herzindagi
Choose right bridal lehenga for bride

Wedding Lehenga: शादी का लहंगा खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, दिखेंगी पतली और लंबी

अगर आप अपनी शादी का लहंगा लेने के लिए कंफ्यूज हो रही है तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें इससे आप स्लिम और लंबी दिखेंगी।
Editorial
Updated:- 2023-09-21, 10:10 IST

Lehenga design: शादी का दिन हर लड़की के लिए खास होता है। ऐसे में वो हर चीज परफेक्ट रखना चाहती है, ताकि शादी के दिन कोई भी दिक्कत ना हो। कुछ लड़कियां ऐसी होती हैं जो पहले से ही अपनी लिस्ट बनाकर तैयार रखती हैं उन लिस्ट में सबसे पहले होता है लहंगा। जिसे देखने के लिए वो हर एक मार्केट और शॉप सर्च करती है ताकि वह अच्छा और सबसे बेस्ट लहंगा अपनी शादी के लिए चुन सके। लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि वह लहंगा खरीदते वक्त कंफ्यूज रहती है। कैसा लहंगा खरीदें ताकि स्लिम के साथ-साथ लंबी भी दिखे। अगर आप भी लहंगा खरीदते वक्त कंफ्यूज हो रही हैं तो यहां बताए गए टिप्स को फॉलो कर सकती हैं और अपने लिए बेस्ट लहंगा खरीद सकती हैं। 

बॉडी शेप के हिसाब से खरीदें लहंगा

Body Shape for lehenga

जब भी हम कोई ड्रेस खरीदने हैं तो अपनी फिटिंग का खास ध्यान रखते हैं, लहंगा खरीदते वक्त भी आपको इसी बात का ध्यान रखना है। अगर आप स्लिम और लंबा दिखना चाहती हैं तो इसके लिए आप फिश कट लहंगा खरीद सकती हैं। आजकल ये डिजाइन काफी ट्रेंड में हैं, और शादी में बेहद खूबसूरत लगते हैं। ये आपकी पर्सनालिटी को काफी सूट करेगा। इसमें आपको कई सारे अलग-अलग डिजाइन ऑप्शन मिल जाएंगे।

लहंगे के कपड़े का रखें खास ध्यान

मार्केट में आपको कई सारे अलग-अलग फैब्रिक के लहंगे मिलेंगे जैसे नेट फैब्रिक, वेलवेट, बनारसी सिल्क फैब्रिक और क्रेप बेस फैब्रिक (प्रिंटेड लहंगा करें स्टाइल)। इनका सही चुनाव करें ताकि आपकी हाइट लंबी लगे और आप खूबसूरत लगे। इसके लिए आप अलग-अलग लहंगे को ट्राई करके चेक कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Bridal Wear : शादी के हर फंक्शन के लिए परफेक्ट हैं ये लहंगे, दिखेंगी अप्सरा

लहंगे के लिए चुनें सही कलर

Right colour for lehenga

अगर आपका कांप्लेक्शन फेयर है तो इसके लिए आप हल्के या गहरे रंग के लहंगे खरीद सकती हैं। लेकिन अगर डार्क कांप्लेक्शन है तो गहरा रंग ही लहंगा खरीदें वहीं डस्की स्किन टोन वाली लड़कियों के लिए भी ब्राइट कलर सबसे बेस्ट होता है। अगर आप लहंगे के कलर का सही चुनाव करती हैं तो इससे भी आपकी पर्सनेलिटी अलग ही नजर आती है।

यह विडियो भी देखें

बॉर्डर और डिजाइन का रखें ध्यान

Border and designs for lehenga

अगर आपकी हाइट छोटी है तो इस बात का ध्यान रखें की कभी भी चौड़े बॉर्डर का लहंगा न खरीदें। इसकी जगह आप बिना बॉर्डर (लहंगे के साथ चोली डिजाइन) वाले लहंगे को खरीद सकती हैं। ये आपकी हाइट को लंबा दिखाएगा। 

इसे भी पढ़ें: ब्राइडल लहंगे के ये डिजाइंस हैं ट्रेंडिंग

अगर आप इन बातों का रखेंगी ध्यान तो अपने लिए परफेक्ट लहंगा खरीद पाएंगी और शादी के दिन खूबसूरत लगेंगी।

 

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको स्टोरी से जुड़े कुछ सवाल हैं तो इसके लिए हमारे कमेंट सेक्शन पर अपनी राय साझा कर सकते हैं। आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- Instagram

FAQ
शादी का लहंगा कहां से खरीदें?
इसके लिए आप दिल्ली का चांदनी चौक मार्केट और गाजियाबाद की तुराब मार्केट को एक्सपलोर कर सकती हैं।
लहंगे के साथ किन एक्सेसरीज को करें स्टाइल?
लहंगे के साथ हैवी ज्वेलरी, बैंग्लस और फुटवियर को स्टाइल कर सकती हैं।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।