तमिल, तेलुगू व हिन्दी फिल्म जगत में अपने अभिनय से एक अलग स्थान बनाने वाली तमन्न भाटिया आज एक जाना पहचाना नाम है। सुपरहिट मूवी में नजर आ चुकी तमन्ना जल्द की हिन्दी फिल्म बोले चूड़ियां और कई तेलुगू फिल्मों में नजर आएंगी। वैसे तमन्ना अगर अपनी एक्टिंग के अलावा किसी चीज के लिए सबसे ज्यादा जानी जाती हैं तो वह है उनका स्टाइल। तमन्ना अपनी तस्वीरें अक्सर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं और अपने लेटेस्ट लुक अपने फैन्स के साथ शेयर करती हैं।
वैसे तमन्ना सिर्फ वेस्टर्न वियर ही नहीं, इंडियन वियर को भी उतना ही बखूबी कैरी करती हैं और अगर आप तमन्ना भाटिया को पसंद करती हैं और उनके जैसा लुक कैरी करना चाहती हैं तो आपको तमन्ना के इंडियन लुक्स से इंस्पिरेशन लेना चाहिए। तमन्ना के ऐसे कई इंडियन वियर लुक्स हैं, जो पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट हैं। तो चलिए देखते हैं तमन्ना के कुछ इंडियर वियर लुक्स-
इसे जरूर पढ़ें- ऑफिस के लिए मां की साड़ी को कुछ इस तरह करें स्टाइल
मल्टीकलर लहंगा
इस लुक में तमन्ना ने मल्टीकलर लहंगा पहना है, जो उन्हें एकदम फ्रेश लुक दे रहा है। इस लुक में तमन्ना ने aisharaoofficial द्वारा डिजाइन किया हुआ पिंक लहंगा कैरी किया है, जिस पर स्काई ब्लू कलर की एंब्रायडरी है। इसके साथ उन्होंने येलो कलर की चुनरी भी टीमअप की है। वहीं एसेसरीज में तमन्ना ने aquamarine_jewellery का मांगटीका, minerali_store का ईयररिंग और रिंग्स तथा raabtabyrahul and minerali_store के बैंगल्स पहने हैं। मेकअप को तमन्ना ने एकदम नेचुरल रखा है और हेयर्स को हाफ अप एंड हाफ डाउन लुक दिया है। आप किसी भी पार्टी में तमन्ना भाटिया के इस लुक को कैरी कर सकती हैं।
Recommended Video
साड़ी लुक
अगर आप किसी नाइट पार्टी में जा रही हैं और साड़ी को एक स्टाइलिश अंदाज में कैरी करना चाहती हैं तो आपको तमन्ना का यह लुक जरूर पसंद आएगा। इस लुक में तमन्ना ने amitaggarwalofficial द्वारा डिजाइन की हुई साड़ी पहनी है। इसके साथ तमन्ना ने mahesh_notandass के स्टेटमेंट नेकपीस और रिंग्स कैरी की हैं। वहीं मेकअप में तमन्ना ने आंखों को हल्का स्मोकी लुक दिया है और हेयर्स को ओपन लाइट वेव्स लुक दिया है। तमन्ना के इस लुक को sukritigrover ने स्टाइल किया है।
पिंक साड़ी
अगर आप फैमिली फंक्शन में जा रही हैं तो तमन्ना की तरह इंडियन लुक में साड़ी पहन सकती हैं। इस लुक में तमन्ना ने raw mango ब्रांड की पिंक कलर साड़ी पहनी है, जिसके साथ तमन्ना ने हाफ स्लीव्स ब्लाउज टीमअप किया है। वही तमन्ना ने malabargoldanddiamonds ब्रांड की हैवी ज्वैलरी पहनी है। मेकअप को तमन्ना ने काफी सटल किया है और हेयर्स में बन लुक रखा है, जिसे उन्होंने गजरे के साथ सजाया है। तमन्ना के इस लुक को sukritigrover ने स्टाइल किया है।
इसे जरूर पढ़ें- पार्टी में पहनना है एथनिक वियर, अविका के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन
सूट लुक
तमन्ना का यह सूट लुक भी काफी इंटरस्टिंग है और पार्टी में यकीनन काफी अच्छा लगेगा। इस लुक में तमन्ना ने faabiianaofficial का पिंक सूट कैरी किया है। तमन्ना ने शार्ट कुर्ती को शरारा के साथ टीमअप करके पहना है। वहीं अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए तमन्ना ने minerali_store ब्रांड के स्टेटमेंट ईयररिंग पहने हैं।
मेकअप को तमन्ना ने सटल रखा है और हेयर्स में बन बनाया है, जिसके साथ उन्होंने फ्लावर भी लगाया है। तमन्ना के इस लुक को sanjanabatra ने स्टाइल किया है।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।