साड़ी पहनना हम सभी को पसंद होता है। इसी वजह से हम अक्सर अलग-अलग डिजाइन की साड़ी को खरीदते हैं। लेकिन इसे एक बार पहनने के बाद वापिस नहीं पहनते हैं। ऐसे में हम फिर दोबारा नई साड़ी को खरीदते है। इस तरह की परेशानी सबसे ज्यादा चौड़े बॉर्डर की साड़ी के साथ आती है। अगर आपके पास भी ज्यादा चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी रखी है, तो इसे इस्तेमाल करें और फेस्टिवल पर पहनने के लिए लहंगा डिजाइन करवाएं। इससे आपको बाजार से जाकर लहंगा लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
अगर आपको साड़ी नहीं पहननी है, तो ऐसे में आप लहंगा डिजाइन करा सकती हैं। इसके लिए आपको साड़े के चौड़े बॉर्डर को नीचे की तरफ लगवाना है। इसके बाद ऊपर के ब्लाउज को अलग डिजाइन के साथ क्रिएट करना है। साथ में बेल्ट लगाएं। इसके साथ लेने वाले दुपट्टे को नेट फैब्रिक में खरीदें। इससे यह लहंगा बनने के बाद अच्छा लगेगा। इससे आपको बाजार से जाकर लहंगा खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
अगर आपकी साड़ी का बॉर्डर ज्यादा चौड़ा है, तो ऐसे में आप साड़ी को लहंगे में डिजाइन करा सकती हैं। इसके लिए साड़ी उलटा करें और लहंगे के नीचे वाले सिरे को ऊपर की तरह रखें और ऊपर वाले हिस्से को नीचे की तरफ रखें। इसके बाद इसमें प्लीट्स डिजाइन डालें। इसके साथ चुनरी आप किसी भी सूट या लहंगे की स्टाइल कर सकती हैं। साथ में साड़ी का ब्लाउज वियर करें। इससे आपका लहंगा लुक अच्छा लगेगा।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: दिखना चाहती हैं मिनिमल लुक में स्टाइलिश? सिल्क लहंगे के ये डिजाइंस आएंगे आपके काम
अगर आपकी साड़ी इस्तेमाल में नहीं आ रही है, तो इसका आप लहंगा डिजाइन करवाएं। इसके लिए पहले आप साड़ी के बीच के डिजाइन को प्लीट्स में डालें। अब इसमें बॉर्डर को नीचे और ऊपर की तरफ लगाएं। इसके बाद ब्लाउज को भी इसी साड़ी के फैब्रिक से डिजाइन करवाएं। दुपट्टा आप अलग से खरीदकर लहंगे के साथ वियर करें। इस तरह के लहंगे में आपका लुक अच्छा लगेगा।
इसे भी पढ़ें: शादी के फंक्शन में दिखना है खास तो लहंगे के ये लेटेस्ट डिजाइंस आएंगे आपके काम
इस बार मार्केट से जाकर नहीं बल्कि आप साड़ी से लहंगा डिजाइन करवाएं। इसमें आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आप सुंदर नजर आएंगी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।