आजकल क्रॉप टॉप काफी ट्रेंड में हैं। गर्मियां भी आने वाली है, ऐसे में अब ज्यादातर लड़कियों के वॉर्डरोब में आपको क्रॉप टॉप ही नजर आएंगे। क्रॉप टॉप ने केवल देखने में खूबसूरत लगते हैं, बल्कि यह स्टाइल गेम को भी पूरी तरह से चेंज कर देते हैं। लेकिन क्या आप अपनी बॉडी शेप के अनुसार क्रॉप टॉप पहनती हैं? या जो क्रॉप टॉप देखने में अच्छा लगता है, उसे ही पहन लेती हैं?
अगर आपका जवाब है कि आप कोई भी क्रॉप टॉप पहन लेती हैं, तो आपको बता दें कि आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। इससे आपका पूरा लुक खराब हो सकता है। इसलिए आपको हमेशा अपनी बॉडी टाइप के अनुसार ही क्रॉप टॉप पहनना चाहिए। तो आज हम आपको बताएंगे कि आपको अपनी बॉडी शेप के अनुसार की किस तरह का क्रॉप टॉप पहनना चाहिए।
आवरग्लास बॉडी शेप
जिन महिलाओं की अपर वेस्ट बस्ट से छोटी होती है, उनका बॉडी शेप आवरग्लास जैसा होता है। आवरग्लास बॉडी शेप वाली महिलाओं के लिए वह क्रॉप टॉप बेस्ट होते हैं जो आपके वेस्ट को हल्कर करते हैं जिससे आपके कर्व्स की शेप इंहान्स होती है। अगर आप क्रॉप टॉप पहनना चाहती हैं तो आपको स्पेगेटी स्टाइल टॉप या फिर स्टैंड कॉलर शर्ट की तरह क्रॉप टॉप पहन सकती हैं। इस तरह के क्रॉप टॉप आपके नेक के एरिया को कवर करेंगे और आपकी वेस्ट को टाइट करके रखते हैं।
पियर बॉडी शेप
पियर बॉडी शेप वाली महिलाएं अपनी वेस्ट और शोल्डर को हाइलाइट कर सकती हैं। अगर आपके कंधे कमर से छोटे हैं तो आपको वह क्रॉप टॉप पहनना चाहिए जो उनकी ओर ध्यान आकर्षित कर सकें। ऐसे में आप ऑफ-शोल्डर टॉप, ट्यूब टॉप, या किसी भी क्रॉप टॉप को चौड़े नेकलाइन के साथ पहन सकती हैं। उन क्रॉप टॉप को बिल्कुल भी न पहनें जो आपकी वेस्ट पर फिट होते हैं। इससे आपका बॉडी शेप अजीब दिखेगा।
रैक्टेंगल बॉडी शेप
जिन महिलाओं के शोल्डर, अपर वेस्ट, लोअर वेस्ट एक समान होते हैं, उन महिलाओं का बॉडी शेप रैक्टेंगल होता है। अगर आपका भी बॉडी शेप रैक्टेंगल है तो आपको पेप्लम स्टाइल टॉप पहनने चाहिए। पेपल्म स्टाइल के क्रॉप टॉप आपके बॉडी लुक को और डिफाइन और स्क्रचर्ड बना देंगा।
इसे भी पढ़ें:इन 5 तरीकों से क्रॉप टॉप स्वेटर को करें स्टाइल
एप्पल बॉडी शेप
एप्पल बॉडी शेप वह बॉडी टाइप है जिसे वॉव फैक्ट के लिए पूरी तरह से स्टाइल किया जाना चाहिए। अगर आपका एप्पल बॉडी शेप है तो आपको बॉक्स-टाइप क्रॉप टॉप के साथ वाइड और क्लीन नेकलाइन्स पहननी चाहिए। क्रॉप टॉप में बेस्ट लुक के लिए आप इसे मिडी स्कर्ट के साथ भी पेयर कर सकती हैं। (बेस्ट कोल्ड शोल्डर ब्लाउज डिजाइन्स देखें)
इसे भी पढ़ें:इस तरह पहनेंगी क्रॉप टॉप तो नहीं दिखेगा पेट
इनवर्टेड ट्रायंगल शेप
अगर आपका ऊपरी भाग निचले हिस्से की तुलना में भारी और चौड़ा है तो इसका मतलब है कि आपका बॉडी शेप इनवर्टेड ट्रायएंगल है। आपको फ्लोई वेस्ट और क्लोज्ड नेकलाइन वाले क्रॉप टॉप पहनने चाहिए। इस तरह के टॉप आपके बॉडी के ट्रायएंगल को इनवर्टिंग करने में मदद करते हैं। इससे आपका बॉडी शेप बैलेंस भी लगता है। आप चाहें तो क्रॉप टॉप के साथ फ्लेयर्ड स्कर्ट, शॉर्ट्स, बेल बॉटम्स, पलाजो भी पहन सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Google.Com
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों