पार्टी में रफल साड़ी को स्टाइल करने के टिप्स

अगर आप पार्टी में खुद को रफल साड़ी में स्टाइल करना चाहती हैं तो ऐसे में कुछ छोटे-छोटे टिप्स आपको एक परफेक्ट लुक क्रिएट करने में मदद करेंगे। जानिए इस लेख में।
image

जब भी पार्टी में खुद को स्टाइल करने की बात होती है तो हम खुद को एथनिक से लेकर वेस्टर्न व इंडो-वेस्टर्न आउटफिट में स्टाइल करना पसंद करती हैं। हम आउटफिट चाहे कुछ भी पहनें, लेकिन उसमें हम एक डिफरेंट लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में आपको अपने आउटफिट में कोई एक्स फैक्टर जरूर देखना चाहिए। मसलन, अगर आप पार्टी में साड़ी पहनना चाहती हैं तो ऐसे में रफल साड़ी स्टाइल करना एक अच्छा आइडिया हो सकता है।

रफल साड़ी को आप शादी से लेकर कॉकटेल पार्टी या फिर किसी खास अवसर के लिए भी पहन सकती हैं। रफल साड़ी एथनिक वियर में भी आपके लुक को ट्रेंडी दिखाती हैं। रफल साड़ी देखने में बेहद ही खूबसूरत लगती है, लेकिन अक्सर इसे स्टाइल करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। रफल साड़ी में अपने लुक को बैलेंस करने के लिए आपको साड़ी के साथ-साथ उसके ब्लाउज व एक्सेसरीज आदि कई छोटी-छोटी डिटेलिंग पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप रफल साड़ी के साथ परफेक्ट लुक क्रिएट कर सकती हैं-

समझदारी से चुनें ब्लाउज

saree styling ideas for weddings (2)

रफल साड़ी में आपका लुक काफी हद तक आपके ब्लाउज के स्टाइल पर भी निर्भर करता है, इसलिए ब्लाउज को समझदारी से चुनना चाहिए। मसलन, अगर आप रफल साड़ी में एक मॉडर्न लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में उसके साथ सीक्वेंस या एम्ब्रॉयडरी वाले क्रॉप टॉप को पेयर करें।

इसे जरूर पढ़ें-बॉलीवुड एक्ट्रेस के यह रफल साड़ी लुक वेडिंग फंक्शन के लिए हैं एकदम परफेक्ट

वहीं एक ग्लैमरस पार्टी वियर लुक के लिए आप ऑफ-शोल्डर या हॉल्टर-नेक ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। अगर आप अपने लुक को थोड़ा ड्रामेटिक बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप पेपलम ब्लाउज को स्टाइल करें।

रफल्स डिटेल्स पर करें फोकस

साड़ी में रफल डिटेल्स काफी मायने रखती है। इससे आपका ओवर ऑल लुक बदल सकता है। मसलन, पार्टी लुक को ध्यान में रखते हुए वाइन, एमरल्ड ग्रीन या मेटैलिक शेड्स वाली रफल साड़ी को चुन सकती हैं। इसके अलावा, उसमें स्टाइल में आप फ्लोरल प्रिंट्स से लेकर पोल्का डॉट्स या ओम्ब्रे इफेक्ट्स वाली साड़ी ट्राई कर सकती हैं।

ड्रेपिंग हो डिफरेंट

यूं तो रफल साड़ी सिंपल तरीके से ड्रेप करने पर भी वह बेहद खास लगती है। लेकिन अगर आप एक मॉडर्न लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में आप पैंट-स्टाइल या लहंगा-स्टाइल ड्रेपिंग कर सकती हैं।

इस लुक में आपके रफल्स ज्यादा हाइलाइट होते हैं। वहीं रफल साड़ी में अगर आप एक स्टेटमेंट लुक चाहती हैं तो उसके साथ एक स्टेटमेंट बेल्ट को पेयर करें। यह आपकी वेस्ट को डिफाइन करने में भी मदद करेगा।

एक्सेसरीज़ और हेयरस्टाइल में ना करें गड़बड़

saree styling ideas for weddings

जब बात रफल साड़ी को स्टाइल करने की हो तो सिर्फ साड़ी या ब्लाउज स्टाइलिंग ही मायने नहीं रखता है, बल्कि आपको एक्सेसरीज व हेयरस्टाइल पर भी उतना ही ध्यान देना चहिए। एक्सेसरीज में आप बिग साइज चांदबाली और हूप इयररिंग्स की मदद से अपने लुक को पार्टी-रेडी बना सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-Lace Work Saree Designs: साड़ी में पाना है एलिगेंट लुक तो पहनें लेस वर्क साड़ी, देखें डिजाइंस

वहीं, अगर आप नेकपीस पहनना चाहती हैं तो ऐसे में आप चंकी चोकर या लेयर्ड नेकलेस ट्राई करें। एक्सेसरीज में आप पार्टी वाइब्स के लिए ग्लिटरी या मेटैलिक क्लच कैरी कर सकती हैं। हेयरस्टाइल में आप मैसी बन से लेकर कर्ल्स, वेव्स या पोनीटेल बना सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP