herzindagi

रफल साड़ी को स्टाइल करने के ये अंदाज सीखें और पाएं सेलिब्रिटी लुक

रफल साड़ी का फैशन नया नहीं है, मगर फैशन डिजाइनर्स ने साड़ी के इस पैटर्न के साथ काफी प्रयोग किए हैं। शायद यही वजह है कि आपको रफल साड़ी की बाजार में ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी।&nbsp; अहम बात यह है कि यह साड़ी दिखने में जितनी स्&zwj;टाइलिश नजर आती है, उतना ही जरूरी हो जाता है कि आपने इस साड़ी को सलीके से कैरी किया हुआ हो।&nbsp; इसलिए आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ एक्&zwj;ट्रेसेस के लुक्&zwj;स दिखाएंगे, जिन्&zwj;हें देखकर आपको अंदाजा लग जाएगा कि इन्&zwj;हें कैसे स्&zwj;टाइल करने पर आपको अच्&zwj;छा लुक मिल सकता है।&nbsp; इसे जरूर पढ़ें- <a href="https://www.herzindagi.com/hindi/fashion/koorai-pattu-pudavai-saree-significance-in-tamil-wedding-article-214402" target="_blank">साउथ इंडियन दुल्&zwj;हन शादी में क्&zwj;यों पहनती है यह खास साड़ी? जानें इससे जुड़े रोचक तथ्&zwj;य</a>

Anuradha Gupta

Editorial

Updated:- 13 Dec 2022, 18:12 IST

रफल साड़ी में कृति सेनन

Create Image :

इस तस्‍वरी में आपको कृति सेनन एक खूबसूरत व्‍हाइट नेट एम्‍ब्रॉयडरी वाली साड़ी में दिख रही हैं। इस तरह की रफल साड़ी आपको भी बाजार में मिल जाएगी। आप इसे किसी भी डे फंक्‍शन में कैरी कर सकती हैं। कृति ने साड़ी के साथ फुल स्‍लीव्‍ज ब्‍लाउज पहना हुआ है, मगर आप इसमें स्‍लीवलेस या फिर ब्रालेट ब्‍लाउज भी कैरी कर सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें- साड़ी में दिखना चाहती हैं अप-टू-डेट तो इन बातों का रखें ख्याल

रफल साड़ी में हिना खान

Create Image :

हिना खान ने तस्‍वरी में डबल रफल साड़ी कैरी की हुई। साड़ी के पल्‍लू के साथ-साथ उसके बॉर्डर पर भी रफल है। इतना ही नहीं हिना ने बेल स्‍लीव्‍ज वाला ब्‍लाउज कैरी किया हुआ है। इस तरह की साथ आप भी कैरी कर सकती हैं और इसके साथ बेल्‍ट और लेस फैब्रिक वाला ब्‍लाउज कैरी कर सकती हैं। 

लॉन्‍ग रफल साड़ी

Create Image :

बाजार में लॉन्‍ग रफल साड़ी भी खूब देखने को मिल रही है। इस तरह के साड़ी के साथ आप एक सुंदर सा कमरबंद कैरी कर सकती हैं और डिजाइनर ब्‍लाउज पहन कर अपने लुक को कंप्‍लीट कर सकती हैं। 

सिंपल रफल साड़ी

Create Image :

रफल साड़ी में दीपिका पादुकोण के इस लुक की काफी तारीफ हुई है। आप भी इस तरह की साड़ी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ आप कुंदन वर्क, पर्ल वर्क या फिर जरकन वर्क वाला ब्‍लाउज कैरी कर सकती हैं। 

डिजाइनर रफल साड़ी लुक

Create Image :

शिल्‍पा शेट्टी का यह लुक बेहद अमेजिंग है। इस तरह की साड़ी आपको भी ऑनलाइन या फिर मार्केट मिल जाएगी। इसे साथ एक ट्रेंडी बेल्‍ट कैरी करके आप अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं। कॉकटेल पार्टी में आप इस तरह के साड़ी लुक को अपना सकती हैं। 

मीरा राजपूत रफल साड़ी लुक

Create Image :

मीरा राजपूत ने इस तस्‍वीर में बेहद सिंपल रफल साड़ी पहनी हुई है। इस तरह की साड़ी के साथ आप केवल डिजाइनर ब्‍लाउज कैरी करके अच्‍छा लुक पा सकती हैं। 

प्री-ड्रेप रफल साड़ी

Create Image :

प्री-ड्रेप रफल साड़ी आपको बाजार में मिल जाएंगी। इस तरह की साड़ी को आप किसी भी डे फंक्‍शन में कैरी कर सकती हैं। इसके साथ आप लाइटवेट ज्‍वेलरी कैरी करके लुक को और भी ज्‍यादा बेहतर बना सकती हैं। 

रफल लहंगा साड़ी

Create Image :

लहंगा स्‍टाइल में रफल साड़ी भी बाजार में खूब नजर आ रही है। इसमें भी आपको प्री-ड्रेप साड़ी मिल जाएगी। इस तरह की साड़ी को आप लहंगे की तरह ड्रेप कर सकती हैं। 

 

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।