अक्सर हम जब भी कोई कपड़ें खरीदते हैं, तो उसके साथ की अलग ही ज्वेलरी खरीदनी पड़ती है, क्यूंकि हर ऑउटफिट का कलर और लुक चेंज होता है। ऐसे में हमारा काफी पैसा भी खर्च हो जाता है। साथ ही, एक बार पहन लेने के बाद वो ऐसे ही पड़ी रहती है। इंडियन और वेस्टर्न लुक दोनों का लुक बहुत ही अलग होता है। जिसके चलते हम एक्सेसरीज से लेकर मेकअप सब कुछ डिफरेंट ही रखते हैं, लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे डबल लेयर नेकपीस दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप अपने इंडियन से लेकर वेस्टर्न हर अटायर के संग स्टाइल कर सकती हैं। ये नेकपीस खूबसूरती दिखने के साथ आपको मॉडर्न लुक देंगे।
पर्ल विद जालीदार बीड्स नेकलेस
इस तस्वीर में दिखाया गया बिग पर्ल विद जालीदार डबल लेयर बीड्स नेकलेस बेहद अट्रैक्टिव लुक दे रहा है। इस तरह के नेकपीस किसी भी इंडियन और वेस्टर्न ऑउटफिट के संग पेयर किए जा सकते हैं। इनको आप अपनी पर्ल वर्क ड्रेस या गोल्डन कलर के टॉप या सूट के संग कैरी कर सकती हैं। इसके संग हाई नेक ब्लाउज और टॉप दोनों मैच करेंगे।
अमेरिकन डायमंड डबल लेयर नेकपीस
अमेरिकन डायमंड नेकपीस पहनने के बाद काफी रॉयल लुक देते हैं। इनको आप पार्टी में अपने वेलवेट डीप नेक गाउन या फॉर लहंगे साड़ी किसी के संग भी कैरी कर सकती हैं। इस तरह के नेकलेस थोड़े महंगे जरूर होते है, लेकिन पहनने के बाद ये आपके लुक में चार चांद लगा देते हैं। इनको आप डीप नेक ब्लाउज के संग पहनें।
पर्ल विद गोल्डन चेन नेकलेस
ये नेकपीस आपको आसानी से काफी किफायती दाम में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह मिल जाएंगे। इनको आप अपनी किसी भी शार्ट ड्रेस, जींस टॉप और सूट के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। सिंपल दिखने वाले ये नेकलेस काफी डीसेंट लुक देते हैं। इनको आप किसी ब्रॉड नेक वाले वेस्टर्न या इंडियन वियर के साथ ही अटैच्ड करें।
गोल्डन चेन विद पेंडेंट
इस तरह के गोल्डन चेक विद स्लीक पेंडेंट डबल लेयर नेकलेस हमेशा फैशन में रहते हैं। इनको भी आप अपनी किसी सिंपल सोबर साड़ी या फिर किसी वेस्टर्न ड्रेस के संग पेयर कर सकती हैं। इनको आप हाई नेक टॉप के साथ पहनेंगी तो इनका लुक काफी स्टनिंग दिखेगा। वहीं इंडियन लुक की बात हो तो हाई नेक ब्लाउज भी इसके लिए बेस्ट चॉइस है।
ये भी पढ़ें : Kundan Work Necklace Designs: साड़ी के साथ पहनें कुंदन वर्क नेकलेस, देखें डिजाइंस
यदि आपको भी इनमें से कोई नेकलेस पसंद आया हो तो आप उसको अपनी इंडियन और वेस्टर्न दोनों ड्रेस के साथ जरुर स्टाइल करके देखिएगा। हर कोई आपकी एक बार जरुर तारीफ करेगा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit: Instagram/ Carlton London/ Fashion Fusion/Priyaasi/SOHI
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों