ब्राइडल आउटफिट खरीदने के लिए अपनाएं ये टिप्स, मिलेगा परफेक्ट लुक

अपनी शादी के लिए डिजाइनर आउटफिट की तलाश में हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है कि कैसे खरीदा जाए, तो चलिए हम आपकी थोड़ी मदद कर देते हैं। इस लेख में बताए गए टिप्स आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं।   

 
how to choose a bridal dress in hindi

घर में जब किसी की शादी होती है तो इसकी तैयारियां महीने भर पहले से होनी शुरू हो जाती है। कोई शादी में देने का सामान खरीदता है तो वहीं दुल्हन अपने लिए शादी से लेकर विदाई में पहनने वाले आउटफिट को वियर करती हैं। अगर इस साल आप भी दुल्हन बनने जा रही हैं, तो यकीनन आपको भी वेडिंग आउटफिट्स खरीदने की चिंता रहती है।

हालांकि, ऑनलाइन शॉपिंग प्‍लैटफॉर्म पर भी आपको ढेरों ट्रेंडी आउटफिट्स की वैरायटी मिल जाते हैं। मगर कई बार ऑप्शन्स इतने ज्यादा होते हैं कि समझ ही नहीं आता कि कौनसे कपड़े लेना बेस्ट रहेंगे। अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से परफेक्ट ब्राइडल आउटफिट्स खरीदा जा सकता है।

ब्राइडल साड़ी खरीदने के हैक्स

  • अपनी ब्राइडल साड़ी खरीदने के लिए समय निकालें। जल्दी शुरू करने से आपके पास ज्यादा ऑप्शन्स होंगे और आप सही साड़ी चुन सकेंगे।
  • पहले से ही एक बजट तय कर लें, ताकि आप अपने खर्च को निर्धारित कर सकें। महंगी साड़ियां खरीदने की बजाय, अपने बजट के अंदर ही डिजाइन पसंद करें।
  • अपनी स्किन के रंग और अपने पसंदीदा रंगों को ध्यान में रखते हुए साड़ी का रंग चुनें। लाल, गुलाबी, और सुनहरे रंग पारंपरिक और लोकप्रिय हैं, लेकिन आप अपने स्टाइल के अनुसार भी साड़ी चुन सकती हैं।

ब्राइडल ड्रेस खरीदने के हैक्स

  • अपनी बॉडी टाइप के अनुसार ड्रेस का चुनाव करें। हर बॉडी टाइप के लिए अलग-अलग स्टाइल्स होते हैं, जो उसे सबसे ज्यादा सूट करते हैं।
  • ड्रेस को खरीदने से पहले ट्रायल जरूर लें। ट्रायल से आपको पता चलेगा कि ड्रेस आपको कैसी लग रही है और क्या यह आपको खरीदनी चाहिए।
  • ड्रेस के साथ मैच करने वाले एसेसरीज जैसे ज्वेलरी या शूज को भी ड्रेस के हिसाब से सेलेक्ट करें। इससे आपका लुक काफी खूबसूरत लगेगा। ब्राइडल ड्रेस खरीदने से पहले थोड़ी रिसर्च कर लें।
  • रिसर्च करने से आपको काफी फायदा होगा और आप अच्छी ड्रेस खरीद पाएंगे।

ब्राइडल सूट खरीदने के हैक्स

  • सूट कितना भी अच्छा सिला हुआ हो, लेकिन अगर कपड़ा खराब होगा तो पूरा लुक बेकार लगेगा। अगर आपको कपड़े की सही जानकारी नहीं है, तो टेलर से बात कर लें।
  • नए ट्रेंड्स को देखते हुए क्लासिक डिजाइन्सको ना भूलें। क्लासिक डिजाइन हमेशा सुंदर और ट्रेंडी दिखते हैं।
  • सूट खरीदने के बाद अल्टरेशन के लिए वक्त रखें। सूट को आपकी बॉडी पर फिट करने के लिए कुछ अल्टरेशन की जरूरत हो सकती है।
  • सूट की लंबाई और स्लिमिंग पर भी ध्यान दें। जैकेट और पैंट की लंबाई आपकी बॉडी के हिसाब से होनी चाहिए। स्लिम फिट या रेगुलर फिट का सेलेक्शन आप अपनी मदद से कर सकते हैं।
  • सूट के सभी पार्ट्स जैसे जैकेट, पैंट, शर्ट और वेस्ट कोट की पर भी ध्यान दें। सभी पार्ट्स का मेल होना जरूरी है।

ब्राइडल लहंगा खरीदने के हैक्स

  • अगर आपकी बॉडी कमर के पास से ऊपर की तरफ चौड़ी है तो आपको ऐसा ब्राइडल लहंगा चुनना चाहिए, जिसमें आपको गाउन जैसा लुक मिले। ऐसे लहंगे से आपके निचले शरीर में एक फ्लेयर आएगा।
  • ऐसा लहंगा चुनें जो मोनोटोन न हो। सिंगल रंग वाला लहंगा आपको और लंबा दिखाएगा। ड्यूल-टोन लहंगे या कॉन्ट्रास्ट कलर के चौड़े बॉर्डर वाले ब्राइडल लहंगे से रंग की एकरसता को तोड़ें।
  • आपका लहंगा सुंदर तभी लगेगा जब उसका फैब्रिक अच्छा होगा। ब्राइडल लहंगे का सिर्फ एक्सटीरियर फैब्रिक ही नहीं, लहंगा किस फैब्रिक का बना है यह भी बहुत मायने रखता है।
  • लहंगे को हैवी लुक देने के लिए कैन लगाई जाती है। इसके लिए आप ऐसी कैन लगवाएं जिसे आप अपनी मर्जी से हटा भी सकती हैं और किसी छोटे-मोटे फंक्शन पर पहन सकती हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP