herzindagi
dolly jain how to style simple saree

Saree Fashion: बोरिंग साड़ी लुक को बनाना है स्टाइलिश तो डॉली जैन के इन आसान हैक्स की लें मदद

साड़ी को स्टाइलिश बनाने के लिए ड्रेपिंग से लेकर स्टाइलिंग तक हर छोटी-बड़ी चीज को स्टाइल करने के लिए लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को समझना बेहद जरूरी होता है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-12-05, 15:59 IST

साड़ी को स्टाइल कई तरीके से किया जाता है और इसके लिए लेटेस्ट फैशन, बॉडी टाइप और साड़ी के फैब्रिक जैसी कई अन्य चीजों का खास ख्याल रख कर ही इसकी स्टाइलिंग की जाती है। वैसे तो साड़ी को पहनने के लिए आपके 2 से 4 ड्रेपिंग स्टाइल देखे होंगे, लेकिन अगर आप इन गिने चुने लुक्स से बोर हो गई हैं और कोई नया लुक ट्राई करना चाहती हैं तो ड्रेपिंग में थोड़ा बदलाव कर सकती हैं। 

फैशन एक्सपर्ट और सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट डॉली जैन ने इसपर बेहद खूबसूरती के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया जिसमें उन्होंने एक सिंपल सी साड़ी को काफी स्टाइलिश तरीके से ड्रेप किया है। तो चलिए जानते हैं क्या हैं वो स्टेप्स और जानेंगे साड़ी को स्टाइल करने के कुछ आसान टिप्स।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dolly Jain 🇮🇳 (@dolly.jain)

  • सबसे पहले साड़ी के कोने से अपनी लंबाई के हिसाब से माप लें। 
  • इसके बाद साड़ी को ड्रेप करते हुए पल्लू के कोने को अपने कंधे पर सेफ्टी पिन से पिन अप कर दें।
  • अब बीच में छोड़े गई साड़ी को सही तरीके से ड्रेप करें और प्लीट्स बना लें।

gown style saree

  • बता दें कि इसके लिए आप ज्यादा चौड़ी प्लीस बिल्कुल भी न बनाएं अन्यथा साड़ी का लुक खराब नजर आने लगेगा।
  • इसके बाद आप पल्लू की प्लीट्स को सेट करें और इसके दोनों कोनों को आपस में सेफ्टी पिंस की मदद से जोड़ दें।
  • इन दोनों को जोड़ने के बाद इनके बीच से बाजू को निकालें और कंधे पर पिन की मदद से साड़ी को सेट करें।

saree gown style

  • अब पल्लू की प्लीट्स को अपने हिसाब से बनाएं और एक्स्ट्रा कपड़े को साड़ी की प्लीट्स के अंदर से सेट करते हुए सेफ्टी पिन का इस्तेमाल करें।
  • अपने गाउन स्टाइल साड़ी को फाइनल और कम्प्लीट लुक देने के लिए आप चौड़ी बेल्ट को कमर पर स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Saree Styling Tips : साड़ी की प्लीट्स को सेट करने के ये आसान हैक्स आपके लुक में डालेंगे जान

साड़ी को स्टाइल करने के आसान टिप्स

  • इस तरह की साड़ी को आप कॉकटेल नाइट के लिए भी पहन सकती हैं।
  • वहीं इस तरह की साड़ी के लिए आप बोल्ड डिजाइन के ब्लाउज को पहनें।
  • साड़ी के लिए आप पतले फैब्रिक को चुनें ताकि आप स्लिम नजर आए और आसानी से आप साड़ी को पहन पायें।

यह विडियो भी देखें

 

अगर आपको बोरिंग साड़ी लुक को स्टाइलिश बनाने के ये आसान हैक्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।