैं, लेकिन फिर भी हम इसे सिंपल तरीके से ही कैरी करते हैं।

अब एक ही साड़ी को बार-बार हम एक तरह से स्टाइल करके कई बार बोर भी हो जाते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ आसान टिप्स जिनकी मदद से आप आसानी से मां की पुरानी साड़ी को नए तरीके से स्टाइल कर सकती हैं और पा सकती हैं मॉडर्न लुक- 

साड़ी को फ्यूज़न लुक कैसे दें?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Nupur Sanon (@nupursanon)

  • सिंपल साड़ी लुक की जगह पर आप इसे फ्यूज़न वियर के तरह भी कैरी कर सकती हैं। 
  • इसके लिए आप जैकेट को साड़ी के ऊपर से पहन सकते हैं। 
  • आप जैकेट की लेंथ को फ्लोर या क्रॉप स्टाइल में बनवा सकती हैं।
  • जैकेट के लिए आप थोड़े फैंसी कलर कॉम्बिनेशन और डिजाइन को चुनें। 
  • खासकर यह लुक प्लेन साड़ी के साथ बेस्ट तरीके से नजर आएगा। 

  इसे भी पढ़ें:  Saree Styling Tips : साड़ी की प्लीट्स को सेट करने के ये आसान हैक्स आपके लुक में डालेंगे जान

साड़ी के साथ ब्लाउज की जगह क्या पहनें?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi)

  • कई बार हम साड़ी पहनना का मूड इंस्टेंट बना लेते हैं, लेकिन आखिर मिनट में जरूरी नहीं मैचिंग ब्लाउज हमारे पास पहले से रखा हो।
  • अगर आपके पास मैचिंग ब्लाउज नहीं है तो किसी भी क्रॉप टॉप के साथ आप साड़ी को पहन सकते हैं।
  • इसके लिए ज्यादातर राउंड, वी-नेक या टर्टल नेक वाले टॉप को पसंद किया जाता है।
  • सेफ साइड के लिए आप ब्लैक और व्हाइट कलर के टॉप को पहन सकती हैं।
  • यह दोनों ही कलर लगभग हर तरह की साड़ी के साथ बेस्ट नजर आते हैं।

यह विडियो भी देखें

 इसे भी पढ़ें:  साड़ी को लहंगे की तरह स्टाइल करने के लिए डॉली जैन की बताई गई ये टिप्स आएंगी काम

साड़ी को मॉडर्न लुक देने के लिए कैसे करें ड्रेप?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Surbhi Jyoti (@surbhijyoti)

  • किसी भी साड़ी को मॉडर्न लुक देने के लिए वैसे तो ज्यादातर बेल्ट को स्टाइल किया जाता है, लेकिन इसके लिए अगर आपके पास बेल्ट नहीं है तो साड़ी को ट्विस्ट करके भी पहना जा सकता है।
  • हालांकि यह काफी सिंपल है, लेकिन यह लुक किसी भी साड़ी को बोल्ड और स्टाइलिश लुक दे सकता है। 

 

अगर आपको मां की पुरानी साड़ी को एक बार फिर से स्टाइल करने का आसान तरीका पसंद आया हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।