• ENG | தமிழ்
 • Login
 • Search
 • Close
  चाहिए कुछ ख़ास?
  Search

Suit Styling Tips: ऐसे करें पटियाला सूट को स्टाइल, दिखेंगी लाजवाब

पटियाला सूट देखने में बेहद कलरफुल और यूनिक दिखाई देते हैं।
author-profile
Published -29 Sep 2022, 13:06 ISTUpdated -29 Sep 2022, 14:37 IST
Next
Article
patiala suit styling tips

पटियाला सूट ज्यादातर पंजाब में ही पहना जाता है। महिलाओं से लेकर कम उम्र की लड़कियों तक सभी इसे पहनना पसंद करती हैं और वे तरह-तरह से इसे स्टाइल कर पहनती हैं। वहीं कुछ महिलाएं ऐसी भी मौजूद हैं जो पंजाबी कल्चर से बिल्कुल अनजान हैं, लेकिन वे पटियाला सलवार सूट को ट्राई करना चाहती हैं।

अगर आप भी उन्हीं महिलाओं में से एक हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। जिसमें हम आपको बताने वाले हैं कि आप पटियाला सलवार सूट को पहनते समय किन बातों का ख्याल रखें ताकि आप दिखें बेहद स्टाइलिश। 

इस तरह का चुनें दुपट्टा (How To Drape Dupatta With Patiala Salwar Suit)

How To Drape Dupatta With Patiala Salwar Suit

 • अगर आप पटियाला सूट पहन रही हैं तो आप दुपट्टे के लिए फुलकारी दुपट्टे को चुनें।
 • फुलकारी दुपट्टा पंजाब की शान है और इसे आप अपने पटियाला सलवार सूट के साथ आसानी से कैरी कर सकती हैं।
 • पटियाला सलवार सूट के साथ फुलकारी दुपट्टा चुनते समय कलर कंट्रास्ट का ख्याल जरूर रखें।
 • अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो आप नेट के हैवी दुपट्टे को भी चुन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : Suit Designs : प्लेन सूट से बोर हो गई हैं तो ट्राई करें पटियाला सलवार-सूट के ये डिजाइंस

ऐसे हेयर स्टाइल लगेंगे बेस्ट (How To Choose Hairstyle With Patiala Salwar Suit)

How To Choose Hairstyle With Patiala Salwar Suit

 • पटियाला सलवार सूट के साथ आप पंजाबी स्टाइल ब्रैड ही करें ताकि आपका लुक कंप्लीट दिखाई दें।
 • ऐसा करने से आपका लुक टिपिकल पंजाबन जैसा दिखाई देने लगेगा।
 • साथ ही ब्रैड हेयर स्टाइल को कंप्लीट लुक देने के लिए आप इसमें परांदी का इस्तेमाल करें।
 • इसके लिए आप अपनी ऑउटफिट से मैचिंग कलर या कंट्रास्ट वाली कोई भी परांदी को खरीद सकती हैं। 

Recommended Video

इस तरह से करें ज्वेलरी को स्टाइल (How To Choose Jewellery With Patiala Salwar Suit)

How To Choose Jewellery With Patiala Salwar Suit

 • पंजाबी स्टाइल सूट के साथ आप ज्वेलरी के लिए हैवी इयररिंग्स को कैरी करें।
 • ऐसा करने से आपका लुक बेहद गॉर्जियस दिखाई देगा।
 • साथ ही हैवी लुक देने के लिए आप चाहे तो बड़े साइज वाले मांग टिके को भी पहन सकती हैं।
 • ध्यान रहे कि ज्वेलरी खरीदते समय आप अपने ऑउटफिट के कलर कंट्रास्ट का ख्याल जरूर रखें ताकि आपका लुक स्टाइलिश और यूनिक दिखाई देने लगे।

इसे भी पढ़ें : हॉल्टर नेक ब्लाउज को कैरी करते समय इन टिप्स पर दें ध्यान

ये फुटवियर लागते हैं परफेक्ट (How To Choose Footwear With Patiala Salwar Suit)

How To Choose Footwear With Patiala Salwar Suit

 • अगर आप पटियाला सूट पहन रही हैं तो फुटवियर पर भी खास ध्यान देना जरूरी होता है।
 • इस तरह के सलवार सूट के साथ आप फुटवियर के लिए पंजाबी जुती को चुनें।
 • इस तरह की जुती को गुरगाबी जुती कहा जाता है जो कि देखने में बेहद रंग-बिरंगी होती है और पहनने में बेहद आरामदायक भी होती है।
 • इस तरह की जुती आपको मार्केट में करीब 200 रुपये से लेकर 400 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये पटियाला सलवार सूट को स्टाइल करने के लिए टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। 

साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

Her Zindagi
Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।