herzindagi
how to style light weight white saree to look modern in hindi

मॉडर्न लुक पाने के लिए लाइट वेट व्हाइट साड़ी इस तरह से करें स्टाइल, आप दिखेंगी अप्सरा सी खूबसूरत

साड़ी को स्टाइल करने के लिए आपको लेटेस्ट फैशन ट्रेंड का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप अपनी बॉडी टाइप का खास ख्याल रखें।
Editorial
Updated:- 2023-11-09, 04:00 IST

साड़ी के कई डिजाइंस आज मार्केट में मौजूद हैं, लेकिन हर बॉडी टाइप के हिसाब से साड़ी को अलग तरह से स्टाइल किया जाता है। आजकल की बात करें तो हर कोई मॉडर्न दिखना चाहता है और इसके लिए आप हल्के वजन की साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इसके लिए व्हाइट कलर को काफी पसंद किया जाने लगा है।

वहीं हर कोई हैवी साड़ी को कैरी नहीं कर पाता है, उनके लिए भी यह लुक बेस्ट रहेगा। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं लाइट वेट व्हाइट साड़ी डिजाइंस और बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के खास टिप्स।

फ्लोरल साड़ी डिजाइन 

floral light weight saree

फ्लोरल डिजाइन एवरग्रीन चलन में रहता है। इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर सब्यासाची द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरीके की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2,000 रुपये से लेकर 2,500 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। 

HZ Tip: साड़ी को मॉडर्न लुक देने के लिए आप बॉर्डर में किनारी लेस लगवा सकते हैं।

 इसे भी पढ़ें: स्लिम लुक पाने के लिए सिल्क साड़ी के ये नए डिजाइंस लगाएंगे आपकी खूबसूरती में चार चांद, करवाचौथ के लिए करें ट्राई

सीक्वेन वर्क साड़ी डिजाइन 

sequin light weight saree

सीक्वेन साड़ी का चलन आजकल काफी चलन में है। वहीं इसमें केवल बारीक सिप्पियों से हल्का-फुल्का डिजाइन बनाया गया है। इस साड़ी को Abraham और Thakore द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरीके की मिलती-जुलती साड़ी आपको लगभग 2,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip: इस तरह के लुक को फैंसी लुक देने के लिए आप साटन फैब्रिक से बने ब्लाउज को पहनें।

  इसे भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे का साड़ी कलेक्शन है लाजवाब, आप भी करें रीक्रिएट

यह विडियो भी देखें

ब्लॉक डिजाइन साड़ी 

block saree designs

ब्लॉक डिजाइन देखने में काफी मॉडर्न लुक देने में मदद करता है। इस तरीके की साड़ी आपको लगभग 2500 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। इसे डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया है।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप सीक्वेन साड़ी के ब्लाउज को पहन लें।

 

 

अगर आपको मॉडर्न लुक पाने के लिए लाइट वेट व्हाइट साड़ी के ये डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के ये आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।