मैं मान ही नहीं सकती कि हमारे वार्डरोब में साड़ियों का कलेक्शन न हो...क्योंकि फंक्शन कोई भी हो.....साड़ी हमें क्लासी लुक देने का काम करती है। खास बात यह है कि साड़ियों को किसी भी उम्र में आसानी से कैरी किया जा सकता है। इसलिए जब भी मार्केट में कोई नया डिजाइन आता है, तो खरीदने का अलग ही क्रेज होता है।
कई बार तो साड़ियों की इतनी भरमार हो जाती है कि हैंगर पर टंगे-टंगे ही ये पुरानी हो जाती हैं या कोई साड़ी इतनी ज्यादा पहनी जाती है कि वह फट जाती है या खराब हो जाती है। हालांकि, सिंपल साड़ियां आसानी से वियर की जा सकती हैं, लेकिन हैवी साड़ियों को शायद ही कोई होगा जो एक बार पहनने के बाद दोबारा पसंद करें।
ऐसे में सवाल यह है कि इतनी महंगी साड़ी का फेंकने की बजाय आखिर क्या किया जाए? हां, हमें पता है कि आप किसी को देने की सोच रही होंगी...लेकिन आप ऐसा न करें। ऐसा इसलिए क्योंकि आज हम आपके लिए कुछ ऐसे हैक्स लेकर आए हैं, जिसकी मदद से
बनाएं स्टाइलिश स्कर्ट
बाजार में कई तरह के स्कर्ट मिलती हैं, लेकिन आजकल हैवी स्कर्ट के साथ सिंपल टॉप वियर करने का ट्रेंड देखा जा रहा है। हैवी स्कर्ट अगर आप मार्केट में खरीदने के लिए जाएंगी, तो यह 500 से 1000 रुपए में ही मिलेंगी। ऐसे में क्यों न हैवी साड़ी से घर पर ही स्कर्ट बना लिया जाए।
जी हां, साड़ी से स्कर्ट बनाना बहुत ही आसान है, जिसे बिना टेलर की मदद से तैयार किया जा सकता है। स्कर्ट को आप किसी भी शर्ट, टॉप या फिर स्पैगिटी टॉप और डेनिम जैकेट के साथ क्लब करके पहन सकती हैं। आप स्कर्ट को और भी स्टाइलिश लुक देने के लिए डिजाइनर बेल्ट का प्रयोग भी कर सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-अपनी पुरानी हैवी साड़ियों से ऐसे बनाएं गाउन
क्या करें?
- साड़ी की अपने नीचे के हिस्से पर लपेटें और जब यह स्कर्ट बन जाए, तो निशान लगा लें।
- अब निशान वाली जगह से साड़ी कट कर लें। ध्यान रखें कि साड़ी का बॉर्डर नीचे की तरफ हो।
- साइड से काटने के बाद ऊपर का हिस्से अपने हिप्स के हिसाब से काट लें और नीचे का हिस्सा ऐसे ही रहने दें।
- अब सिलाई मशीन में साड़ी के मैचिंग का धागा डालें और पहले बेल्ट की सिलाई करें।
- फिर साइट से शेप के हिसाब से सिलाई कर लें। बस आपकी स्कर्ट तैयार है।
बनाएं लहंगा
साड़ी से लहंगा डिजाइनकिया जा सकता है। अगर आपके पास जॉर्जेट, सैटिन, शिफॉन या क्रेप साड़ी है, तो इसे मैक्सी गाउन में आसानी से बदला जा सकता है। इससे गाउन बनाने के लिए आपको ज्यादा ताम-झाम करने की जरूरत नहीं है। बस आपको डिजाइन सेलेक्ट करना है। आप लॉन्ग या शॉर्ट गाउन डिजाइन करवा सकती हैं।
इसे आप डिफरेंट हेयर स्टाइल बनाकर क्लासी तरीके से स्टाइल कर सकती हैं। इसके लिए बस आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होग।
क्या करें?
- मैक्सी गाउन बनाने के लिए पहले धोती पैंट पहनें और फिर अपनी साड़ी के कोनों से बाजू बना लें।
- फिर इन बाजुओं को क्रिस-क्रॉस में सेफ्टी पिन से सेट करें। एक तरफ से साड़ी को लेकर उसकी प्लीट्स बनाएं और उसे पीछे टक करें।
- अब आगे से लटक रहे पल्लू को पिन से सेट करें। जहां भी आपने पिन लगाए हैं, वहां एक-एक सिलाई लगा दें।
- इसे बड़े बकल वाली बेल्ट के साथ पहनकर पार्टी में फ्लॉन्ट करें।
बनाएं श्रग
View this post on Instagram
श्रग..हर ड्रेस के साथ आसानी से वियर की जा सकती है। इसलिए मार्केट में श्रग की भरमार होती है। मगर क्या आपको पता है कि पुरानी साड़ी की मदद से एक हैवी ड्रेस तैयार की जा सकती है। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और अगर आप चाहें तो एक बार श्रग की तरह साड़ी पहनने के बाद दोबारा नॉर्मल साड़ी की तरह पहन सकती हैं, कैसे? आइए जानते हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-पुरानी शिफॉन की साड़ी को इस तरह करें रीयूज और स्टाइल
क्या करें?
- हम आपको बिना कटिंग के काफ्तान वाली श्रग बनाने की ट्रिक साझा कर रहे हैं।
- इसके लिए बस आपको साड़ी को दोनों तरफ से बराबर-बराबर हिस्सों में बांट लेना है।
- फिर बीच के हिस्से को गले में वियर कर लें। पीछे से कवर करने के बाद अपने हाथों को कवर करके रबड़ बैंड लगा लें।
- बस हो गया आपका काम। इसे वियर करने के बाद आप दोबारा साड़ी करके भी कैरी कर सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- (@Insagram and youtube)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों