सर्दियों में स्टाइलिश दिखने के लिए स्लीवलेस स्वेटर को इन तरीकों से करें स्टाइल

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-12-01, 15:01 IST

अगर आप भी ऐसा सोचती हैं कि ठंड के मौसम में स्टाइल करने में काफी परेशानी आती हैं तो आप गलत हैं।

ways to style sleeveless sweater
ways to style sleeveless sweater

क्या आप भी यह सोचती हैं कि सर्दियों में कपड़ों को स्टाइल करना मुश्किल हो जाता है? ऐसा इसलिए क्योंकि ठंड में केवल स्वेटर पहनना पड़ता है? ऐसे में स्टाइल गेम फीका पड़ जाता है। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। बाजार में स्वेटर की कई वैरायटी मिल जाती हैं। इनमें सबसे ज्यादा स्लीवलेस स्वेटर को पसंद किया जाता है। स्लीवलेस स्वेटर काफी कूल लुक देते हैं।

क्या आपके वॉर्डरोब में भी इस स्वेटर के अलग-अलग क्लेक्शन हैं? लेकिन आप इसे एक ही तरह से स्टाइल करती हैं? अब समय आ गया है कि आपको अपने स्टाइलिंग में बदलाव लाना चाहिए। आज इस आर्टिकल में हम आपको स्लीवलेस स्वेटर को अलग-अलग तरीकों से स्टाइल करना बताएंगे।

शर्ट के साथ पहनें

how to style sleeveless sweater with shirtशर्ट पहनने से क्लासिक लुक मिलता है। इसलिए क्या आप भी अपने कलेक्शन में बेसिक व्हाइट शर्ट जरूर रखती हैं। शर्ट को हम किसी भी सीजन में पहन सकते हैं।

ठंड का मौसम आ गया है। सबसे ज्यादा परेशानी आती है कि स्वेटर में स्टाइलिश कैसे दिखें? खासतौर पर स्लीवलेस स्वेटर के साथ शर्ट खूब जचंती है। आप स्लीवलेस स्वेटर के साथ व्हाइट शर्ट पहन सकती हैं। इसके अलावा स्वेटर के कलर से भी शर्ट मैच कर सकती हैं। शर्ट के स्लीव्स को रोल करना न भूलें। इससे आपका लुक बेहद अट्रैक्टिव लगेगा।

शर्ट के साथ बैगी जींस पहनें। शर्ट को अंदर टक न करें। खुला रहने दें। ऐसा करने से आपका लुक एकदम कूल लगेगा। अपने लुक को इन्हांस करने के लिए आप ट्रेंडी चेन पहन सकती हैं। जब आपका मन ज्यादा तैयार होने का न हो तब आप इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

ड्रेस की तरह करें कैरी

how to style sleevless sweater with dress

स्लीवलेस स्वेटर हर लेंथ में आते हैं। अपने वॉर्डरोब में लॉन्ग स्वेटर जरूर रखें। ऐसे में आप स्वेटर को ड्रेस की तरह पहन सकती हैं। ड्रेस के नीचे ब्लैक जींस या लॉन्ग सॉक्स वियर करें। इसके साथ बूट्स पहनें। अगर आप फैशनिस्टा बनना चाहती हैं तो स्वेटर के साथ हील्स भी कैरी कर सकती हैं। बूट्स या हील्स से मैचिंग बैग जरूर लें। इस तरह का लुक पार्टी के लिए अच्छा लगेगा। (जैकेट स्टाइलिंग टिप्स)

इसे भी पढ़ें:जीन्स के साथ ट्राई करें ये डिफरेंट स्टाइलिश स्वेटर, दिखेंगी स्मार्ट

ड्रेस के साथ जचेगा स्वेटर

आपको शायद यह अजीब लगे लेकिन ड्रेस के साथ भी स्लीवलेस स्वेटर अच्छा लगता है। अगर आप ओवरसाइज्ड कपड़े पहनना पसंद करती हैं तो स्वेटर को ऐसे ही छोड़ दें। इसके अलावा आप बेल्ट से भी स्वेटर टक करके स्टाइल कर सकती हैं। (लॉन्ग बूट्स स्टाइलिंग टिप्स)

इसे भी पढ़ें:स्वेटर ड्रेसेस को अलग-अलग तरीकों से स्टाइल करने के लिए यहां से लें आइडियाज

फुल स्लीव्स स्वेटर में लगेंगी स्टाइलिश

easy ways to style sleeveless sweaterक्या आपने कभी स्लीवलेस स्वेटर के साथ स्वेटर पहना है? आप सोच रहे होंगे कि भला यह भी कोई स्टाइल करने का तरीका है? यकीन मानिए अगर आप इस तरह से स्वेटर को कैरी करेंगी तो आप बेहद अच्छी लगेंगी।

आप स्लीवलेस स्वेटर के साथ फुल स्लीव्स स्वेटर वियर कर सकती हैं। इसमें कलर कॉन्ट्रास्ट ट्राई करें। कोशिश करें कि स्वेटर में डिजाइन जरूर हो, तभी आपका लुक अच्छा लगेगा। अगर स्वेटर के साथ आप जींस पहनकर बोर हो गई हैं तो लॉन्ग स्कर्ट भी ट्राई करें। इसमें भी आप स्लिट कट वाली स्कर्ट चुन सकती हैं। कैजुअल लुक के लिए स्कर्ट के साथ आप शूज पहन सकती हैं। वहीं अगर आप किसी पार्टी में जा रही हैं तो वेज वाली हील पहनें।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: myntra

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP