साड़ी एक पारंपरिक भारतीय परिधान है। इसको आप हर मौके पर पहन सकती हैं। वहीं साड़ी कई तरह के फैब्रिक, डिजाइन और बॉर्डर में आती हैं। हर कोई अपनी पसंद के अनुसार साड़ी पहनता है। वहीं साड़ी पहनने के साथ जब तक आपने साथ में अच्छा ब्लाउज और ज्वेलरी पेयर नहीं की हो तब तक लुक ग्रेसफुल नहीं लगता है। ऐसे में साड़ी पहनते वक्त हमें बहुत सी बातों का भी ध्यान रखना पड़ता है तब जाकर लुक फैशनेबल लगता है।
अमूमन लोग किसी भी साड़ी के साथ कैसे भी ज्वेलरी स्टाइल कर लेते हैं। ऐसे में लुक काफी अजीब दिखता है। वहीं हैवी साड़ी के संग लाइट ज्वेलरी और लाइट साड़ी के साथ हैवी आभूषण पहने जाते हैं। अक्सर लोग साड़ी का तो चुनाव कर लेते हैं, लेकिन उसके साथ ज्वेलरी सलेक्शन में कंफ्यूज रहते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में आपको चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी के संग कैसी ज्वेलरी पहननी चाहिए उसके स्टाइलिंग टिप्स देने जा रहे हैं। ताकि आपका लुक क्लासी और एलिगेंट दिखे। आइए देखें डिफरेंट ज्वेलरी लुक्स।
डबल लेयर पर्ल रानी हार
यदि आपके एक्ट्रेस की तरह बनारसी चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी पहनी हो तो उसके साथ आप भी डबल लेयर नेकलेस पहन सकती हैं। अभिनेत्री ने ग्रीन और रेड जरी वर्क साड़ी के संग पर्ल और कुंदन हार से खुद को रॉयल टच दिया है। वेडिंग सीजन में आप इस लुक को कॉपी करके खुद को राजसी लुक दे सकती हैं। साथ में मैचिंग झुमके लुक को ग्रेसफुल बना रहे हैं। ईशा गुप्ता ने साथ में गोल्डन कलर के कंगन भी पहने हैं।
स्लीक स्टोन चोकर
यदि आपको वेडिंग, फेस्टिवल या किसी फंक्शन में डिसेंट और मॉडर्न टच का कॉम्बिनेशन चाहिए तो आप एक्ट्रेस का जैसा स्लीक सा स्टोन चोकर स्टाइल कर सकती हैं। चौड़े बॉर्डर की साड़ी के साथ ऐसे नेकलेस बेहद खूबसूरत लगते हैं। यह ईजी टू कैरी भी रहते हैं। इनको आप लंबे समय तक किसी भी फंक्शन में आसानी से पहन सकती हैं। इसके साथ डेंगल स्टोन इयररिंग्स आपका लुक कंप्लीट कर देंगे।
कुंदन ब्रॉड चोकर
मृणाल ठाकुर ने लाइट कलर की कद दाना वर्क ब्रॉड बॉर्डर साड़ी के साथ कुंदन चोकर कैरी किया हुआ है। जिसमें उनका लुक काफी स्टाइलिश और आकर्षक नजर आ रहा है। वेडिंग सीजन में ऐसे नेकलेस अट्रैक्टिव लगते हैं। इनके साथ आप सर्कल शेप स्टड पहने। चाहे तो आप मैचिंग मांग टीका भी लगा सकती हैं। ऐसे नेकपीस साटन, नेट और सिल्क साड़ी के साथ भी परफेक्ट लुक देता है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:instagram/mrunal thakur/Ankita Sharma/Esha Gupta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों