herzindagi
how to fix uneven skin tone fast

अनइवन स्किन टोन से ना हों परेशान, पार्टी से पहले ये क्विक फिक्स करेंगे कमाल

अगर आपको किसी पार्टी में जाना है और आपकी स्किन टोन अनइवन है तो ऐसे में आप कुछ छोटे-छोटे क्विक फिक्स की मदद ले सकती हैं। जानिए इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2025-10-09, 20:20 IST

पार्टी का नाम सुनते ही चेहरे पर एक मुस्कान छा जाती है। पार्टी में हम ढेर सारी मस्ती करना चाहती हैं और साथ ही साथ, एकदम स्टनिंग भी दिखना चाहती हैं। इसके लिए हम अपने आउटफिट से लेकर हेयरस्टाइल और मेकअप तक, सब कुछ प्लान कर लेती हैं। लेकिन समस्या तब पैदा होती है, जब स्किन थोड़ी डल व अनइवन नजर आ रही हो। इस तरह की स्किन पर अगर मेकअप किया जाए तो वह भी बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता। लेकिन अगर शाम में ही पार्टी हो तो
आप पार्लर भी नहीं जा सकती।

ऐसे में समझ ही नहीं आता है कि क्या किया जाए। हालांकि, आपको टेंशन लेने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, क्योंकि आप कुछ आसान उपाय अपनाकर महज 15-20 मिनट में अपने घर पर ही स्किन को तुरंत चमकदार, स्मूद और पार्टी रेडी बना सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको कुछ ऐसे ही आसान व क्विक ट्रिक्स के बारे में बता रही हैं, जो यकीनन आपके बेहद काम आने वाली हैं-

बर्फ का लें सहारा

अगर आप अनइवन स्किन टोन को फिक्स करने के साथ-साथ एक गजब का निखार भी चाहती हैं तो ऐसे में आइस थेरेपी को अपनाएं। इसके लिए आप एक बर्फ के टुकड़े को मुलायम कपड़े में लपेटकर चेहरे पर सर्कुलर मोशन में घुमाते हुए रगड़ें। आप इसे मेकअप लगाने से पहलें। इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे चेहरा अधिक फ्रेश और गुलाबी दिखता है। साथ ही साथ, रेडनेस और पैचेस भी कम हो जाते हैं, जिससे स्किन की रंगत एक समान दिखती है।

how to fix uneven skin tone fast

होममेड स्क्रब

अगर आपके पास पार्लर जाने का समय नहीं है तो होममेड स्क्रब भी आपकी स्किन की रंगत निखारने में मदद कर सकता है। इसके लिए आप एक चम्मच चावल का आटा में एक चम्मच दही मिक्स करें और फिर उसे 2-3 मिनट तक हल्के हाथों से चेहरे पर रगड़ें। आखिरी में, चेहरा फिर धो लें। दरअसल, चावल का आटा एक नेचुरल स्क्रबर है, जो डेड स्किन सेल्स को हटाकर रंगत को एकसमान बनाता है। वहीं, दही स्किन को सॉफ्ट बनाती है और इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड हल्की
 चमक लाता है।

यह भी पढ़ें: आपकी कुछ गलतियां कर सकती हैं आपके चेहरे को खराब, जानें एक्सपर्ट से इसके बारे में

एलोवेरा जेल से करें मसाज

आपको शायद पता ना हो, लेकिन एलोवेरा जेल से मसाज करके भी आप अपनी स्किन की रंगत को बेहतर बना सकती हैं। इसके लिए आप एलोवेरा का पत्ता तोड़कर उसका फ्रेश जेल निकाल लें। अब उसे चेहरे पर लगाकर 5 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें। इससे ना केवल आपकी स्किन शांत होगी, बल्कि अनइवन स्किन टोन भी बेहतर होगी। साथ ही साथ, यह आपकी स्किन में एक चमक लेकर आएगा, जिससे आपका मेकअप काफी फ्रेश लगेगा।

what causes uneven skin tone

शीट मास्क का लें सहारा

अगर आपके पास घर में शीट मास्क रखा है तो आप उसे भी अपनी स्किन पर लगा सकती हैं। इससे स्किन को नमी मिलेगी और रूखे पैच नरम हो जाएंगे। वहीं, ठंडक की वजह से स्किन की रेडनेस और थकान भी दूर होगी। अगर आपके पास शीट मास्क नहीं है तो ऐसे में आप कॉटन पैड को गुलाबजल और खीरे के रस में भिगोकर कुछ देर के लिए चेहरे पर रखें।

यह भी पढ़ें: रातभर में चेहरे की खोई चमक होगी वापस! बस अपना लें ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट के ये Skin Care Tips; खुद द‍िखेगा फर्क

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।