समर सीजन में महिलाएं शॉर्ट्स पहनना पसंद करती हैं। गर्मियों के मौसम में लड़कियों के वॉर्डरोब में शॉर्ट्स जरूर रहते हैं। यह न केवल खूबसूरत बल्कि कंफर्टेबल भी होते हैं। स्टाइलिश लुक के लिए इसे बॉडी टाइप के अनुसार पहनना चाहिए। आप सोच रही होगी भला ये कैसे हो सकता है सभी शॉर्ट्स एक जैसे दिखते हैं, ऐसे में इसे शरीर की शेप के अनुसार पहनना कोई बड़ी बात नही हैं। अगर आप गॉर्जियस और खूबसूरत दिखना चाहती है तो इसे बॉडी शेप के अनुसार ही पहनें। हाई वेस्ट, साइड जिप से लेकर प्रिंटेड शॉर्ट्स तक हम आपके बॉडी टाइप से मैच शॉर्ट्स लेकर आए हैं। आइए जानते हैं आपकी बॉडी शेप के लिए कौन सा शॉर्ट्स सही है।
इस बॉडी शेप में कमर काफी पतली और हिप ब्रॉड होते हैं। ऐसे में परफेक्ट शॉर्ट्स पहनना चाहिए क्योंकि इससे आपकी बॉडी का शेप ओड-इवन लग सकता है। इसलिए स्लिम फिट शॉर्ट्स आपके लिए बेहतर साबित होगा। इसमें आपके पैर लंबे नजर आएंगे। अगर आप डेनिम शॉर्ट्स ट्राई करने की सोच रही हैं तो आप जांघों को परफेक्ट कवरेज देने वाले डेनिम को कैरी कर सकती हैं।
टिप्सः पियर शेप बॉडी पर डार्क कलर के शॉर्ट्स अच्छे लगते हैं। इसके साथ आप व्हाइट कलर का टॉप भी कैरी कर सकती हैं।
इस बॉडी शेप की महिलाओं के कंधे, अपर वेस्ट एक समान होते हैं। अगर आपकी बॉडी की शेप रेक्टेंगल है तो आपको फ्लैपी शॉर्ट्स का चयन करना चाहिए। इससे आपकी अपर बॉडी और लोअर बॉडी एक बराबर नजर आएंगे। साथ ही आप गॉर्जियस नजर आएंगी। आप टाइट शॉर्ट्स न पहनें इससे आपकी बॉडी शेप अजीब दिखेगा।
टिप्सः फ्लैपी शॉर्ट्स के साथ आप स्किनी फिट टॉप कैरी करें।
एप्पल बॉडी शेप में कमर कंधों से अधिक चौड़ी होती है। इस बॉडी टाइप पर हर तरह की ड्रेस सूट नहीं करती है। इस बॉडी टाइप की महिलाओं को टाइट शॉर्ट्स नहीं पहनने चाहिएं। इससे आपका लुक खराब हो सकता है। अगर आपका एप्पल बॉडी शेप है तो आपको बरमूडा शॉर्ट्स ट्राई करना चाहिए। इसमें आपकी जांघें पतली नजर आएंगी। इसके अलावा आप छोटे शॉर्ट्स के साथ कंफर्टेबल हैं तो आप निश्चित रूप से इसे आज़मा सकती हैं। (बेस्ट समर ड्रेस)
यह विडियो भी देखें
टिप्सः इस शॉर्ट्स के साथ आप डीप नेकलाइन वाला टॉप कैरी कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ेंःअपनी बॉडी शेप के अनुसार चुनें ड्रेस स्टाइल
लंबी लड़कियों के पैर अक्सर पतले होते है। ऐसे में आप अपने इन लेग्स का फायदा उठा सकती हैं। क्योंकि इस बॉडी टाइप पर हर तरह के शॉर्ट्स अच्छे लगते हैं। मिड-लेंथ डेनिम शॉर्ट्स से लेकर हाई वेस्ट शॉर्ट्स अच्छे लगते हैं। ध्यान रखें स्किनी फिट शॉर्ट्स आपके लुक को खराब कर सकते हैं।
टिप्सः आप शॉर्ट्स को टी-शर्ट के साथ पहन सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ेंःजानें बॉडी टाइप के हिसाब से कौन से सलवार सूट हैं आपके लिए बेस्ट
कर्वी बॉडी वाली महिला को मिड-राइज शॉर्ट्स पहनना चाहिए इससे आपको कूल और स्टाइलिश लुक मिलेगा। आप हाई वेस्ट शॉर्ट्स भी पहन सकती हैं। इसे आप ब्लाउज टॉप के कैरी करेंगी तो आप ब्यूटीफुल लगेंगी। इसके अलावा आप कॉटन शॉर्ट्स भी ट्राई कर सकती हैं।
जिन महिलाओं की बस्ट अपर वेस्ट से बड़ी होती है, तो उनका बॉडी शेप अवरग्लास जैसा होता है। इस बॉडी टाइप महिलाओं के लिए वह शॉर्ट्स बेहतर होते है जो आपके बस्ट को डिफाइन करते है जिससे आपकी कर्व्स शेप इंहान्स होती है। आपको प्लीटेड शॉर्ट्स पहनना चाहिए। इससे आपका लुक स्टाइलिश नजर आएगा।
जरूरी नहीं है कि हर तरह की ड्रेस सूट करें। किसी शॉर्ट्स को पहनने से पहले ध्यान दें कि यह आपकी बॉडी टाइप पर सूट करती है या नहीं। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।