जब से कपड़ों के विषय में जानने की समझ बढ़ी है, तब से मैंने एक नाम बार-बार सुना है और वह है बनारसी सिल्क का। बनारसी सिल्क केवल देश में ही नहीं विदेश में भी बहुत लोकप्रिय है। इस सिल्क की खास बात यह है कि आप इसे छोटे से छोटे और बड़े से बड़े किसी भी ओकेजन में कैरी कर सकती हैं।
बनारसी सिल्क में आउटफिट्स की कमी भी नहीं है। आपको एथनिक से लेकर इंडो वेस्टर्न लुक वाले आउटफिट्स भी मिल जाएंगे। खासतौर पर आजकल बनारसी लहंगे का क्रेज हम महिलाओं में काफी देखा जा रहा है और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के भी बनारसी लहंगे में जो लुक आ रहे हैं उन्हें देख कर हम महिलाओं में यह क्रेज और भी अधिक बढ़ रहा है।
अगर आपको भी समर सीजन में किसी दोस्त की शादी में जाना है और आप सिंपल सोबर लहंगा लुक तलाश रही हैं, तो आज हम आपको बनारसी लहंगे के कुछ लेटेस्ट डिजाइंस दिखाएंगे, जिन्हें आप आसानी से रीक्रिएट करा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-Best Lehenga Designs: हाय रे मेरा घाघरा! स्टाइलिश चोली और घेरदार लहंगा, दिखें सबसे हटके
सारा अली खान रेड बनारसी लहंगा
- इस तस्वीर में सारा अली खान ने रेड बनारसी लहंगा कैरी किया है। यह लहंगा फैशन डिजाइनर पुनीत बलाना ने कैरी किया है और यह बेहद सिंपल और सोबर लहंगा लुक है।
- आपको बता दें कि लैक्मे फैशन वीक 2023 में डिजाइनर्स द्वारा प्रस्तुत किए अपने एथनिक कलेक्शन में इस बार हिंदू ट्रेडिशनल कलर्स का कमबैक देखने को मिला है। इन रंगों में लाल, ऑरेंज, ग्रीन, येलो और पिंक कलर्स के आउटफिट्स को फैशन के मंच पर अपना जलवा बिखरते देखा गया।
- अगर आपके पास मम्मी की कोई पुरानी बनारसी सिल्क की साड़ी पड़ी हुई है तो आप उससे अपने लिए लहंगा तैयार करवा सकती हैं। लहंगे के साथ आप हैवी एंब्रॉयडरी वाला दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं।

अदिति राव हैदरी बनारसी सिल्क लहंगा
- अदिति राव हैदरी ने इस तस्वीर में फैशन डिजाइनर पायल खंडेलवाल द्वारा डिजाइन किया हुआ बहुत ही एलिगेंट सा स्कर्ट नुमा लहंगा कैरी किया हुआ ।
- लॉन्ग स्कर्ट का ट्रेंड पहले से ही काफी फैशन में है और बनारसी लॉन्ग स्कर्ट, जिसे कलीदार बनाकर लहंगे का रूप दिया जाए और उसके साथ को-ऑर्ड स्टाइल कॉलर कुर्ती पहनी जाए तो यह लुक भी वेडिंग फंक्शन के लिए बहुत ही यूनिक है।
- आप रंग का चुनाव अपनी पसंद के अनुसार कर सकती हैं। आप इस तरह के लहंगे में ऑरेंज, पिंक, येलो या पीच कलर्स का भी चुनाव कर सकती हैं।

बनारसी ब्रोकेड लहंगा
- अमूमन लोग बनारसी सिल्क के बारे में जानते हैं, मगर बनारस का ब्रोकेड सिल्क फैब्रिक भी बहुत ज्यादा लोकप्रिय है।
- आप ब्रोकेड से भी अपने लिए एक खूबसूरत लहंगा तैयार करवा सकती हैं। इस तस्वीर में आप देख सकती हैं कि एक्ट्रेस ने पैरट ग्रीन कलर का खूबसूरत और स्टाइलिश ब्रोकेड सिल्क लहंगा पहना है, जिसे फैशन डिजाइनर शांति बनारसी ने डिजाइन किया है।
- आपके पास अगर ब्रोकेड सिल्क की साड़ी नहीं है तो आप बाजार से भी 6 मीटर ब्रोकेड का कपड़ा खरीद कर उससे कलीदार, फिश कट या अंब्रेला स्टाइल लहंगा बनवा सकती हैं।
- इस तरह के लहंगे के साथ आप डिजाइनर चोली भी सिलवा सकती हैं और चाहें तो सिंपल ब्लाउज और डिजाइनर दुपट्टे के साथ यह लहंगा कैरी कर सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों