herzindagi
indian traditional saree

चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी के साथ स्टाइल करें ऐसी ज्वेलरी, लुक दिखेगा पार्टी परफेक्ट

साड़ी के साथ जब तक ज्वेलरी परफेक्ट नहीं पहनी हो तब तक लुक देखने में अट्रैक्टिव नहीं लगता है। आज हम आपको चौड़े बॉर्डर की साड़ी के संग कैसी ज्वेलरी पहननी चाहिए उसके बारे में बताने जा रहे हैं।  
Editorial
Updated:- 2025-01-24, 23:37 IST

साड़ी एक पारंपरिक भारतीय परिधान है। इसको आप हर मौके पर पहन सकती हैं। वहीं साड़ी कई तरह के फैब्रिक, डिजाइन और बॉर्डर में आती हैं। हर कोई अपनी पसंद के अनुसार साड़ी पहनता है। वहीं साड़ी पहनने के साथ जब तक आपने साथ में अच्छा ब्लाउज और ज्वेलरी पेयर नहीं की हो तब तक लुक ग्रेसफुल नहीं लगता है। ऐसे में साड़ी पहनते वक्त हमें बहुत सी बातों का भी ध्यान रखना पड़ता है तब जाकर लुक फैशनेबल लगता है।

अमूमन लोग किसी भी साड़ी के साथ कैसे भी ज्वेलरी स्टाइल कर लेते हैं। ऐसे में लुक काफी अजीब दिखता है। वहीं हैवी साड़ी के संग लाइट ज्वेलरी और लाइट साड़ी के साथ हैवी आभूषण पहने जाते हैं। अक्सर लोग साड़ी का तो चुनाव कर लेते हैं, लेकिन उसके साथ ज्वेलरी सलेक्शन में कंफ्यूज रहते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में आपको चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी के संग कैसी ज्वेलरी पहननी चाहिए उसके स्टाइलिंग टिप्स देने जा रहे हैं। ताकि आपका लुक क्लासी और एलिगेंट दिखे। आइए देखें डिफरेंट ज्वेलरी लुक्स।

डबल लेयर पर्ल रानी हार

royal jwellery

यदि आपके एक्ट्रेस की तरह बनारसी चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी पहनी हो तो उसके साथ आप भी डबल लेयर नेकलेस पहन सकती हैं। अभिनेत्री ने ग्रीन और रेड जरी वर्क साड़ी के संग पर्ल और कुंदन हार से खुद को रॉयल टच दिया है। वेडिंग सीजन में आप इस लुक को कॉपी करके खुद को राजसी लुक दे सकती हैं। साथ में मैचिंग झुमके लुक को ग्रेसफुल बना रहे हैं। ईशा गुप्ता ने साथ में गोल्डन कलर के कंगन भी पहने हैं।

ये भी पढ़ें: वी नेकलाइन आउटफिट के साथ इन पांच तरह के नेकपीस को करें स्टाइल

स्लीक स्टोन चोकर

sleek necklace

यदि आपको वेडिंग, फेस्टिवल या किसी फंक्शन में डिसेंट और मॉडर्न टच का कॉम्बिनेशन चाहिए तो आप एक्ट्रेस का जैसा स्लीक सा स्टोन चोकर स्टाइल कर सकती हैं। चौड़े बॉर्डर की साड़ी के साथ ऐसे नेकलेस बेहद खूबसूरत लगते हैं। यह ईजी टू कैरी भी रहते हैं। इनको आप लंबे समय तक किसी भी फंक्शन में आसानी से पहन सकती हैं। इसके साथ डेंगल स्टोन इयररिंग्स आपका लुक कंप्लीट कर देंगे।

कुंदन ब्रॉड चोकर

choker necklace

मृणाल ठाकुर ने लाइट कलर की कद दाना वर्क ब्रॉड बॉर्डर साड़ी के साथ कुंदन चोकर कैरी किया हुआ है। जिसमें उनका लुक काफी स्टाइलिश और आकर्षक नजर आ रहा है। वेडिंग सीजन में ऐसे नेकलेस अट्रैक्टिव लगते हैं। इनके साथ आप सर्कल शेप स्टड पहने। चाहे तो आप मैचिंग मांग टीका भी लगा सकती हैं। ऐसे नेकपीस साटन, नेट और सिल्क साड़ी के साथ भी परफेक्ट लुक देता है।

यह विडियो भी देखें

ये भी पढ़ें: Royal Kundan Neckpieces: इस वेडिंग सीजन एथनिक संग पेयर करें ऐसे शाही कुंदन नेकपीस, आपको देंगे महारानी सा लुक

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:instagram/mrunal thakur/Ankita Sharma/Esha Gupta

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।