स्टाइलिश दिखना हम सभी को बेहद पसंद होता है और इसके लिए हम आए दिन अपने लुक्स में तरह-तरह के बदलाव करना पसंद करते हैं। वहीं किसी भी फंक्शन के लिए साड़ी को पहनना काफी पसंद किया जाता है। आजकल सोबर और स्टाइलिश दिखने के लिए हम आए दिन लाइट कलर की साड़ी पहनना काफी पसंद करते हैं।
लाइट कलर की बात करें तो क्रीम कलर आजकल काफी चलन में नजर आ रहा है। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं क्रीम कलर की साड़ी के कुछ लेटेस्ट डिजाइंस, जिसे कैरी कर आप दिखेंगी बेहद लाजवाब। साथ ही बताएंगे उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप्स।
बॉर्डर वर्क साड़ी के साथ
बता दें कि यह साड़ी माला और किन्नरी द्वारा डिजाइन की गई है, लेकिन इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। (ब्लैक कलर साड़ी लुक्स)
HZ Tip : ऐसी साड़ी के साथ आप पर्ल ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही चाहे तो ब्लाउज के लिए आप ऑफ शोल्डर ब्लाउज बनवा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : लहंगे में आप भी पा सकती हैं सेलिब्रिटी जैसा लुक, माधुरी दीक्षित के इन लुक्स से लें टिप्स
प्लेन साड़ी के लिए
यह साड़ी डिजाइनर अर्पिता मेहता द्वारा डिजाइन की गई है, लेकिन इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको करीब 800 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगी।
HZ Tip : वहीं अगर आप प्लेन क्रीम कलर की साड़ी खरीद रही हैं तो बता दें कि आप इसके साथ हैवी वर्क के ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी को आप फेयरवेल के लिए ट्राई कर सकती हैं। (व्हाइट साड़ी को कैसे करें कैरी)
इसे भी पढ़ें : सुहाना खान के ये साड़ी लुक्स फेयरवेल पार्टी से लेकर शादी के फंक्शन तक के लिए हैं खास
फ्रिल साड़ी के साथ
फ्रिल साड़ी आजकल काफी चलन में है। बता दें कि यह साड़ी डिजाइनर अर्पिता मेहता द्वारा डिजाइन की गई है। इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।
HZ Tip : इस तरह की साड़ी के साथ आप ज्वेलरी के लिए हैवी कुंदन की ग्रीन कलर इयररिंग्स पहन सकती हैं और चाहे तो फुल स्लीव्स के ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं।
इसी के साथ हमारे दिखाए गए ये क्रीम कलर की साड़ी लुक्स और उसे स्टाइल करने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।