Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    रफल साड़ी को स्टाइल करने के ये अंदाज सीखें और पाएं सेलिब्रिटी लुक

    रफल साड़ी के नए डिजाइनर लुक की तलाश में हैं, तो आपको भी एक बार यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए। 
    author-profile
    Published - 13 Dec 2022, 18:00 ISTUpdated - 13 Dec 2022, 18:59 IST
    frill saree with belt tips

    रफल साड़ी का फैशन नया नहीं है, मगर फैशन डिजाइनर्स ने साड़ी के इस पैटर्न के साथ काफी प्रयोग किए हैं। शायद यही वजह है कि आपको रफल साड़ी की बाजार में ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी। 

    अहम बात यह है कि यह साड़ी दिखने में जितनी स्‍टाइलिश नजर आती है, उतना ही जरूरी हो जाता है कि आपने इस साड़ी को सलीके से कैरी किया हुआ हो। 

    इसलिए आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ एक्‍ट्रेसेस के लुक्‍स दिखाएंगे, जिन्‍हें देखकर आपको अंदाजा लग जाएगा कि इन्‍हें कैसे स्‍टाइल करने पर आपको अच्‍छा लुक मिल सकता है। 

    इसे जरूर पढ़ें- साउथ इंडियन दुल्‍हन शादी में क्‍यों पहनती है यह खास साड़ी? जानें इससे जुड़े रोचक तथ्‍य

    1रफल साड़ी में कृति सेनन

    ruffle saree for wedding

    इस तस्‍वरी में आपको कृति सेनन एक खूबसूरत व्‍हाइट नेट एम्‍ब्रॉयडरी वाली साड़ी में दिख रही हैं। इस तरह की रफल साड़ी आपको भी बाजार में मिल जाएगी। आप इसे किसी भी डे फंक्‍शन में कैरी कर सकती हैं। कृति ने साड़ी के साथ फुल स्‍लीव्‍ज ब्‍लाउज पहना हुआ है, मगर आप इसमें स्‍लीवलेस या फिर ब्रालेट ब्‍लाउज भी कैरी कर सकती हैं। 

    इसे जरूर पढ़ें- साड़ी में दिखना चाहती हैं अप-टू-डेट तो इन बातों का रखें ख्याल

    2रफल साड़ी में हिना खान

    sahira frill saree

    हिना खान ने तस्‍वरी में डबल रफल साड़ी कैरी की हुई। साड़ी के पल्‍लू के साथ-साथ उसके बॉर्डर पर भी रफल है। इतना ही नहीं हिना ने बेल स्‍लीव्‍ज वाला ब्‍लाउज कैरी किया हुआ है। इस तरह की साथ आप भी कैरी कर सकती हैं और इसके साथ बेल्‍ट और लेस फैब्रिक वाला ब्‍लाउज कैरी कर सकती हैं। 

    3लॉन्‍ग रफल साड़ी

    designer ruffle saree

    बाजार में लॉन्‍ग रफल साड़ी भी खूब देखने को मिल रही है। इस तरह के साड़ी के साथ आप एक सुंदर सा कमरबंद कैरी कर सकती हैं और डिजाइनर ब्‍लाउज पहन कर अपने लुक को कंप्‍लीट कर सकती हैं। 

    4सिंपल रफल साड़ी

    ready to wear ruffle saree

    रफल साड़ी में दीपिका पादुकोण के इस लुक की काफी तारीफ हुई है। आप भी इस तरह की साड़ी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ आप कुंदन वर्क, पर्ल वर्क या फिर जरकन वर्क वाला ब्‍लाउज कैरी कर सकती हैं। 

    5डिजाइनर रफल साड़ी लुक

    organza ruffle saree

    शिल्‍पा शेट्टी का यह लुक बेहद अमेजिंग है। इस तरह की साड़ी आपको भी ऑनलाइन या फिर मार्केट मिल जाएगी। इसे साथ एक ट्रेंडी बेल्‍ट कैरी करके आप अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं। कॉकटेल पार्टी में आप इस तरह के साड़ी लुक को अपना सकती हैं। 

    6मीरा राजपूत रफल साड़ी लुक

    ruffle saree online

    मीरा राजपूत ने इस तस्‍वीर में बेहद सिंपल रफल साड़ी पहनी हुई है। इस तरह की साड़ी के साथ आप केवल डिजाइनर ब्‍लाउज कैरी करके अच्‍छा लुक पा सकती हैं। 

    7प्री-ड्रेप रफल साड़ी

    ruffle saree party wear

    प्री-ड्रेप रफल साड़ी आपको बाजार में मिल जाएंगी। इस तरह की साड़ी को आप किसी भी डे फंक्‍शन में कैरी कर सकती हैं। इसके साथ आप लाइटवेट ज्‍वेलरी कैरी करके लुक को और भी ज्‍यादा बेहतर बना सकती हैं। 

    8रफल लहंगा साड़ी

     layer frill saree

    लहंगा स्‍टाइल में रफल साड़ी भी बाजार में खूब नजर आ रही है। इसमें भी आपको प्री-ड्रेप साड़ी मिल जाएगी। इस तरह की साड़ी को आप लहंगे की तरह ड्रेप कर सकती हैं। 

     

    उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।