Full Sleeves Deep Neck Blouse Designs:फैशन का ट्रेंड हर दिन बदलता रहता है। आज पुराने कपडों रिक्रिएट करके नए तरीके से स्टाइल करने का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है, जो कि पहनने के बाद काफी अट्रैक्टिव और स्टाइलिश लगते हैं। अक्सर हम अपने सिंपल साड़ी और लहंगों को किसी बड़े फंक्शन पर पहनने से पहले कई बार सोचते हैं कि ये पहनने के बाद अच्छे लगेंगे या नहीं। आज हम आपको इस लेख में ऐसे ही ऑउटफिट को गॉर्जियस लुक देने का आइडिया बताने जा रहे हैं। जिससे आप अपने प्लेन एथनिक अटायर को न्यू लुक दे सकती हैं।
दरअसल, आज हम आपको कुछ फुल स्लीव्स डीप नेक ब्लाउज डिजाइन दिखाने जा रहे हैं। यह ब्लाउज आपके सिंपल साड़ी और लहंगों के लिए अच्छा विकल्प है। आप इनको विंटर वेडिंग में स्टाइल करके जलवा बिखेर सकती हैं। ऐसे ब्लाउज साड़ी और लहंगे के साथ परफेक्ट कॉम्बिनेशन रहते हैं। आइए एक नजर डालते हैं फुल स्लीव्स डीप नेक ब्लाउज डिजाइन पर।
बिकिनी कट ब्लाउज
आप इस तरह का डीप वी नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज किसी भी तरह की साड़ी या लहंगे के कैरी कर सकती हैं। इस ब्लाउज के नेक पर सिल्वर एम्ब्रॉयडरी की गई है। इसके साथ आप चोकर नेकपीस स्टाइल कर सकती हैं। ये आपको पार्टी में गजब का लुक देगा।
स्वीट हार्ट नेक ब्लाउज
साड़ी के साथ इस तरह के प्रिंटेड फुल स्लीव्स स्वीट हार्ट नेक ब्लाउज आपके लुक को खूबसूरत बना देंगे। लहंगे के संग ऐसे ब्लाउज काफी एलिगेंट लगते हैं। इस तरह के नेक के साथ हैवी नेकपीस काफी प्रिटी लुक देते हैं। सिंपल साड़ी और लहंगों के लिए ऐसे ब्लाउज डिजाइन बेस्ट रहते हैं।
डीप ग्लास नेक ब्लाउज
View this post on Instagram
रेड कलर की सिक्विन वर्क मिरर बॉर्डर साड़ी में अनन्या पांडे रेडी टू पार्टी लुक दे रही हैं। साड़ी के साथ एक्ट्रेस का डीप ग्लास नेक ब्लाउज काफी ग्लैमरस लुक दे रहा है। आप ऐसा ब्लाउज अपने प्लेन साड़ी और लहंगों के संग खूब जंचते हैं।
हेक्सागॉन ब्लाउज
View this post on Instagram
आप अपनी प्लेन साड़ी को हिना खान के जैसा फुल स्लीव्स हेक्सागॉन नेक डिजाइन ब्लाउज पहनकर खुद को ब्यूटीफुल बना सकती हैं। इसके साथ आप मिनिमल मेकअप रखें। इस तरह के ब्लाउज आपको रेडीमेड भी आसानी से मार्केट में मिल जाएंगे। इसे नेक वाले ब्लाउज के संग आप किसी भी तरह की ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें : Neck Line Designs: मॉडर्न दिखने के लिए चुनें नेकलाइन की ये डिजाइंस, ब्लाउज से लेकर सूट के साथ लगेगी बेस्ट
वी नेक ब्लाउज
View this post on Instagram
यदि आप अपने सिंपल साड़ी और लहंगों को स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं, तो सुरभि चंदना के जैसा वी नेक ब्लाउज बेस्ट रहेगा। इस तरह के ब्लाउज के साथ आप भी बाजू को बेल स्लीव्स डिजाइन दे सकती हैं। ऐसे ब्लाउज आप हैवी वर्क वाला फैब्रिक लेकर भी बनवा सकती हैं। इनके संग पेंडेंटसेट काफी खिलते हैं।
आपको इन ब्लाउज डिजाइन में से कौन सा सबसे बेस्ट लगा इस बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: instagram/trueBrowns/Baise Gaba/
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों