साड़ी बेशक एथनिक आउटफिट की लिस्ट में आती है, मगर हम महिलाओं में इसका इतना अधिक क्रेज है कि हर तरह के अवसर पर हम साड़ी पहनना चाहते हैं। फिर चाहे वो ऑफिस की पार्टी ही क्यों न हो। हालांकि ऑफिस पार्टी में हम ट्रेडिशनल स्टाइल वाले ब्लाउज यदि पहनते हैं तो वे थोड़ा ऑक्वर्ड लगने लगता है।
अगर आप चाहती हैं कि ऑफिस पार्टी आप जरा हटकर नजर आएं, तो साड़ी और ब्लाउज डिजाइन दोनों का चुनाव थोड़ा हट कर करें। आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह की नेकलाइन वाले ब्लाउज आप किस तरह की साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- वी-नेक ब्लाउज के साथ इस तरह से करें ज्वेलरी को स्टाइल
ग्लास बीड्स एंड कटदान वर्क ब्लाउज
अगर आप कोई सिंपल साड़ी को पार्टी लुक देना चाहती हैं, तो आजकल आपको बाजार में एक से बढ़कर एक डिजाइनर ब्लाउज मिल जाएंगे। खासतौर पर आप आलिया भट्ट को इस तस्वीर में जिस तरह के ब्लाउज में देख रही हैं, उसे किसी लाइटवेट डिजाइनर साड़ी के साथ क्लब करके पहन सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- देखें डोरी वाले ब्लाउज के खूबसूरत डिजाइंस
बस्टर ब्लाउज
आप सिल्क, शिफॉन या फिर जॉर्जेट फैब्रिक वाली साड़ी के साथ बस्टर ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज आप डे या नाइट पार्टी में कैरी कर सकती है। इसमें आपको सिंपल और डिजाइनर दोनों तरह के ब्लाउज मिल जाएंगे। आप सिंपल और प्लेन साड़ी के साथ डिजाइनर और हैवी डिजाइनर साड़ी के साथ सिंपल ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।
स्पोर्ट ब्रा स्टाइलिश ब्लाउज
इस तस्वीर में एक्ट्रेस ने स्पोर्ट ब्रा स्टाइलिश ब्लाउज कैरी किया है। इसका फैशन नया नहीं है बल्कि पहले यह बेहद सिंपल होते थे और अब इसमें नए ट्रेंड देखने को मिल रहे हैं। अगर आप भी ऑफिस पार्टी में इस तरह के ब्लाउज कैरी करना चाहती हैं, तो आपको बता दें कि आप डिजाइनर साड़ी के साथ प्रिंटेड ब्लाउज पहन सकती हैं या फिर आप सिंपल साड़ी के साथ भी इस तरह के ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं।
बंदगला ब्लाउज
आजकल बंद गला ब्लाउज का फैशन भी काफी चलन में देखा जा रहा है। ऑफिस पार्टी के लिए यह इसलिए भी बेस्ट है क्योंकि यहां आपको न केवल स्मार्ट बल्कि एलिगेंट भी लगना होता है। इस तरह के ब्लाउज के साथ आप लाइटवेट सिल्क साड़ी पहन सकती हैं या फिर कॉटन साड़ी के साथ भी यह ब्लाउज डिजाइन अच्छा लगेगा।
खादी ब्लाउज
आजकल खादी ब्लाउज का क्रेज भी महिलाओं में बहुत देखा जा रहा है। आप इस तरह के ब्लाउज को नेट की साड़ी या फिर कॉटन खादी की साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। आपको इस तरह के ब्लाउज बाजार में रेडीमेड भी मिल जाएंगे।
तो अगल बार ऑफिस पार्टी में जाएं तो ब्लाउज की डिजाइन चुनते वक्त ऊपर दिए गए आइडिया पर भी गौर करें।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।