जब भी खुद को स्टाइल करने की बात होती है तो हम सभी अपने आउटफिट व एक्सेसरीज पर सबसे ज्यादा फोकस करते हैं। लेकिन इसके साथ-साथ हेयरस्टाइल भी बहुत अधिक मायने रखता है। अमूमन हम सभी तरह-तरह के हेयरस्टाइल बनाना पसंद करती हैं। लेकिन अगर आप अपने हेयरस्टाइल को एक नेक्स्ट लेवल पर लेकर जाना चाहती हैं तो ऐसे में ज्वैलरी को ही अपने लुक का हिस्सा बनाएं। इससे आपका पूरा लुक एकदम ग्लैमरस नजर आने लगेगा।
आज तक हम सभी अपने हेयरस्टाइल में हेयर पिन से लेकर क्लचर या रबर बैंड का इस्तेमाल करती आई हैं। लेकिन क्या आपने कभी हेयरस्टाइल में झुमके या मांग टीका जैसी ज्वैलरी को स्टाइल करने के बारे में सोचा है। शायद नहीं, पर यह हेयरस्टाइल को एक यूनिक व फेस्टिव लुक देने का एक अच्छा आइडिया है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही ज्वैलरी के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप अपने हेयरस्टाइल का हिस्सा बना सकती हैं-
बन पिन की तरह इस्तेमाल करें झुमका
अगर आपके कान का एक झुमका खो गया है या फिर आप अपने हेयरस्टाइल को एक न्यू लुक देना चाहती हैं तो उसे बतौर बन पिन भी इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आप किसी फंक्शन में जा रही हैं तो ऐसे में आप बन बना सकती हैं और उसके साथ झुमके का हुक अंदर की तरफ फंसा दो। इस तरह यह आपके लुक को खास बनाएगा।
इसे जरूर पढ़ें-Latest Earrings Design: जींस और क्रॉप टॉप के साथ कैसे इयररिंग्स पहनें, देखें लेटेस्ट डिजाइंस
हेयर चेन की तरह इस्तेमाल करें चेन इयररिंग्स
अगर आपके पास चेन इयररिंग्स हैं तो ऐसे में आप इसे अपने हेयर स्टाइल का हिस्सा बना सकती हैं। अगर आपने ओपन वेव्स लुक या फिर साइड ब्रेड हेयरस्टाइल बनाया है तो उसके साथ आप चेन इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। जब आप चेन वाले इयररिंग्स को साइड से पिन करती हैं तो इससे हेयर चेन जैसा लुक क्रिएट होता है।
हेयर क्लिप की तरह पहनें मांग टीका
अमूमन हम सभी मांगटीका को अपने बालों के बीच मांग निकालकर पहनती हैं। लेकिन हर बार इसे इसी तरह पहनना जरूरी नहीं है। आप इसे साइड पार्टिंग में क्लिप की तरह भी लगा सकती हैं। अगर आप एथनिक आउटफिट पहन रही हैं और उसके साथ मैसी बन बतौर हेयर स्टाइल बना रही हैं तो उसके ऊपर भी मांगटीका लगा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-इन ट्रेंडी इयररिंग्स से अपने सिंपल लुक को बनाएं अट्रैक्टिव, देखें डिजाइंस
हेयर बैंड की तरह इस्तेमाल करें चोकर
चोकर को अब हम इंडियन से लेकर इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के साथ स्टाइल करना पसंद करती हैं। लेकिन यह एक बेहतरीन हेयर एक्सेसरीज भी साबित हो सकती है। आप चोकर नेकपसी को बतौर हेयरबैंड इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आप स्लीक पोनीटेल या फिर ओपन कर्ल्स हेयर लुक रखें और उसके साथ चोकर को बतौर हेयर बैंड पहनें। अगर आपने इंडो-वेस्टर्न आउटफिट कैरी किया है तो उसके साथ यह लुक काफी अच्छा लगता है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों