herzindagi
saggy breast

ढीले ब्रेस्ट के लिए सही ब्रा कैसे चुनें

Saggy Breast: ढीले ब्रेस्ट से पाना चाहती हैं छुटकारा तो आपको कुछ खास ब्रा को खरीदना होगा।   
Editorial
Updated:- 2023-10-27, 10:36 IST

अधिकतर महिलाएं अपने ढीले और लटकते हुए बेस्ट से परेशान रहती हैं। यही कारण है कि वह ड्रेस पहनने में भी कंफरटेबल नहीं रहती। ढीले ब्रेस्ट महिलाओं को कई बार काफी असहज महसूस होता हैं और इससे उनका आत्मविश्वास कम होता है। आज हम आपको लटकते हुए स्तनों को शेप में लाने के कुछ खास ब्रा के बारे में बताने वाले है। इन ब्रा को खास ढीले ब्रेस्ट वाली महिलाओं के लिए बनाया गया है। ऐसे में आप भी इस परेशानी से जूझ रही हैं तो आपको इस तरीके का ब्रा पहनना चाहिए।

टी-शर्ट ब्रा (T-Shirt Bras)

OD  T K Z X EC

आप खुद के लिए टी-शर्ट ब्रा भी खरीद सकती है। टी-शर्ट ब्रा काफी अच्छा होता है यह बेस्ट को लिफ्ट करता है। जिससे कि अगर आप ढीले कपड़े भी पहनती हैं तो आपका बेस्ट सेप में रहेगा। टी-शर्ट ब्रा के कप काफी स्मूथ होते हैं जिसके कारण आपके बेस्ट सेप में रहते हैं। 

अंडरवायर्ड ब्रा (Underwire Bra)

s azurineblue

अंडरवायर्ड ब्रा काफी अच्छा होता है। वायर्ड होने के कारण इस ब्रा से आपके बेस्ट को काफी स्पोट मिल जाता है। अगर आपको पैडिंग-फ्री आप्शन चाहिए तो वह भी मिल जाता है। कोशिश करें की एक बार जरूर अंडरवायर्ड ब्रा पहनकर देखें। इससे कई तरह का आराम मिलता है। 

पुश अप ब्रा (Push Up Bra)

hmgoepprod

पुश अप ब्रा केवल छोटे बेस्ट की महिलाओं के लिए नहीं होता बल्कि इस ब्रा को वह महिलाएं भी पहन सकती हैं जिनका ब्रेस्ट ढीले है। इससे बेस्ट को काफी सपोर्ट मिलता है। ऐसे में ढीले ब्रेस्ट वाली महिलाओं के लिए यह ब्रा काफी आरामदायक साबित हो सकता है। (ब्रा की वेरायटी के बारे में जानें)

इसे जरूर पढ़ें-  बड़े ब्रेस्ट के कारण होती है परेशानी? इस तरह की ब्रा आपके लिए हो सकती हैं बेस्ट

ब्रा चुनते समय किन बातों का रखें ध्यान (How to Choose the Right Bra)

यह विडियो भी देखें

  • ढीले ब्रेस्ट वाली महिलाएं ब्रा चुनते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि वह स्पोर्ट वाले ब्रा ही पहनने। 
  • तीन से अधिक हुक वाले ब्रा उनके लिए काफी कंफरटेबल रहेगा। 
  • ब्रेस्ट को पूरे तरीके से कवर करने वाला ब्रा आपके लिए बेस्ट आप्शन साबित हो सकता है। 

इसे जरूर पढ़ें-  हैवी ब्रेस्ट वाली महिलाओं की अलमारी में जरूर होनी चाहिए ये 5 Bra

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

 

 Image Credit - H&M, shyaway, M&S COLLECTION

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।